फंक्शन
एसीमिज एमआर (Acemiz MR) कैसे काम करता है?
एसीमिज एमआर तीन दवाओं से संयोजन से बनी एक दवा है जिसका इस्तेमाल दर्द, सूजन और मांसपेशियों में ऐंठन के साथ जुड़े अन्य लक्षणों के उपचार के लिए किया जा सकता है। इस दवा का इस्तेमाल मस्कुलोस्केलेटल और जोड़ों के दर्द, सूजन जैसे लक्षणों के उपचार के लिए भी किया जा सकता है। एसीमिज एमआर एक एनएसएआईडी, नॉन-स्टेरायडल एंटी इंफ्लामेट्री ड्रग भी है। इसलिए इस्तेमाल की सलाह मांसपेशियों में दर्द की समस्या के साथ-साथ गठिया के लक्षणों क्रोनिक ऑस्टियोअर्थराइटिस जैसे स्वास्थ्य स्थितियों के उपचार के लिए भी किया जा सकता है। एसीमिज एमआर साइक्लोऑक्सीजिनेज एंजाइम के कार्यों को प्रभावित कर सकता है। जो प्रोस्टाग्लैंडिंस के उत्पादन को बढ़ा सकता है जिसके कारण सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है।
एसीमिज एमआर में निम्न दवाओं का संयोजन होता हैः
- ऐसक्लोफेनाक (Aceclofenac) – 100 मिग्रा
- पैरासिटामोल (Paracetamol) – 325 मिग्रा
- क्लोरजोक्सॉन (Chlorzoxazone) – 250 मिग्रा
इस दवा की खुराक का सेवन करने के लगभग डेढ़ से तीन घंटे के बाद यह दवा अपना असर दिखाना शुरू कर सकती है। जिसका असर अगले 12 से 16 घंटों तक बना रह सकता है।
और पढ़ें : Arthritis : संधिशोथ (गठिया) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
किस तरह की स्वास्थ्य स्थितियों में एसीमिज एमआर का सेवन किया जा सकता है?
निम्न स्वास्थ्य स्थितियों में इस दवा का सेवन किया जा सकता हैं, जिसमें शामिल हो सकते हैंः
- रयूमेटाइड अर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis)
- ऑस्टियोर्थराइटिस (Osteoarthritis)
- एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस(Ankylosing Spondylitis)
- मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द
- दांत दर्द
- गले में खराश
- जोड़ों का दर्द
और पढ़ें : Evion LC : एवियन एलसी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोसेज
एसीमिज एमआर (Acemiz MR) का एडल्ट्स के लिए सामान्य डोज क्या है?
सामान्य तौर पर इस दवा का सेवन छोटे बच्चों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसके सेवन की खुराक सिर्फ वयस्क लोगों के लिए ही निर्धारित की जा सकती है। व्यक्ति के स्वास्थ्य और लक्षणों के अनुसार डॉक्टर प्रतिदिन इसकी एक खुराक का सेवन करने का निर्देश दे सकते हैं।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
एसीमिज एमआर (Acemiz MR) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
एसीमिज एमआर की खुराक मिस हो जाए, तो जल्द से जल्द इसकी खुराक लें ले। हालांकि, अगर आपकी अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है, तो भूली हुई खुराक का सेवन न करें। सामान्य तौर पर पहले से तय किए गए नियमित डोज का सेवन करें।
और पढ़ें : Enzoflam: एन्जोफ्लाम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
उपयोग
मुझे एसीमिज एमआर (Acemiz MR) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
एसीमिज एमआर का इस्तेमाल हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। इसके अलावा, दवा के लेबल पर दिए गए दिशा निर्देशों को भी सुरक्षा के लिहाज से जरूर पढ़ें। साथ ही, दवा की खुराक खाने के कुछ दिनों बाद अपने डॉक्टर को अपने स्वास्थ्य में हुए बदलाव या किसी तरह के अन्य बदलावों की जानकारी दें।
एक और बात का ध्यान रखे कि, दवा का सेवन करते समय अगर आप किसी तरह की सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरने वाले हैं, तो इसके बारे में अपने डॉक्टर और सर्जन को जानकारी दें।
[mc4wp_form id=’183492″]
साइड इफेक्ट्स
एसीमिज एमआर (Acemiz MR) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
एसीमिज एमआर का इस्तेमाल करते समय अगर आपको निम्न में से किसी भी तरह की कोई तकलीफ होती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर या नजदीकी अस्पताल के इमेरजेंसी वॉर्ड में संपर्क करें। एसीमिज एमआर से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- पेट के निचले हिस्से में दर्द (Abdominal Pain)
- कब्ज (Constipation)
- दस्त (Diarrhoea)
- मतली और उल्टी (Nausea Or Vomiting)
- स्किन रैश (Skin Rash)
एसीमिज एमआर से आपको निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिनका अनुभव होते ही तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें:
- एलर्जी (Allergy)
- अन्य प्रकार के अल्सर (Other Forms Of Ulcers)
- हार्ट रोग (Heart Diseases)
- खराब किडनी फंक्शन (Impaired Kidney Function)
- हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure)
हालांकि, हर व्यक्ति को यह साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी इसके अन्य साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। अगर आपको इसके सेवन से किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स का अनुभव होता है, तो अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी दें।
और पढ़ें : Amlodipine : एम्लोडीपिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
एसीमिज एमआर (Acemiz MR) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
निम्नलिखित परिस्थितियों में अपने डॉक्टर से सलाह लें:
- अगर इस दवा में मौजूद किसी सामग्री से आपको एलर्जी हो रहा है तो तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें।
- अगर आप प्रेग्नेंट हैं प्रेग्नेंसी प्लानिंग कर रही हैं।
- अगर आप शिशु को ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं।
- अगर आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हों। इसमें बिना डॉक्टर की सलाह पर मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध हर्बल और कॉम्प्लिमेंट्री जैसी दवाइयां शामिल हो सकती हैं।
- अगर आप किसी भी प्रकार की गुर्दे से संबंधित रोग से पीड़ित हैं।
- अगर आप किसी तरह के लीवर से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं।
- अगर आपको अस्थमा की बीमारी है।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एसीमिज एमआर (Acemiz MR) को लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एसीमिज एमआर लेना कितना सुरक्षित है, इस संबंध में अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। एसीमिज एमआर का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से इसके संभावित फायदों और नुकसान के आंकलन के संबंध में सलाह अवश्य लें।
और पढ़ें : Aphrodisiac : ऐफ्रडिजीऐक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां एसीमिज एमआर (Acemiz MR) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
एसीमिज एमआर आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकता है या दवा का कार्य करने का तरीका प्रभावित हो सकता है। ऐसा होने पर आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स होने की संभावना हो सकती है।
निम्नलिखित दवाइयां एसीमिज एमआर के साथ रिएक्शन कर सकती हैं:
- डिजाक्सिन (Digoxin)
- लिथियम (Lithium)
- नॉन हाइपरटेन्सिव
- कॉर्टिकोस्टेरॉइड
- एस्पिरिन (Aspirin)
- अल्प्राजोलम (Alprazolam)
- एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin)
- सिट्रीजीन (Cetirizine)
- कौडीन (Codeine)
- डायजेपाम (Diazepam)
- इसोमेप्राजोल (Esomeprazole)
क्या एसीमिज एमआर (Acemiz MR) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
किसी विशेष डायट या एल्कोहॉल के साथ इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। हालांकि भोजन के साथ इसके इस्तेमाल को लेकर आप इसकी विस्तृत जानकारी के संबंध में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह ले सकते हैं। साथ ही, आप इस दवा को भोजन खाने के आधे घंटे बाद या भोजन खाने के आधे घंटे पहले भी खा सकते हैं।
क्या एसीमिज एमआर (Acemiz MR) हेल्थ पर क्या असर डालती है?
एसीमिज एमआर आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। साथ ही शरीर में इसके गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं या दवा का कार्य करने का तरीका प्रभावित हो सकता है। इसके संभावित रिएक्शन से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें। विशेषकर निम्नलिखित परिस्थितियों में यह और भी जरूरी हो जाता है:
- एलर्जी
- किडनी की बीमारी
- अस्थमा
- हृदय रोग
- खून के थक्का जमने से संबंधित बीमारी
- आंतों में सूजन
- लिवर रोग
उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती है। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
और पढ़ें : Zifi 200 : जिफी 200 क्या है?
स्टोरेज
मैं एसीमिज एमआर (Acemiz MR) को कैसे स्टोर करूं?
आप कमरे के सामान्य तापमान पर एसीमिज एमआर को स्टोर कर सकते हैं। इस दवा को सीधे सूर्य की रोशनी या नमी वालों स्थानों में न रखें। कभी भी इस दवा को बाथरूम या फ्रीजर में न रखें। साथ ही, सुरक्षा के लिहाज से इस दवा को अपने बच्चों और पालतू जानवरों से भी दूर रखें। दवा का इस्तेमाल न होने या दवा एक्सपायर होने पर इसका सेवन न करें। कभी भी इस दवा का इस्तेमाल न होने पर इसे खुले कूड़ेदान या नाली में न फेंके। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए कृपया अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
एसीमिज एमआर (Acemiz MR) किस रूप में उपलब्ध है?
एसीमिज एमआर निम्न रूपों में उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैंः
- एसीमिज एमआर टैबलेट
अगर आपका इससे जुड़ा किसी तरह का कोई सवाल है, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट से परामर्श करें।
[embed-health-tool-bmi]