के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड डॉ. पूजा दाफळ · Hello Swasthya
आपके ब्लड वेसेल्स में होने वाली इंफ्लामेशन की वजह से यह समस्या होती है। आमतौर पर इस बच्चों में पाई जाती है। खासतौर पर स्किन, जोड़ों, आंतों और किडनी की ब्लड वेसेल्स में इंफ्लामेशन होता है और ब्लड बाहर लीक करता है। इस समस्या का प्रमुख लक्षण होता है पैरों पर चकते पड़ना. अगर से समस्या से किडनी और आपकी आंते प्रभावित होती है तो तुरन्त इलाज की जरूरत होती है और दूसरी गंभीर समस्याओं को रोकने के लिए रेगुलर फॉलो अप (follow up) लेते रहना चाहिए।
जैसा कि हमने आपको पहले बताया की इस बीमारी में आपके ब्लड वेसेल्स में इन्फ्लामेशन हो जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह समस्या किसी को भी हो सकती है लेकिन 2 से 11 साल के बच्चों में यह बीमारी बहुत ही ज्यादा पाई जाती है. यह समस्या लडकों की तुलना में लड़कियों में कम पाई जाती है.लड़कियों में कम होती है। जिन वयस्कों में हेनोक स्कोनलेन परप्यूरा (Henoch-Schonlein purpura) की समस्या होती है उनमें बच्चों की तुलना में ज्यादा ही गम्भीर हो जाती है।
ये भी पढ़ें : अस्थमा क्या है? जानें इसके कारण , लक्षण और इलाज
हेनोक स्कोनलेन परप्यूरा (Henoch-Schonlein purpura) का मुख्य लक्षण एक लाल-बैंगनी रंग का धब्बेदार दाना होता है जो आमतौर पर पैरों दिखाई देता है। यह धब्बा आपके चेहरे, सीने आदि पर भी दिखाई दे सकता है। आपको बता दें कि ये धब्बे चोट के निशान की तरह दिखते हैं। यदि आप चकत्ते को दबाते हैं, तो यह सफेद होने के बजाय बैंगनी रहेगा। हेनोक स्कोनलेन परप्यूरा (Henoch-Schonlein purpura) जोड़ों, आंतों और किडनी को प्रभावित करता है। इसके लक्षण इस प्रकार हैं;
चकते दिखाई पड़ने से दो हफ्ते पहले ही जोड़ों में दर्द और पेट संबंधी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। कभी कभी यह समस्या आपके किडनी को भी डैमेज कर देती है।
ऊपर बताएं गए लक्षणों में किसी भी लक्षण के सामने आने के बाद आप डॉक्टर से मिलें। हर किसी के शरीर पर हेनोक स्कोनलेन परप्यूरा (Henoch-Schonlein purpura) अलग प्रभाव डाल सकता है। इसलिए किसी भी परिस्थिति के लिए आप डॉक्टर से जरुर बात कर लें।
ये भी पढ़ें : Hepatitis-B : हेपेटाइटिस-बी क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज
हेनोक स्कोनलेन परप्यूरा (Henoch-Schonlein purpura) में ब्लड वेसेल्स में इंफ्लामेशन हो जाता है। जैसे ही आपके ब्लड वेसेल्स में इंफ्लामेशन होता है उसके बाद आपकी स्किन में ब्लड का लीक होना शुरू हो जाता है जिससे चकते होते हैं। इसके अलावा आपके पेट और किडनी में ब्लड लीक होने लगता है।
आपके इम्यून सिस्टम के ओवरएक्टिव होने की वजह से यह समस्या होती है। सामान्य तौर पर आपका इम्यून सिस्टम ऐंटीबॉडी का निर्माण करता है जोकि बाहर से आये बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट करने का काम करता है। लेकिन जब हेनोक स्कोनलेन परप्यूरा (Henoch-Schonlein purpura) की समस्या होती है तब एक खास किस्म की ऐंटीबॉडी (आईजीए, IgA) आपके ब्लड वेसेल्स में सेटल (settle) हो जाती है जिसकी वजह से इंफ्लामेशन होता है।
ये भी पढ़ें : Stomach Tumor: पेट में ट्यूमर होना कितना खतरनाक है? जानें इसके लक्षण
लोग जिनको हेनोक स्कोनलेन परप्यूरा (Henoch-Schonlein purpura) की समस्या है उन्हें रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Respiratory tract infection) या सर्दी जुकाम होता है। जिसकी वजह से इम्यून सिस्टम ओवरएक्टिव हो जाता है और ऐन्टीबॉडी का निर्माण करने लगता है। इससे ब्लड वेसेल्स को नुकसान पहुंचता है।
हेनोक स्कोनलेन परप्यूरा (Henoch-Schonlein purpura) होने के और भी कारण हो सकते हैं जैसे;
एक महीने के अंदर हेनोक स्कोनलेन परप्यूरा (Henoch-Schonlein purpura) बीमारी के लक्षणों में सुधार होने लगता है लेकिन इसके साथ ही और दूसरी समस्याएं भी हो सकती हैं जैसे;
ये भी पढ़ें : सर्दी-खांसी को दूर भगाएं ये 8 घरेलू नुस्खे
यहां प्रदान की गई जानकारी को किसी भी मेडिकल सलाह के रूप ना समझें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
डॉक्टर आपके और बच्चों में होने वाले लक्षणों का परीक्षण करेगा जिनमें चकते पड़ना मुख्य रूप से शामिल है। इसके अलावा वह कुछ टेस्ट भी कर सकता है;
इसके इलाज के लिए डॉक्टर निम्नलिखित चीजों को फॉलो कर सकता है;
ये भी पढ़ें : पेट का कैंसर क्या है ? इसके कारण और ट्रीटमेंट
इस समस्या का समाधान घरेलू उपचार के माध्यम से करने के लिए आपको नियमित रूप से एक्सरसाइज करना होगा। इसके अलावा ऐसी चीजें अपने खानपान में नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए जिसकी वजह से आपका इम्यून सिस्टम ओवरएक्टिव हो सके।
ये भी पढ़ें : जानें ऑटोइम्यून बीमारी क्या है और इससे होने वाली 7 खतरनाक लाइलाज बीमारियां
[mc4wp_form id=”183492″]
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।