परिचय
पैराथाइरॉइडेक्टमी क्या है?
पैराथाइरॉइडेक्टमी पैराथाइरॉइड ग्रंथि से संबंधित एक सर्जरी है। पैराथाइरॉइड ग्रंथियों या पैराथायरॉइड ट्यूमर को हटाने के लिए पैराथाइरॉइडेक्टॉमी सर्जरी की जाती है। जो मनुष्य के गले में चार पैराथाइरॉइड ग्लैंड होती है। पैराथाइरॉइड ग्लैंड खून में कैल्शियम की मात्रा को नियंत्रित करने का काम करते हैं। एक या एक से ज्यादा पैराथायरॉइड ग्रंथियां ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं तो खून में कैल्शियम की मात्रा अत्यधिक बढ़ जाती है। जिसके कारण हड्डियों में दर्द शुरू होने लगता है। इस सर्जरी में बढ़ी हुई पैराथाइरॉइड ग्रंथी को काट कर निकाल दिया जाता है।
और पढ़ें : थायरॉइड पेशेंट्स करें ये एक्सरसाइज, जल्द हो जाएंगे फिट
पैराथाइरॉइडेक्टमी की जरूरत कब होती है?
आपके गले में थायरॉयड ग्रंथि के ठीक पीछे पैराथायरॉइड ग्रंथियां होती हैं। पैराथाइरॉइडेक्टमी की जरूरत तब होती है, जब हड्डियों में दर्द का कारण कैल्शियम की अधिक मात्रा बनती है। ये ग्रंथियां आपके शरीर को रक्त में कैल्शियम के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करती हैं। वहीं, हाइपरपैराथाइरॉइडिज्म के मरीज की भी सर्जरी होती है। पैराथाइरॉइडेक्टमी के बाद हड्डियों संबंधी समस्या ठीक होने लगती हैं।
और पढ़ें : Thyroid biopsy: थायरॉइड बायोप्सी क्या है?
जोखिम
पैराथाइरॉइडेक्टमी करवाने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
कुछ मामलों में पैराथाइरॉइडेक्टमी सर्जरी असफल भी हो सकती है। क्योंकि जब हाइपरपैराथाइरॉइडिज्म ज्यादा हो जाता है तो पैराथाइरॉइडेक्टमी में समस्याएं आती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क करें।
पैराथाइरॉइडेक्टमी सर्जरी के क्या साइड इफेक्ट्स और समस्याएं हो सकती हैं?
पैराथाइरॉइडेक्टमी के बाद कोई गारंटी नहीं है, कि आप पूरी तरह से ठीक हो जाएं या फिर समस्या के सारे लक्षण खत्म हो जाएं। लेकिन, ऐसा होता नहीं है तो आपको फिर से सर्जरी करानी पड़ सकती है। इस विशेष सर्जरी के जोखिमों में थायरॉयड ग्रंथि और गर्दन में एक तंत्रिका शामिल है जो वोकल कॉर्ड को नियंत्रित करती है। दुर्लभ मामलों में, आपको सांस लेने में समस्या हो सकती है। ये आमतौर पर सर्जरी के बाद कई हफ्तों या महीनों तक हो सकती है। इसलिए सर्जरी कराने से पहले आप डॉक्टर से मिल कर सभी जोखिम और समस्याओं के बारे में जान लें। इसके अलावा आपको निम्न समस्या हो सकती हैं :
- एनेस्थेटिक रिएक्शन
- ज्यादा ब्लीडिंग
- खून का जमना
- सर्जरी वाले स्थान पर पपड़ी या स्कार पड़ जाना
- आवाज में बदलाव आ जाना
- सांस लेने में समस्या होना
- कैल्शियम लेवल में कमी आना
- ऑपरेशन का असफल हो जाना
और पढ़ें : थायरॉइड के बारे में वो बातें जो आपको जानना जरूरी हैं
[mc4wp_form id=’183492″]
प्रक्रिया
पैराथाइरॉइडेक्टमी के लिए मुझे खुद को कैसे तैयार करना चाहिए?
पैराथाइरॉइडेक्टमी सर्जरी कराने से पहले आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए। डॉक्टर से मिल कर आपको अपनी दवाओं (जो आप पहले से ले रहे हो), सप्लीमेंट, विटामिन, एलर्जी और हेल्थ कंडीशन के बारे में बात करनी चाहिए। वहीं, अपने एनेस्थेटिस्ट से भी मिल कर सर्जरी के दौरान बेहोश या सुन्न करने की प्रक्रिया के बारे बात कर लें। इसके अलावा आप अपने ये भी पूछ लें कि सर्जरी से कितने घंटे पहले से खाना पीना बंद करना है। परिवार के लोगों को भी आप डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में बता दें। ज्यादातर मामलों में सर्जरी कराने से छह घंटे पहले से कुछ भी नहीं खाना होता है।
और पढ़ें : थायरॉइड के बारे में वो बातें जो आपको जानना जरूरी हैं
पैराथाइरॉइडेक्टमी में होने वाली प्रक्रिया क्या है?
पैराथाइरॉइडेक्टमी की प्रक्रिया से पहले आपका परीक्षण किया जाता है। यह परीक्षण आपके सर्जन को सर्जरी के दौरान आपकी पैराथायरॉयड ग्रंथियों को खोजने में मदद करेगा। इसके परीक्षण करने के लिए आपको सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड के विकल्प हो सकते हैं।
आपकी सर्जरी से पहले एक एनेस्थीसियोलॉजिस्ट आपके साथ आपके मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पूछताछ करेगा और तय करेगा कि आपके लिए किस प्रकार के एनेस्थीसिया का उपयोग करना है। दरअसल, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट एक डॉक्टर होता है, जो आपको सर्जरी से पहले एनेस्थीसिया देता है, जिससे सर्जरी के दौरान आपको दर्द का एहसास न हो।
पैराथाइरॉइडेक्टमी करने में लगभग एक घंटे लगते हैं। जैसा कि, आपको बताया गया है कि, पैराथाइरॉइडेक्टमी सर्जरी करने से पहले आपको एनेस्थेटिस्ट जनरल एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया जाता है। इसके बाद सर्जन सर्जरी के लिए गले पर एक चीरा लगाते हैं। जिसके बाद पैराथाइरॉइड ग्रंथि के बढ़े हुए हिस्से को काट कर निकाल देते हैं। इसके बाद चीरा लगे हुए स्थान पर टांका लगाया जाता है।
और पढ़ें : Lymph Node Biopsy: लिम्फ नोड बायोप्सी क्या है?
पैराथाइरॉइडेक्टमी सर्जरी के बाद क्या होता है?
- अक्सर, लोग उसी दिन घर जा सकते हैं जब उनकी सर्जरी होती है। तो कुछ लोग पैराथाइरॉइडेक्टमी सर्जरी के एक या दो दिन बाद ही आप घर जाते हैं।
- आप अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों को सर्जरी के कुछ दिनों बाद शुरू कर सकते हैं।
- सर्जरी के बाद डॉक्टर आपके गले पर पट्टियां बांध देते हैं, जिसे आपको टांका कटने तक बदलवाते रहना पड़ेगा।
- पैराथाइरॉइड ग्रंथि का बचा हुआ हिस्सा भविष्य में ओवरएक्टिव हो सकता है।
- सर्जरी के बाद 24 से 48 घंटों में अगर आपके मुंह के आसपास कोई सुन्नता या झुनझुनी हो रही है, तो अपने सर्जन को बुलाकर उन्हें बताएं। यह कम कैल्शियम के कारण होता है। आपको कैल्शियम की खुराक कैसे लेनी है, इसके बारे में अपने डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- इस प्रक्रिया के बाद, आपको अपने कैल्शियम के स्तर की जांच के लिए नियमित रक्त परीक्षण करना चाहिए।
और पढ़ें – Lung Biopsy: लंग बायोप्सी क्या है?
रिकवरी
पैराथाइरॉइडेक्टमी के बाद मुझे खुद का ख्याल कैसे रखना चाहिए?
- सर्जरी के बाद आप चार से छह हफ्ते में ठीक हो जाएंगे और सामान्य दिनचर्या को अपना सकेंगे।
- जल्दी रिकवरी के लिए आप एक्सरसाइज कर सकते हैं। लेकिन, कोई भी एक्सरसाइज करने से पहले अपने डॉक्टर से पूछ लें।
- जल्दी रिकवरी के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार खाएं। ऐसा आहार लें जिसकी मात्रा कम और पौष्टिकता ज्यादा हो। इससे आपके पाचन तंत्र पर भार कम पड़ेगा और आपके हार्मोन संतुलित रहेंगे।
- अच्छी रिकवरी के लिए आपको नियमित व्यायाम करना बेहद आवश्यक है, इसलिए नियमित व्यायाम करें और अपने वजन को कंट्रोल करें। इससे आपकी फिटनेस मेंटेन रहेगी और बॉडी फैट नहीं बढ़ेगा, जो थायरॉइड का कारण बनता है।
- इस सर्जरी के बाद कुछ समय तक आप तनाव लेने से बचें। तनाव से थायरॉइड और बिगड़ सकता है।
- इसके बाद शरीर को रेस्ट देने के लिए पूरी नींद मिलना जरूरी होता है, इसलिए पूरी नींद लें। एक ही समय पर सोएं और जागें। इससे आपका हार्मोनल बैलेंस बना रहेगा।
- आराम करने के लिए अपने बेडरूम को ठंडा रखें। 23 से 26 डिग्री सेल्सियस का तापमान सोने के लिए सबसे उपयुक्त है। आप अच्छी नींद लेंगे तो आपको इसके लक्षणों से जल्द रिकवर कर सकेंगे।
आप पैराथाइरॉइडेक्टमी के बाद निम्न चीजों का सेवन करें :
फाइबर युक्त भोजन का सेवन करें:
वजन को मेंटेन रखने के लिए जितना हो सकें फाइबर से समृद्ध भोजन का सेवन करें। कम वसा वाले आहार को डायट में शामिल करें। क्योंकि वजन बढ़ने से आपके थाइरॉयड की समस्या भी बढ़ सकती है।
कॉपर और आयरन युक्त आहार को करें डायट में शामिल:
कॉपर और आयरन युक्त चीजों को डायट में शामिल करें। कॉपर के लिए आप काजू, बादाम और सूरजमुखी के बीजों का सेवन करें। आयरन के लिए पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें।
विटामिन और मिनरल्स:
विटामिन और मिलरल्स से भरपूर चीजों का सेवन करें। इससे अनियमित पीरिड्स में फायदा होता है। इसके लिए आप टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, पनीर, लहसुन, मशरूम आदि को डायट का हिस्सा बनाएं।
इसके अलावा आप पैराथाइरॉइडेक्टमी के बाद निम्न चीजों से परहेज करने की कोशिश करें :
कैफीन युक्त चीजों का सेवन न करें:
कैफीन हमारे शरीर में सीधे थायरॉइड को तो नहीं बढ़ाता, लेकिन यह थायरॉइड के कारण होने वाली समस्याओं को बढ़ाता है। इससे अनिद्रा और बेचैनी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वनस्पति घी:
जो लोग थायरॉइड के कारण बढ़ते वजन से परेशान हैं उन्हें वनस्पति घी को नहीं लेना चाहिए। क्योंकि यह गुड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करता है। इससे थायरॉइड के कारण हो रही समस्याएं और अधिक हो जाती हैं। इसलिए यदी आप बाहर फ्राइड खाना खाते हैं तो ध्यान रखें ज्यादातर जगहों पर इसी घी का इस्तेमाल किया जाता है।
एल्कोहॉल से करे परहेज:
थायरॉइड से ग्रसित लोगों को नींद न आने और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा रहता है। एल्कोहॉल का सेवन करने से इन दोनों परेशानियों के होने की संभावना पहले से ज्यादा हो जाती है।
इन चीजों से भी करें परहेज:
- सोया और उससे बनी चीजों का सेवन न करें
- ब्रोकली, गोभी, पत्ता गोभी से दूरी बनाकर रखें।
ऊपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी घरेलू उपचार का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
[embed-health-tool-bmi]