फंक्शन
रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
रोजडे 10 mg कोलेस्ट्रॉल की दवा है। इसमें रोसुवासटेटिन एक एक्टिव इनग्रीडिएंट के रूप में मौजूदा होता है। रोजडे 10 mg का इस्तेमाल अच्छी डायट के साथ ‘बैड’ कोलेस्ट्रॉल और फैट्स (जैसे एलडीएल कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड) को कम करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को ब्लड में बढ़ाने के लिए किया जाता है। रोजडे 10 mg स्टेटिन्स समूह परिवार से संबंध रखती है।
और पढ़ें : HDL कोलेस्ट्रॉल क्या होता है? जाने कैसे करें कोलेस्ट्रॉल कम?
रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट कैसे कार्य करती है?
यह दवा लिवर द्वारा बनाए जाने वाले कोलेस्ट्रॉल को कम करती है। रोजडे 10 mg बुरे कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड को कम करके दिल की बीमारी के खतरे को कम करके कार्य करती है। यह दवा स्ट्रोक और हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करती है। एक संतुलित आहार (लो कोलेस्ट्रॉल/ लो फैट-डायट) और दिनचर्या में अन्य बदलाव करने से यह दवा और बेहतर तरीके से कार्य करती है। यदि आपका वजन ज्यादा है तो आप एक्सरसाइज करके और धुम्रपान को रोककर इस दवा के जरिए अपना वजन कम कर सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
डोसेज
रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट को लेने की सही खुराक क्या है?
हाई कोलेस्ट्रॉल में रोजडे 10 mg का अडल्ट्स के लिए सामान्य डोज:
- शुरुआती डोज: 10 mg से 20 mg मौखिक रूप से प्रतिदिन।
- मेंटेनेंस डोज: 5 mg से 40 mg मौखिक रूप से प्रतिदिन।
हाइपरलिपोप्रटेनेमिया टाइप -3 (Hyperlipoproteinemia Type III)
- शुरुआती डोज: 10 mg से 20 mg मौखिक रूप से प्रतिदिन।
- मेंटेनेंस डोज: 5 mg से 40 mg मौखिक रूप से प्रतिदिन।
हाइपरट्राइग्लिसेरिडिमिया (Hypertriglyceridemia)
- शुरुआती डोज: 10 mg से 20 mg मौखिक रूप से प्रतिदिन।
- मेंटेनेंस डोज: 5 mg से 40 mg मौखिक रूप से प्रतिदिन।
एथरोस्क्लरोसिस (Atherosclerosis)
- शुरुआती डोज: 10 mg से 20 mg मौखिक रूप से प्रतिदिन।
- मेंटेनेंस डोज: 5 mg से 40 mg मौखिक रूप से प्रतिदिन।
कार्डियवसक्युलर (Cardiovascular) बीमारियों की रोकथाम के लिए
- शुरुआती डोज: 10 mg से 20 mg मौखिक रूप से प्रतिदिन।
- मेंटेनेंस डोज: 5 mg से 40 mg मौखिक रूप से प्रतिदिन।
हर मरीज के मामले में रोजडे 10 mg का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। दवाइयों का सेवन हमेशा ही सुरक्षित नहीं होता है। रोजडे 10 mg के उपयुक्त डोज के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
इस्तेमाल
रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए?
रोजडे 10 mg टेबलेट को डॉक्टर की सलाह के अनुसार भोजन के साथ या खाली पेट इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका सेवन करते वक्त दवा को चबाएं या तोड़ें नहीं। एक ग्लास पानी के साथ दवा को सीधे ही निगल जाएं। हालांकि, आपको दिन में इसकी कितनी खुराक या टेबलेट लेनी है यह आपकी मेडिकल कंडिशन और इलाज के प्रति बॉडी की प्रतिक्रिया के ऊपर निर्भर करेगा। बेहतर होगा कि आप इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें। बिना डॉक्टर की सलाह के डोज में इजाफा न करें।
बिना डॉक्टर की मंजूरी के किसी भी दवा का सेवन शुरू या बंद न करें। निर्देशित अवधि तक डोज को पूरा करें। शुरुआती दिनों में संभवतः आपको फायदा मिल जाए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप दवा का सेवन बंद कर दें। ऐसा करने से बॉडी इस दवा के प्रति रेसिस्टेंट बना सकती है।
[mc4wp_form id=’183492″]
रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट) का ओवरडोज की स्थिति में क्या करें?
ओवरडोज के कई लक्षण नजर आ सकते हैं। ओवरडोज का आभास होते ही तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट की खुराक लेना भूल जाए तब क्या करें?
रोजडे 10 mg का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को न खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक न खाएं।
साइड इफेक्ट्स
रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस दवा के सेवन से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- मांसपेशियों का असमान दर्द, जकड़न या कमजोरी
- कनफ्यूजन, याददाश की समस्याएं
- लिवर की समस्याएं– पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, थकावट, भूख न लगना, गाढ़ा यूरिन आना, पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना)
उपरोक्त साइड इफेक्ट्स इस दवा के गंभीर दुष्प्रभाव हैं, जिनका अहसास होते ही बिना देरी किए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें। सबसे अहम बात यह लक्षण सामने आते ही तुरंत इस दवा का सेवन बंद कर दें।
सामान्य साइड इफेक्ट्स
उपरोक्त साइड इफेक्ट्स के अलावा भी रोजडे 10 mg के कुछ अन्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यह जरूरी नहीं कि हर व्यक्ति को समान साइड इफेक्ट्स का अनुभव हो। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
सावधानियां और चेतावनी
रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट के इस्तेमाल से पहले मुझे किन बातों के बारे में मालूम होना चाहिए?
निम्नलिखित स्थितियों में इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें:
- यदि आपको लिवर की बीमारी है।
- यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं।
- यदि विगत समय में आपको गुर्दे की बीमारी हुई है।
- यदि आपको विगत समय में थाइरॉयड की समस्या रही हो।
- यदि आप प्रतिदिन दो बार से ज्यादा एल्कोहॉलिक बेवरेज लेते हैं।
- यदि आपकी उम्र 65 वर्ष या इससे अधिक है।
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग में रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट का सेवन सुरक्षित है?
यदि आप प्रेग्नेंट हैं तो रोजडे 10 mg टेबलेट का सेवन न करें। यदि आप गर्भनिरोधक दवाइयों का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसका सेवन करते दौरान प्रभावी बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल करें। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान यह मां के दूध के जरिए शिशु की बॉडी में प्रवेश कर सकती है, जिससे नवजात शिशु को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, गर्भवास्था में सिर्फ आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर की निगरानी में इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार प्लेसेंटा के जरिए दवाइयां भ्रूण के संपर्क में आ जाती हैं, जो उसके लिए घातक साबित होता है।
और पढ़ें : Bisoprolol: बिसोप्रोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ड्रग इंटरैक्शन
रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट का किन दवाओं के साथ सेवन नहीं करना चाहिए?
निम्नलिखित दवाइयों इस दवा के साथ रिएक्शन कर सकती हैं:
- कोलचिसाइन (colchicine)
- साइक्लोस्पोराइन (cyclosporine)
- एंटीफंगल दवाइयां- फ्लूकोनाजोल, इटराकोनाजोल, केटोकोनाजोल
- एचआईवी या हेपेटाइटिस सी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटीवायरल दवाइयां- एटाजानाविर (atazanavir), फोसमप्रेनाविर (fosamprenavir), लोपिनाविर (lopinavir), रिटोनाविर (ritonavir), सिमेप्रेविर (simeprevir), टिप्रानाविर (tipranavir) और अन्य दवाइयां
- ब्लड थिनर दवाइयां- वॉर्फरिन, कोमाडिन, जेंटोवेन (Jantoven)
- नाइयसिन या निकोटिनिक एसिड वाली दवाइयां- विटामिन बी3, एडिकोर (Advicor),नियास्पेन (Niaspan),नियाकोर (Niacor), सिमकोर (Simcor), एसएलओ -नायसिन (Slo-Niacin) और अन्य दवाइयां
कोलेस्ट्रॉल की अन्य दवाइयां- फेनोफिब्रेट (fenofibrate), जेमफिब्रोजिल (gemfibrozil)
उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी औषधियां हो सकती हैं, जो रोजडे 10 mg के साथ रिएक्शन कर सकती हैं। ऊपर दी गई सूची पूर्ण नहीं है। इसके ड्रग इंटरैक्शन की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।
रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट का सेवन करने से सेहत पर क्या असर पड़ता है?
रोजडे टेबलेट आपकी बॉडी में जाकर मासपेशियों के ऊत्तक की टूटफूट का कारण बन सकती है। इससे आपको किडनी फेलियर हो सकता है। इस प्रकार के मामले महिलाओं, बुजुर्गों या किडनी या थाइरॉयड से पीढ़ित लोगों में ज्यादा सामने आते हैं। इसके अतिरिक्त, यह दवा आपके मौजूदा स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। ऐसा होने पर आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
और पढ़ें : Levofloxacin: लिवोफ्लॉक्सासिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
स्टोरेज
रोजडे 10 mg (Roseday 10) टेबलेट को कैसे स्टोर करना चाहिए?
रोजडे 10 mg टेबलेट को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको रोजडे 10 mg टेबलेट को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। बच्चों या पेट्स के संपर्क में आने पर यह दवा उनके लिए जानलेवा या घातक सिद्ध हो सकती है।
जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको रोजडे 10 mg टेबलेट को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
[embed-health-tool-bmi]