backup og meta

Deviry Tablet : डेविरी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Deviry Tablet : डेविरी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) एक प्रोजेस्टिन हार्मोन (progestin hormone) है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) एक प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है यानी इसका इस्तेमाल केवल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस दवा का कंपोजिशन मेड्रॉक्सीप्रोजेस्टरोन एसीटेट (Medroxyprogesterone acetate) है।

विशिष्ट उपयोग

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का सिंथेटिक वेरिएंट है जो ओव्यूलेशन को रेगुलेट करने में मदद करता है। इसका उपयोग शरीर में इस हार्मोन की कमी के कारण होने वाले मासिक धर्म विकारों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

और पढ़ें : Amaryl M1 Tablet : एमरिल एम1 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

दवा का उपयोग

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) निम्नलिखित स्थितियों से बचाव और इलाज के लिए निर्धारित किया जा सकता है –
  • एंडोमेट्रियल हाइपरप्लासिया (Endometrial hyperplasia)
  • असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव (Abnormal uterine bleeding)
  • एमेनोरिया (amenorrhea)

और पढ़ें : Ezetimibe + Atorvastatin : इजेटिमिब + एटोरवास्टेटिन क्या है? जानें इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) कैसे काम करती है?

यह दवा प्राकृतिक प्रोजेस्टेरोन हार्मोन को बनाने में मदद करती है जो शरीर बनाने में असमर्थ हो जाता है। यह टैबलेट यूट्रस की लाइनिंग की वृद्धि को भी रोकती है और मासिक धर्म संबंधी विकारों को ठीक करने के लिए आवश्यक कुछ हार्मोन का उत्पादन करने के लिए गर्भाशय को उत्तेजित करती है।

और पढ़ें : Digene Tablet : डाइजीन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

इस्तेमाल के लिए निर्देश

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • अपने डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह के अनुसार ही इस टैबलेट को लें।
  • डोज की अवधि आपकी समस्या पर निर्भर करेगी जिसका आप इलाज करा रहे हैं। आप इसे भोजन के साथ या बिना भोजन के भी ले सकते हैं।
  • शरीर में दवा के लगातार स्तर को सुनिश्चित करने के लिए, इसे प्रत्येक दिन एक ही समय पर लेना सुनिश्चित करें।
  • दवा की डोज कम या ज्यादा न करें।
  • टैबलेट को बीच से तोड़े, कुचलें या चबाएं नहीं बल्कि इसे एक गिलास पानी के साथ सीधे निगल लें।

और पढ़ें : Nuhenz Tablet : न्यूहेंज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) का उपयोग न करें

एलर्जी

यह दवा मेड्रॉक्सीप्रोजेस्टरोन या फॉर्मूलेशन के साथ मौजूद किसी अन्य निष्क्रिय तत्व के साथ एलर्जी वाले रोगियों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है।

असामान्य वजाइनल ब्लीडिंग

इस दवा का सेवन करना अनुशंसित नहीं किया जाता है यदि आपको असामान्य वजाइनल ब्लीडिंग की समस्या है।

स्तन कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है।

लिवर की बीमारी

प्रतिकूल प्रभाव के जोखिम के कारण लिवर डिजीज के रोगियों में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है।

और पढ़ें : Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

बोन मिनरल डेंसिटी

इस टेबलेट का सेवन बोन लॉस को प्रेरित कर सकता है और फ्रैक्चर के जोखिम को बढ़ा सकता है। ऑस्टियोपोरोसिस की मेडिकल हिस्ट्री वाले रोगियों में यह जोखिम विशेष रूप से अधिक है।

हार्ट डिजीज का खतरा

इस दवा के उपयोग से हृदय रोगों का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, इस दवा का उपयोग सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। इस दवा के साथ ट्रीटमेंट के दौरान कार्डिएक फंक्शन की निगरानी आवश्यक है।

और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) लेना सुरक्षित है?

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए अत्यधिक असुरक्षित है। गर्भवती महिलाओं और जानवरों पर हुए में पाया गया है कि इससे गर्भ में पल रहे शिशु पर हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं। यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है जब तक कि बहुत ज्यादा आवश्यक न हो। इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

और पढ़ेंः Vitamin H : विटामिन एच क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस टैबलेट के सेवन से होने वाले कुछ गंभीर और आम दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं-

और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-

  • कार्बामाजेपीन (Carbamazepine)
  • ग्राइसोफलविन (Griseofulvin)
  • कीटोकोनाजोल (Ketoconazole)
  • इंसुलिन (Insulin)
  • एसिट्रेटिन (Acitretin)
  • प्रोटीज इन्हिबिटर्स (Protease inhibitors)

और पढ़ें : Solvin Tablet : सोल्विन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं ली जा सकती है, इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-

और पढ़ें : Supracal Tablet : सुप्रसाल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) की अनुशंसित खुराक 5 से 20 मिलीग्राम / दिन है।

नोट : डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

टैबलेट की एक खुराक मिस कर लेने से यह उस स्थिति के उपचार में अप्रभावी हो सकती है, जिस स्थिति के लिए यह निर्धारित की गई है। डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

इस टैबलेट के ओवरडोज से भ्रम, मतली, चक्कर आना और दस्त जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं। डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें।

और पढ़ें : Tonact Tablet : टोनैक्ट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

  • इसे कमरे के तापमान (20-25 डिग्री सेल्सियस) और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
  • बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • हालांकि, हमेशा दवा की एक्सपायरी डेट की जांच करने की सिफारिश की जाती है। अगर आपने गलती से एक्सपायर्ड डोज लिया है तो किसी भी अवांछित दुष्प्रभाव का अनुभव करने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह ली जानी चाहिए।
  • डेविरी टैबलेट (Deviry Tablet) को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।

और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा टैबलेट के रूप में 2.5 और 10 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ में मार्केट में अवेलेबल है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

MEDROXYPROGESTERONE ACETATE tablet. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=9eb200b0-db96-4a51-87ea-04db862978c8. Accessed On 20 Aug 2020

Medroxyprogesterone. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682470.html. Accessed On 20 Aug 2020

Medroxyprogesterone acetate. https://www.drugbank.ca/drugs/DB00603. Accessed On 20 Aug 2020

Medroxyprogesterone. https://www.drugs.com/medroxyprogesterone.html. Accessed On 20 Aug 2020

DEVIRY USES. https://www.ndrugs.com/?s=deviry. Accessed On 20 Aug 2020

Deviry (10 mg) Tablet . https://www.medindia.net/drug-price/medroxy-progesterone/deviry-10-mg.htm. Accessed On 20 Aug 2020

Current Version

20/08/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

Zenflox Plus Tablet : जेनफ्लॉक्स प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Alaspan Am Tablet : एलास्पेन एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement