सिंहपर्णी (Dandelion) का पौधा और इसके गुण
सिंहपर्णी का पौधा 12 इंच तक बढ़ सकता है। इसका स्वाद कड़वा होता है और इसमें भींनी खुशबू आती है। इसके फूल, पत्ते और जड़ें सबका आयुर्वेद में अपना महत्त्व है। इसमें फास्फोरस, मैंगनीज, विटामिन ए (Vitamin A), जस्ता, विटामिन सी (Vitamin C), आयरन, विटामिन बी (Vitamin B), तांबा, विटामिन D, कैल्शियम, विटामिन E और पोटेशियम इत्यादि पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं और यह कई बीमरियों को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
सिंहपर्णी के फायदे (Benefits of Dandelion)
विटामिन और खनिजों से भरपूर होने के कारण सिंहपर्णी कई बीमारियों में औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। सिंहपर्णी (Dandelion) के कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार हैं।
न्यूट्रिएंट्स से भरपूर (Highly Nutritious)
सिंहपर्णी के न्यूट्रिश्नल कंटेंट की बात करें तो ये विटामिन, मिनिरल्स और फाइबर का खजाना है। इस पकाकर व कच्चा जैसे भी खा सकते हैं। इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-के अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें विटामिन ई, फोलेट और विटामिन बी भी होता है। इसके अलावा यह आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम का भी अच्छा स्त्रोत है।
और पढ़ें: पुरुषों के लिए वेट लॉस डायट टिप्स, जानें एक्सपर्ट्स की सलाह