फंक्शन
प्रोलोमेट एक्सएल (Prolomet XL) कैसे काम करती है?
प्रोलोमेट एक बीटा ब्लॉकर की तरह होती है जिसे आमतौर पर उच्च रक्तचाप के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा को हाइपरटेंशन के अलावा एनजाइना (हृदय संबंधी रोग), अनियमित दिल की धड़कन और माइग्रेन अटैक को रोकने के लिए दिया जाता है।
इस दवा का मुख्य घटक मेटोरोलोल होता है जो शरीर में लंबे समय तक अपनी प्रक्रिया दिखाता है। इसमें मौजूद बीटा ब्लॉकर हृदय, कोशिकाओं और फेफड़ों के रिसेप्टर्स को रोककर खून की कोशिकाओं को राहत दिलाते हैं। इससे हृदय की गति व रक्तचाप में कमी आती है।
यह खासतौर से हृदय, रक्तचाप और तंत्रिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करती है। अगर हृदय विफलता और माइग्रेन होने की आशंका है तो डॉक्टर आपको इसके सेवन की सलाह दे सकते हैं। इसके अलावा निम्न परिस्थिति में भी आपको प्रोलोमेट एक्सएल दवा की आवश्यकता पड़ सकती है।
- हार्ट अटैक
- उच्च रक्तचाप
- माइग्रेन
- एरिथमिया
- एंजाइना
- हाइपरथायराॅइडिज्म
- कंजेस्टिव हार्ट फेलियर
अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Onabet: ओनाबेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोसेज
प्रोलोमेट टैबलेट (Prolomet Tablet) का सामान्य डोज क्या है?
प्रोलोमेट की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसी के अनुसार मरीज को इसका सेवन करना चाहिए। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, रोग और इलाज की वृद्धि पर निर्भर करती है –
- बच्चों के लिए के डोज – शिशु के वजन के अनुसार प्रति किलो पर 1 एमजी का सेवन।
- वयस्कों के लिए डोज – रोग के अनुसार प्रतिदिन 50 से 100 एमजी का सेवन।
- बुजुर्गों के लिए डोज – बुजुर्ग व्यक्ति भी डॉक्टरी सलाह के साथ वयस्कों जितनी खुराक का सेवन कर सकते हैं। 50 से 100 एमजी।
आमतौर पर इस टैबलेट को दिन में दो बार लेने की ही सलाह दी जाती है। इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के साथ खाना खाने और रात को सोने से पहले किया जा सकता है। बेहतर रहेगा कि दवा के सेवन करने का एक नियमित समय तय कर लें और रोजाना उसी समय खुराक लें।
और पढ़ें – Dexorange Syrup: डेक्सोरेंज सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
ओवरडोज की स्थिति में निम्न लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
- पेट दर्द
- त्वचा पर चकत्ते
- घबराहट
- सांस फूलना
- सीने में दर्द
- सिर दर्द
- मतली या उल्टी
- दिल की धड़कन तेज होना
- दिल की धड़कन कम होना
- धुंधला दिखाई देना
- कब्ज या दस्त
- भूख की कमी
- चिंता
- हाइपोग्लाइसीमिया
- चक्कर आना
प्रोलोमेट के ओवरडोज के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभावों व लक्षणों के बारे में यहां नहीं बताया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
प्रोलोमेट एक्सएल (Prolomet XL) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
प्रोलोमेट टैबलेट को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही लेना चाहिए। डोज मिस हो जाने पर तुरंत इसका सेवन करें। हालांकि, अगर अगली खुराक का समय पास आ चुका है तो भूली हुई खुराक को छोड़कर, पहले से तय किए गए समय पर अगली खुराक का सेवन करें। कभी भी एक साथ दो खुराक न लें।
और पढ़ें – Dexorange: डेक्सोरेंज क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
उपयोग
मुझे प्रोलोमेट टैबलेट (Prolomet Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
प्रोलोमेट को डॉक्टर की सलाह के अनुसार सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रहे कि टैबलेट को तोड़ने व चबाने की बजाए निगलना एक बेहतर विकल्प होगा।
इसके अलावा आप दवा के इस्तेमाल के बारे में लेबल पर छपे निर्देशों को भी पढ़ सकते हैं। ऐसा करने से आपको इसके इस्तेमाल करने के संबंध में अधिक जानकारी मिल जाएगी। बिना डॉक्टरी सलाह के डोज में स्वयं बदलाव ना करें। इससे हानिकारक प्रभाव का जोखिम बढ़ सकता है।
और पढ़ें – Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
लेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दवा की बताई गई खुराक से अधिक का सेवन न करें। बिना डॉक्टरी सलाह के प्रोलोमेट दवा को किसी परिचित को न दें। यदि आप प्रेग्नेंट हैं या स्तनपान करवाती हैं तो भी इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें।
वसा युक्त व तले-भुने आहारों के साथ इस दवा का सेवन न करें।
यह भी पढ़ें: Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
प्रोलोमेट एक्सएल (Prolomet XL) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
ज्यादातर मामलों में ओवरडोज के कारण ही साइड इफेक्ट्स सामने आते हैं। यह दुष्प्रभाव गंभीर और मामूली हो सकते हैं। अगर आपको प्रोलोमेट के ओवरडोज के कारण निम्न साइड इफेक्ट्स दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- मतली या उल्टी
- दिल की धड़कन तेज होना
- दिल की धड़कन कम होना
- धुंधला दिखाई देना
- पेट दर्द
- त्वचा पर चकत्ते
- घबराहट
- कब्ज या दस्त
- भूख की कमी
- चिंता
- हाइपोग्लाइसीमिया
- चक्कर आना
- सांस फूलना
- सीने में दर्द
- सिर दर्द
इस सूची में मौजूद दुष्प्रभावों के अलावा भी कई विभिन्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें यहां नहीं बताया जा सकता है। ऐसे में किसी भी तरह की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
प्रोलोमेट एक्सएल (Promolet XL) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
प्रोलोमेट दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर को पहले से चली आ रही दवाओं, बीमारी और इलाज या सर्जरी के बारे में बताएं। अगर आपको इसका सेवन करने से कोई असुविधा महसूस होती है तो घबराएं नहीं क्योंकि प्रोलोमेट के कारण होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट्स आमतौर पर अपने आप कुछ देर में चले जाते हैं। स्थिति या लक्षण में सुधार न आने पर तुंरत डॉक्टर से परामर्श करें।
अगर आप प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान प्रोलोमेट का सेवन करने की सोच रही हैं तो बता दें कि आपको इस दौरान सिर्फ उन्हीं दवाइयों का सेवन करना चाहिए, जिनकी सलाह डॉक्टर द्वारा दी गई हो। प्रोलोमेट प्रेग्नेंसी के दौरान असुरक्षित हो सकती है। ऐसे में बिना डॉक्टरी परामर्श के इसका सेवन न करें।
यदि आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं फिर चाहे वह आयुर्वेदिक हो या हर्बल बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का उपयोग न करें। इसके अलावा आपको दवा के एक्टिव या इनएक्टिव इनग्रीडिएंट से एलर्जी है तो इसका सेवन न करें व डॉक्टर से परामर्श कर के किसी अन्य विकल्प को चुनने की सलाह लें।
कोई बीमारी, डिसऑर्डर या मेडिकल कंडिशन जैसे लिवर रोग या किडनी रोग होने पर इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टरी सलाह लें।
और पढ़ें – Trajenta: ट्राजेंटा क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान प्रोलोमेट एक्सएल (Promolet XL) को लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार की दवा का बिना डॉक्टरी सलाह के सेवन नहीं करना चाहिए। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, कैल्सिरोल प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘C’ में है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
- A= कोई खतरा नहीं
- B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
- C= कुछ खतरे हो सकते हैं
- D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
- X= Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
- N= पता नहीं
अगर आप गर्भधारण करने का सोच रही हैं तो भी इस दवा का सेवन शुरू करने से पहले एक बार डॉक्टरी सलाह जरूर ले लें।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां प्रोलोमेट एक्सएल (Prolomet XL) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
एक से अधिक दवाओं का सेवन करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें प्रोलोमेट के साथ लेने से दुष्प्रभाव का खतरा हो सकता है। स्थिति को अधिक गंभीर होने से बचाने के लिए प्रोलोमेट का निम्न दवाओं के साथ सेवन न करें।
- एस्पिरिन (Aspirin)
- अमिओडैरोन (Amiodarone)
- पैसिमोल (Pacimol)
- एर्गोटामीन (Ergotamine)
- सेरिडॉन (Saridon)
- सिमेटिडाइन (Cimetidine)
- पेरासिटामोल (Paracetamol)
- डोलोपर (Dolopar)
- सूमो एल (Sumo L)
- डिजिटलिस ग्लाइकोसाइड (Digitalis glycosides)
- कैफीन (Caffeine)
हर व्यक्ति को अपनी पहले चली आ रही दवाओं और सप्लिमेंट्स के बारे में डॉक्टर को इंफाॅर्म करना चाहिए ताकि वह आपको बेहतर व सुरक्षित विकल्प चुनने की सलाह दे सकें।
और पढ़ें – Calcirol: कैल्सिरोल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्या प्रोलोमेट एक्सएल (Prolomet XL) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
प्रोलोमेट लेते समय कैफीन, वसा व तेल युक्त पदार्थों का सेवन न करें। इनके कारण दुष्प्रभावों की आशंका व स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है। प्रोलोमेट को शराब व अन्य एल्कोहॉल युक्त पदार्थ के साथ सेवन नहीं करना चाहिए। इससे अनियमित दिल की धड़कन, थकान, मतली और सिर दर्द का जोखिम बढ़ सकता है।
और पढ़ें – Polybion : पोलीबियोन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
प्रोलोमेट एक्सएल (Prolomet XL) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?
प्रोलोमेट का आपके स्वास्थ्य पर अच्छे व बुरे दोनों प्रभाव हो सकते हैं। गलत तरीके व अधिक खुराक के कारण बुरे प्रभावों की आशंका बढ़ जाती है। साथ ही शरीर में इसके गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं। इसके अलावा व्यक्ति दर व्यक्ति दवा का कार्य करने का तरीका विभिन्न होता है।
ड्रग रिएक्शन से बचने के लिए दवा का उपयोग लेबल पर दिए गए निर्देशों या डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही करें। सावधानी न बरतने पर इसका असर हेल्थ पर कुछ इस प्रकार पड़ सकता है –
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
और पढ़ें – Ganaton Total: गेनटॉन टोटल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज
मैं प्रोलोमेट एक्सएल (Prolomet XL) को कैसे स्टोर करूं?
प्रोलोमेट दवा को कमरे के सामान्य तापमान (25 डिग्री) में स्टोर करना चाहिए। इसके साथ ही ध्यान रहे कि इस पर सूर्य की सीधे किरणें और अन्य प्रकार की हीट न पड़े। प्रोलोमेट को बच्चों और पालतू जानवरों के संपर्क में न आने दें।
प्रोलोमेट (Prolomet) किस रूप में उपलब्ध है?
प्रोलोमेट केवल टैबलेट फॉर्म में ही उपलब्ध है।
यहां दी गई जानकारी डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता।
[embed-health-tool-bmi]