ब्रेस्ट पेन (Breast pain) यानी स्तन में दर्द होना कई बार सामान्य होता है। कई महिलाओं में ब्रेस्ट पेन अपने आप ही सही हो जाता है और किसी भी तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन, क्या ब्रेस्ट पेन (Breast pain) होने का कारण सिर्फ ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) है? इस सवाल का जवाब है नहीं। ब्रेस्ट पेन (Breast pain) होने का कारण ब्रेस्ट कैंसर नहीं हो सकता है। इसके अन्य भी कई कारण हो सकते हैं। जैसे :
- पीरियड्स के दौरान हार्मोनल चेजेंस के कारण ब्रेस्ट पेन
- पीरियड्स के दौरान वॉटर रिटेंशन
- ब्रेस्ट में इंजरी के कारण
- प्रेग्नेंसी के फस्ट ट्राईमेस्टर में
- ब्रेस्ट फीडिंग के समय
- ब्रेस्ट में इंफेक्शन (Infection)के कारण
- मेनोपॉज (Menopause) के समय
- कुछ दवाओं को खाने के बाद ब्रेस्ट में दर्द
- ब्रेस्ट कैंसर होने पर
- किसी ब्रेस्ट सर्जरी के बाद
अगर ब्रेस्ट पेन (Breast pain) लंबे समय से है तो इसे साधारण न लें। बेहतर होगा कि एक बार डॉक्टर से संपर्क करके चेकअप कराएं। ब्रेस्ट पेन (Breast pain) को अनदेखा न करें। कई बार गंभीर समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। आइए खेलते हैं एक ब्रेस्ट पेन क्विज जो ब्रेस्ट पेन (Breast pain quiz) से जुड़े सभी सवालों के जवाब बड़े मजेदार ढंग से देगा।