प्रोटॉन बीम रेडिएशन थेरिपी (Proton-beam radiation therapy)
बोन कैंसर में रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy in bone cancer) के तीसरे प्रकार प्रोटॉन बीम रेडिएशन थेरिपी में एक्स रे या किसी दूसरे रेडिएशन की जगह प्रोटोन का उपयोग कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए किया जाता है। प्रोटॉन्स एटम्स का हिस्से होते हैं जो अपनी ज्यादातर एनर्जी को पूरी तरह से रिलीज करने से पहले निश्चित दूरी से ट्रैवल करते हैं, लेकिन ये जहां से गुजरते हैं वहां पर थोड़ा डैमेज करते हैं।
यह एक्स-रे से अलग है, जो ट्यूमर तक पहुंचने से पहले और बाद में सामान्य ऊतक से उतनी ही मात्रा में ऊर्जा छोड़ते हैं। डॉक्टर प्रोटॉन का उपयोग ट्यूमर को विकिरण की उच्च खुराक देने के लिए कर सकते हैं ताकि इससे आसपास के सामान्य ऊतक को कम नुकसान पहुंचे।
इस प्रकार का उपचार छोटे, जटिल क्षेत्रों (जैसे खोपड़ी या रीढ़ की हड्डी के आधार) में ट्यूमर के इलाज में सहायक हो सकता है, जहां आस-पास की संरचनाओं तक पहुंचने वाले विकिरण को सीमित करना बहुत महत्वपूर्ण है।
ब्रैकीथेरेपी (Brachytherapy)
हड्डी के कैंसर के कुछ मामलों के इलाज के लिए डॉक्टर ब्रैकीथेरेपी का उपयोग करते हैं। यह इंर्टनल रेडिएशन का एक रूप है जो रेडिएशन थेरिपी को सीधे ट्यूमर तक पहुंचाता है। इस थेरिपी का एक आम उपयोग है, जिसमें शल्य चिकित्सा के दौरान रेडिएशन का एक बड़ा डोज सीधे ट्यूमर तक पहुंचाना है। अन्य प्रकार की ब्रैकीथेरेपी में अस्थायी या स्थायी रेडियोएक्टिव तत्व शामिल होते हैं जो ट्यूमर के अंदर इलाज करते हैं। बोन कैंसर में रेडिएशन थेरिपी में ये थेरिपी भी प्रभावी मानी जाती है।
और पढ़ें: Photodynamic therapy for Skin Cancer: जानिए स्किन कैंसर के लिए फोटोडायनेमिक थेरिपी की प्रक्रिया और इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स!
बोन कैंसर में रेडिएशन थेरिपी के दुष्प्रभाव (Radiation therapy side effects)
विकिरण चिकित्सा के संभावित दुष्प्रभाव इस बात पर निर्भर करते हैं कि शरीर के किस क्षेत्र का इलाज किया जा रहा है और कितने रेडिशन उपयोग किया जा रहा है।अल्पकालिक समस्याओं में विकिरण प्राप्त करने वाले त्वचा क्षेत्रों पर प्रभाव शामिल हो सकते हैं, जो हल्के सनबर्न जैसे परिवर्तन और बालों के झड़ने से लेकर अधिक गंभीर त्वचा प्रतिक्रियाओं तक हो सकते हैं।
पेट या एब्डोमिन में विकिरण से मतली, दस्त और मूत्र संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। संभावित दुष्प्रभावों के बारे में मरीज को डॉक्टर से बात करना चाहिए क्योंकि उनमें से कुछ को दूर किया जा सकता है।विकिरण कहां दिया जा रहा है, इसके आधार पर अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
और पढ़ें: लिवर कैंसर में रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy in liver cancer) कब दी जाती है जानिए

इन अंगों को पहुंच सकता है नुकसान
- चेस्ट वॉल या फेफड़ों में विकिरण फेफड़े और हार्ट फंक्शन को प्रभावित कर सकता है।
- जॉ एरिया में रेडिएशन लार ग्रंथियों को प्रभावित कर सकता है, जिससे शुष्क मुंह और दांतों की समस्या हो सकती है।
- रीढ़ या खोपड़ी के लिए रेडिएशन रीढ़ की हड्डी या मस्तिष्क में नसों को प्रभावित कर सकता है। इससे तंत्रिका क्षति, सिरदर्द और सोचने में परेशानी हो सकती है, जो आमतौर पर उपचार के एक या दो साल बाद सबसे गंभीर हो जाती है। रीढ़ की हड्डी में विकिरण शरीर के किसी हिस्से में सुन्नता या कमजोरी का कारण बन सकता है।
- एब्डोमिन में विकिरण मूत्राशय या आंतों को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे पेशाब या मल त्याग में समस्या हो सकती है। यह प्रजनन अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए डॉक्टर इन अंगों को विकिरण से बचाने की पूरी कोशिश करते हैं।
- विकिरण जोड़ों (एक जगह जहां दो हड्डियां एक साथ आती हैं) को नुकसान पहुंचा सकती है, जिसके परिणामस्वरूप दर्द, निशान, और/या कम मूवमेंट की समस्या हो सकती है।
उम्मीद करते हैं कि आपको बोन कैंसर में रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy in bone cancer) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।