backup og meta

Serenace: सेरेनेस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Serenace: सेरेनेस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

सेरेनेस टेबलेट (Serenace Tablet) कैसे काम करती है?

सेरेनेस टेबलेट का मुख्य घटक हैलोपेरीडोल (Haloperidol) होता है। यह दवा एन्टीसाइकोटिक होती है जो मस्तिष्क के डोपामाइन संकेतों को रोकने का काम करती है। इससे व्यक्ति के सोचने और मूड के स्वाभाव में परिवर्तन आने लगता है। इस दवा का उपयोग मेंटल इलनेस जैसे कि स्किजोफ्रेनिया, मेनिया, सीवियर एंजायटी, टेंशन, हाइपरएक्टिविटी, अग्रेशन और टरेट सिंड्रोम (Tourette’s Syndrome) के इलाज में किया जाता है।

और पढ़ें – Zerodol Th: जीरोडोल टीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

सेरेनेस टेबलेट (Serenace Tablet) का सामान्य डोज क्या है?

सेरेनेस टेबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाए तो परिणाम बेहतर और जल्दी दिखाई देते हैं। इस दवा की खुराक मरीज के इलाज की स्थिति, उम्र और रोग पर आधारित है। आप खुराक की जानकारी दवा के लेबल पर भी पढ़ सकते हैं।

आमतौर पर सेरेनेस टेबलेट (Serenace Tablet) की सामान्य खुराक 0.5 mg से 2 एमजी तक दी जाती है। प्रतिदिन व्यक्ति अधिकतम 2 से 3 बार इसकी खुराक का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

ध्यान रहे कि सभी खुराक के बीच पर्याप्त समय का अंतराल बेहद जरूरी है। हर गोली के सेवन में 4 से 6 घंटे का गैप रखें। स्थिति की गंभीरता के अनुसार खुराक की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

सेरेनेस टेबलेट दवा का सेवन केवल डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों व खुराक की सीमित मात्रा के अनुसार ही करना चाहिए। हालांकि, अगर आपको लगता है कि आपने दवा का ओवरडोज ले लिया है तो तुरंत डॉक्टर या पास के किसी आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।

सेरेनेस टेबलेट (Serenace Tablet) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

सेरेनेस टेबलेट की खुराक मिस होने पर भूली हुई डोज को जल्द से जल्द लेने की कोशिश करें। हालांकि, अगर अगली खुराक का समय हो चुका है तो भूले हुए डोज को छोड़कर, पहले से तय किए गए नियमित समय पर अगली खुराक का सेवन करें। एक साथ दो खुराक न लें।

और पढ़ें – Tixylix Alert: टिक्सीलिक्स अलर्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

[mc4wp_form id=’183492″]

उपयोग

सेरेनेस टेबलेट (Serenace Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

इस दवा को मुंह के माध्यम से डॉक्टर की सलाह अनुसार लें। आप इस दवाई को खाने के साथ या खाने के बाद भी ले सकते हैं। बेहतर परिणामों के लिए डॉक्टर द्वारा तय किए गए समय पर ही इसका सेवन करें।

सेरेनेस टेबलेट की खुराक मरीज की स्वास्थ्य स्थिति, रोग और इलाज की प्रक्रिया पर निर्भर करती है। इसके साइड इफेक्ट्स की आशंका को कम करने के लिए पहले डॉक्टर आपको कम डोज दे सकते हैं और उसके बाद इसकी डोज को बढ़ा सकते हैं। डॉक्टर की सलाह का पालन करें। खुद से खुराक लेने की विधि में परिवर्तन न करें।

और पढ़ें – Veltam Plus: वेलटम प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

सेरेनेस टेबलेट (Serenace Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

सेरेनेस टेबलेट एक सुरक्षित दवा मानी जाती है। जिसके दुष्प्रभावों की आशंका बेहद कम होती है। ज्यादातर मामलों में ओवरडोज या दवा के गलत इस्तेमाल के कारण ही साइड इफेक्ट्स सामने आते हैं।

हालांकि, अगर आपको बिना ओवरडोज के निम्न लक्षण दिखाई या महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें –

यह इस दवाई से होने वाले सभी साइड इफेक्ट्स की लिस्ट नहीं है। अगर आपको कोई और दुष्प्रभाव भी महसूस हो जो इस सूची में नहीं हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं।

और पढ़ें – Nexpro Rd: नेक्सप्रो आरडी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां और चेतावनी

सेरेनेस (Serenace) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

सेरेनेस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं अगर आपको इसमें मौजूद किसी घटक से एलर्जी है या नहीं। इस उत्पाद में कुछ ऐसे तत्व हो सकते हैं जो एलर्जी या अन्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। अपने डॉक्टर या फार्मसिस्ट से बात करें।

सेरेनेस के प्रयोग से पहले डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री अवश्य बताएं। खासतौर अगर आप निम्न परिस्थितियों से ग्रस्त हैं –

  • दिमागी विकार
  • ट्यूमर
  • मिर्गी
  • पार्किंसन रोग
  • डिमेंशिया
  • सिर में चोट
  • कब्ज
  • अवसाद

इस दवा को 12 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं देना चाहिए।

कोई भी सर्जरी होने से पहले डॉक्टर या डेंटिस्ट को उन सभी उत्पादों के बारे में अवश्य बता दें जिनका प्रयोग आप कर रहे हैं।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सेरेनेस (Serenace) को लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था में सेरेनेस का प्रयोग तभी करना चाहिए जब बहुत अधिक आवश्यकता हो। यह गर्भ में पल रहे शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकती है।

अपने डॉक्टर से इस दवाई के फायदों और जोखिमों के बारे में सलाह लें। बता दें की गर्भावस्था और स्तनपान दोनों के ही दौरान इसका उपयोग करना बेहद हानिकारक हो सकता है।

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, सेरेनेस दवा को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की श्रेणी ‘X’ में रखा गया है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • A= कोई खतरा नहीं
  • B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
  • C= कुछ खतरे हो सकते हैं
  • D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
  • X= कॉन्ट्रेनडिकेटेड (Contraindicated)
  • N= पता नहीं

और पढ़ें – Frisium: फ्रीसियम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां सेरेनेस (Serenace) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

सेरेनेस टेबलेट के साथ दूसरी दवाओं का इस्तेमाल करने से ड्रग रिएक्शन हो सकता है। इसके साथ निम्न दवाओं का सेवन न करें –

  • प्रोमिथेजीन (Promethazine)
  • ट्रामाडोल (Tramadol)
  • सेंट्राडोल (Centradol)
  • एमिन (Emin)
  • प्रोनेट एफ (Pronate F)

आप जिन भी दवाइयों का प्रयोग कर रहे हैं उसकी सूची अपने डॉक्टर से अवश्य शेयर करें। इस दवाई को अपनी मर्जी से लेना शुरू या बंद न करें और न ही इसकी डोज बदलें।

और पढ़ें – Fluka 150: फ्लूका 150 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या सेरेनेस (Serenace) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

सेरेनेस के सेवन से आपको चक्कर आ सकते हैं अथवा आप सुस्त  महसूस कर सकते हैं। एल्कोहॉल या मारिजुआना (भांग) के साथ इसे लेने से चक्कर आने की स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है। इसलिए इस दवा के साथ इनका इस्तेमाल न करें।

सेरेनेस के सेवन के बाद जब तक आप ठीक महसूस नहीं करते, तब तक ड्राइव और किसी बड़ी मशीनरी का उपयोग न करें व ऐसा कुछ भी न करें जिसमें सतर्कता की आवश्यकता पड़े।

सेरेनेस (Serenace) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?

सेरेनेस दवा का सेवन कुछ मामलों में सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में विचार-विमर्श करें।

और पढ़ें – Mala D: माला डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

मैं सेरेनेस (Serenace) को कैसे स्टोर करूं?

सेरेनेस को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर न करें।

सेरेनेस के संग्रहण के बारे में जानने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। इसके साथ ही आप चाहें तो अपने डॉक्टर से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

सेरेनेस का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछें।

और पढ़ें – Asthakind Dx: अस्थाकाइंड डीएक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सेरेनेस (Serenace) किस रूप में उपलब्ध है?

सेरेनेस मार्केट में टैबलेट, इंजेक्शन और सॉल्यूशन के रूप में उपलब्ध है।

ऊपर दी गई जानकारी किसी भी तरह की डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। इस दवा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने डाॅक्टर से संपर्क करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

HALDOL/https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2008/015923s082,018701s057lbl.pdf/Accessed on 05/08/2020

Serenace/https://www.healthdirect.gov.au/medicines/brand/amt,3608011000036103/serenace/Accessed on 05/08/2020

Haloperidol/https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Haloperidol/Accessed on 05/08/2020

Serenace (haloperidol) 0.5mg tablets (Batch number BJ431)/https://www.tga.gov.au/alert/serenace-haloperidol-05mg-tablets-batch-number-bj431/Accessed on 05/08/2020

Current Version

05/08/2020

Shivam Rohatgi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

Tonact Tablet : टोनैक्ट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Tonoferon Syrup : टोनोफेरॉन सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 05/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement