इस्तेमाल
एसिट्रोम (Acitrom) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
एसिट्रोम टेबलेट एक थक्कारोधी(anticoagulant) या ब्लड थिनर है, जिसका प्रयोग असामान्य रक्त के थक्कों की रोकथाम और उपचार के लिए किया जाता है। इसका एक्टिव इंग्रिडिएंट Acenocoumarol/Nicoumalone हैं। यह दवा पहले से बने हुए रक्त के थक्के को दूर नहीं करती है, लेकिन इसे बड़ा नहीं होने देती और अधिक गंभीर समस्या नहीं बनने देती। यह दवाई पैर, फेफड़े, दिमाग और हार्ट के क्लॉट्स को दूर करने में प्रभावी है।
इन चीजों में भी इस दवाई का प्रयोग किया जाता है:
- डीप वेन थ्रोम्बोसिस
- पल्मोनरी एम्बोलिस्म
- स्ट्रोक से बचाव
और पढ़ें : Nicip: निसिप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एसिट्रोम (Acitrom) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- इस दवाई को लेने से पहले अपने डॉक्टर को उन सब दवाइयों के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं। कई दवाइयां इस दवाई के साथ लेने से एलर्जी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती हैं। कुछ स्वास्थ्य स्थितियों में इस दवाई को लेने से कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
- इस दवाई का अधिकतम फायदा लेने के लिए इस दवाई को रोजाना एक ही समय पर लें। इसके साथ ही नियमित रूप से ब्लड टेस्ट (PT/INR) कराना भी आवश्यक है, ताकि पता चल सके कि यह दवाई सही से काम कर रही है या नहीं।
- यह दवाई ब्लीडिंग के जोखिम को बढ़ा सकती है इसलिए शेविंग, नाखून काटते हुए, किसी तेज धार वाली चीज या खेलते हुए ध्यान रखें।
- अगर आप अपनी उल्टी, मल या पेशाब में खून देखें तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
- यह दवाई को बताई गयी डोज और समय पर ही लें इसे पूरा निगल लें और न तो इसे चबाएं, तोड़ें या क्रश करें।
- इस दवाई को खाने के साथ या खाने के बाद भी लिया जा सकता है।
- अगर आप गर्भवती हैं, गर्भधारण करने के बारे में सोच रही हैं या स्तनपान कराती हैं तो पहले ही डॉक्टर को बता दें।
और पढ़ें : Mobizox Tablet : मोबिजॉक्स टैबलेट क्या है? जानिए उपयोग, साइड इफेक्ट, सावधानी और खुराक के बारे में।
एसिट्रोम को कैसे स्टोर करूं?
एसिट्रोम को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर करके न रखें। स्टोर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछे। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछें।
और पढ़ें : Ascoril Syrup : एस्कोरिल सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां और चेतावनी
एसिट्रोम (Acitrom) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
- अगर आप कोई और दवाई ले रहे हैं या आपका किसी और बीमारी का उपचार चल रहा है, तो डॉक्टर को पहले ही बता दें।
- जिन लोगों को इस दवाई में मौजूद तत्वों से एलर्जी है, तो उन्हें इस दवाई को लेने की सलाह नहीं दी जाती।
- जिन लोगों को वार्फरिन (Warfarin) या अन्य एंटीकोएगुलांट्स से एलर्जी है, उन्हें भी यह दवाई लेने की सलाह नहीं दी जाती।
- जो लोग पेट से खाने के अवशोषण से संबंधित विकारों से पीड़ित हैं, उन्हें भी इस दवाई को लेने की सलाह नहीं दी जाती।
- जो लोग ट्यूमर या थायरॉइड ग्लैंड से पीड़ित है, वो भी इस दवाई को न लें, क्योंकि इससे ड्रग और रोग इंटरैक्शन हो सकती है।
- जो रोगी लिवर और किडनी से संबंधित रोग से पीड़ित हैं, उन्हें भी यह दवाई न दी जाए।
- इस दवाई के साथ कभी भी एल्कोहॉल का सेवन न करें। ऐसा करने से चक्कर आना और अनिद्रा की समस्या हो सकती है।
- जो बुजुर्ग इस दवाई को ले रहे हैं, उन्हें सावधानी से इसे लेना और समय-समय पर अपनी जांच करानी चाहिए, क्योंकि इसे लेने से रोगी की किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
और पढ़ें : Combiflam Tablet: कॉम्बिफ्लेम टेबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एसिट्रोम लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी के दौरान एसिट्रोम लेने की सलाह नहीं दी जाती है। इस स्थिति में इस दवाई का सेवन करना गर्भ में पल रहे शिशु के लिए हानिकारक हो सकता है। स्तनपान के दौरान इस दवाई को लेना सुरखित हो सकता है। लेकिन इस दवा को लेने से पहले संभावित लाभ और जोखिमों को जानने के लिए हमेशा अपने चिकित्सक से अवश्य परामर्श करें।
और पढ़ें : Imipenem: इमीपेनेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
साइड इफेक्ट्स
एसिट्रोम (Acitrom) के साइड इफेक्ट्स
एसिट्रोम के निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि, इस लिस्ट में जो साइड इफेक्ट्स दिए गए हैं वो हर व्यक्ति में देखने को नहीं मिलते। लेकिन, अगर आप को इन में से कोई साइड इफेक्ट महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। यह साइड इफेक्ट इस प्रकार हैं:
- हाइपरसेंसिटिविटी
- ब्लीडिंग
- अपच
- मतली और उल्टी
- लिवर इंजरी
- गंजापन (Alopecia)
- चक्कर आना
- सिरदर्द
- पेशाब में ब्लड
- नजर का धुंधला होना
एसिट्रोम के कुछ ऐसे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जो ऊपर नहीं दिए गए हैं। लेकिन, अगर आपको इनके अलावा भी कोई साइड इफेक्ट महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
और पढ़ें : Lobate Gm Neo: लोबाटे जीएम नियो क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं एसिट्रोम के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप इस दवाई को अन्य दवाइयों या उत्पादों के साथ लेते हैं, तो एसिट्रोम का प्रभाव बदल सकता है। इससे साइड इफेक्ट का जोखिम बढ़ सकता है या यह दवाई सही से अपना काम नहीं करेगी। इसलिए अपने डॉक्टर को उन सभी दवाइयों के बारे में बताएं जिनका सेवन आप कर रहे हैं। इसमें विटामिन्स या अन्य हर्बल सप्लिमेंट भी शामिल हैं। एसिट्रोम इन दवाइयों और उत्पादों के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
- हेपरिन
- सलिसीक्लिक एसिड
- डिफ्लूनिसाल
- क्लोपिडोग्रेल
- टिक्लोपीडीन
- फेनीलबूटाजोन
- सुल्फिनपीराजोन
- सुल्फिनपीराजोन
- सीटालोपरम
- फ्लुक्सोटाइन
- सिमेटिडाइन
- डिसुलफिरम
- एथाक्रीनिक एसिड
- ग्लूकागन
- पैरासिटामोल
- सल्फोनीलुरिया डेरिवेटिव
- थायरॉइड हॉर्मोन
- स्टैटिन
- टेमोक्सीफेन
- एमिनोग्लूटेथिमीड
- आजतिओप्रिन
- 6-मर्कैपटॉप्यूरिन
- रिटोनावीर
- नेल्फिनावीर
- फेनोबार्बिटल
- कार्बामाजेपाइन
- चोलेस्टीरामिन
- ग्रिसोफुल्विन
- रिफैम्पिसिन
यह निम्नलिखित दवाओं के साथ भी यह दवाई इंटरैक्ट कर सकती है –
- नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाइयां
- एण्ड्रोजन
- स्टेरॉयड्स
- कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स
- प्रोटॉन पंप इन्हिबिटर्स
- प्लास्मिनोजेन एक्टिवेटर
- थ्रोम्बिन अवरोधक
- प्रोटिनिटिक एजेंट
- एंटासिडस
- एंटीबायोटिक्स
इसके अलावा भी कुछ अन्य दवाइयां हो सकती हैं, जिन्हें एसिट्रोम के साथ लेने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अपने डॉक्टर के बारे में इनके बारे में पहले ही पूरी जानकारी ले लें।
और पढ़ें : Phenylephrine : फीनाइलेफ्रीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ एसिट्रोम का इस्तेमाल किया जा सकता है?
एसिट्रोम को भोजन या एल्कोहॉल के साथ लेने से दवाई के काम करने के तरीके में प्रभाव पड़ सकता है। एल्कोहॉल के साथ इसे लेने से चक्कर आना और अनिद्रा की समस्या हो सकती है। खाने में क्रैनबेरी के उत्पादों और जूस के साथ इस दवाई को न लें। भोजन और एल्कोहॉल के साथ इस दवाई के इंटरेक्शन के बारे में कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से अवश्य पूछ लें।
[mc4wp_form id=’183492″]
एसिट्रोम (Acitrom) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
एसिट्रोम आपकी हेल्थ कंडिशन पर अपना प्रभाव डाल सकता है। यह इंटरेक्शन आपकी हेल्थ कंडिशन को और भी खराब या दवाई के प्रभाव को कम कर सकती है। यह बहुत आवश्यक है कि हमेशा अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अपनी मौजूदा हेल्थ कंडिशंस के बारे में बताएं। इन स्वास्थ्य स्थितियों में इस दवाई का प्रयोग न करें:
- किडनी संबंधी रोग
- लिवर संबंधी रोग
- उच्च रक्तचाप
- गेस्ट्रिक प्रॉब्लम
- ब्लड डिसऑर्डर
- गठिया
अगर आप कोई सर्जरी कराने वाले हो तो इस दवाई का सेवन न करें।
और पढ़ें : Ascoril Syrup : एस्कोरिल सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोजेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इस दवाई की कितनी डोज आपको लेनी चाहिए इसके लिए रोगी की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और कई अन्य बातों को ध्यान में रखा जाता है। इसलिए आपको इस दवाई की कितनी डोज लेनी चाहिए इसके बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।
एसिट्रोम (Acitrom) किस रूप में आती है?
एसिट्रोम निम्नलिखित रूप में आती है?
- टेबलेट
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए?
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्थानीय डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क करें।
यदि मुझसे एसिट्रोम की डोज मिस हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपसे एसिट्रोम की डोज मिस हो जाए, तो जितना जल्दी हो सके इसे ले लें। हालांकि, अगर दूसरी खुराक का समय हो गया है, तो डबल डोज लेने की बजाय एक डोज मिस कर दें।
हैलो हेल्थ ग्रुप मेडिकल सलाह,निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[embed-health-tool-bmi]