परिचय
लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) क्या है?
लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) एक सदाबहार पेड़ है। पेड़ के तने के बीच की लकड़ी जिसे हम हार्डवुड भी कहते हैं, इसका दवाइयों के रूप में भी इस्तेमाल होता है। यह पाचन क्रिया को भी ठीक रखने में मदद करता है। इसके साथ साथ लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) फ्लुइड रिटेंशन, कफ और ब्लड प्यूरिफिकेशन में भी काफी मददगार साबित होता है। इसकी लकड़ी का इस्तेमाल शराब में खास तरह के फ्लेवर डालने के लिए भी किया जाता है।
लाल और सफेद चंदन दोनों अलग-अलग प्रजातियां हैं लाल चंदन का वैज्ञानिक नाम टेरोकार्पस सैन्टनस है जबकि सफेद चंदन को सैंटलम अल्बम के नाम से जाना जाता है।
और पढ़ें : पाठा (साइक्लिया पेल्टाटा) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Patha plant (Cyclea Peltata)
लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) का उपयोग किस लिए किया जाता है?
- पाचन क्रिया को रखें दुरुस्त
- कफ को करे दूर
- शरीर की दुर्गंध को करे दूर
- स्किन संबंधित परेशानियों को करे दूर
- जले पर लगाने के लिए फायदेमंद
चंदन की लकड़ी (रेड सैंडलवुड) के इस्तेमाल से बॉडी में वेस्ट मटेरियल का प्रोडक्शन बढ़ जाता है, जिसकी वजह से यूरिन की फ्रीक्वेंसी बढ़ सकती है और बॉडी से वाटर लॉस की संभावना भी बन सकती है। शरीर से पानी का इस तरह से कम होने की प्रक्रिया को “यूरेटिक इफेक्ट’ कहते हैं। इसके विपरीत इसका एक ड्राइंग इफेक्ट भी बॉडी पर होता है जो डायरिया को नियंत्रित करने की स्थिति में काफी मददगार हो सकता है।
लाल चंदन के औषधीय उपयोग
आयुर्वेद में लाल चंदन का औषधि के रूप में इस्तेमाल होता है। इसमें कई गुण होते हैं। यह शीतल, शुष्क, कडवा और पोषक तत्वों से युक्त होता है। इससे मानसिक विकारों का इलाज किया जा सकता है।
लाल चंदन थकान, टॉक्सिसिटी, प्यास लगने, बुखार, उल्टी और त्वचा रोगों में फायदेमंद होता है।
अपने शीतल प्रभाव के कारण लाल चंदन गर्म मौसम में खासतौर पर लाभकारी होता है। ये लाल चंदन के कुछ लोकप्रिय और सबसे प्रभावी उपयोग हैं।
और पढ़ें : कंटोला (कर्कोटकी) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Kantola (Karkotaki)
पिंपल्स करे दूर
त्वचा पर पिंपल्स हो गए हैं तो आप लाल चंदन का उपयोग कर सकते हैं। लाल चंदन में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कील मुहांसों को दूर करने में मदद करते हैं। लाल चंदन में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से पिंपल्स से छुटकारा मिल सकता है। यह दाग धब्बों को हल्का करने और पिगमेंटेशन के इलाज में भी उपयोगी हो सकता है।
त्वचा संबंधी समस्याएं
त्वचा रोगों का इलाज करने वाली कई आयुर्वेदिक औषधियों में प्रमुख सामग्री के रूप में लाल चंदन का उपयोग किया जाता है। लाल चंदन त्वचा रोगों को दूर रखने में भी मदद करता है। इसके काढे का खासतौर पर इस्तेमाल मोटापे को रोकने और डायबिटीज के कुछ लक्षणों को कम करने के लिए किया जाता है।
एजिंग के लक्षणों को कम करे
बढ़ती उम्र में दाग धब्बे, झुर्रियां और त्वचा के लटकने की दिक्कत होने लगती है। ये भी एजिंग के लक्षण होते हैं। लाल चंदन और कैमोमाइल को मिलाकर एजिंग के निशानों को दूर करने में मदद मिलती है। ये दोनों ही चीजें एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं और शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं और स्किन चमकदार बनती है।
और पढ़ें : चिचिण्डा के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Snake Gourd (Chinchida)
बुखार का इलाज
लाल चंदन बुखार के इलाज में भी मदद करता है। आयुर्वेदिक औषधि गुडुच्यादि कषायम में प्रमुख सामग्री के रूप में लाल चंदन का प्रयोग किया जाता है। यह दवा बुखार, स्किन जलने और उल्टी के इलाज में मददगार है। पाचन से संबंधी परेशानियों और सांस से संबंधी समस्याओं के इलाज में भी लाल चंदन लाभकारी है। यह खून को भी साफ करता है।
कॉस्मेटिक्स में इस्तेमाल
स्किनकेयर प्रोडक्टस में भी लाल चंदन का इस्तेमाल किया जाता है। आई शैडो या लिपस्टिक जैसे कई कॉस्मेटिक प्रोडक्टस में लाल चंदन का प्रयोग होता है। इसमें लाल रंग देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लाल चंदन ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर स्किन को पर्यावरण में मौजूद फ्री रेडिकल्स से सुरक्षा प्रदान करता है और स्किन की रंगत को भी निखारता है।
स्किन को पोषण देता है
लाल चंदन में कई ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं और चेहरे की रंगत को निखारने का काम करते हैं। यह स्किन से मृत कोशिकाओं को भी हटाता है। अगर आपकी स्किन धूप से जल गई है और काली पड गई है तो लाल चंदन आपको इस समस्या से निजात दिला सकता है। यह स्किन को नरम और मुलायम भी करता है।
और पढ़ें : पारिजात (हरसिंगार) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Night Jasmine (Harsingar)
गर्मी के मौसम में साबुन की जजगह लाल चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे शरीर की गर्मी कम होती है और शरीर को शीतलता महसूस होती है। यह शरीर से कीटाणुओं को खत्म करने की भी शक्ति रखता है।
कैसे काम करता है लाल चंदन (रेड सैंडलवुड)?
अभी तक लाल चंदन की लकड़ियों के इस्तेमाल को लेकर ज्यादा रिसर्च नहीं हुए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अपने हर्बल स्पेशलिस्ट ले सकते हैं।
और पढ़ें : पारिजात (हरसिंगार) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Night Jasmine (Harsingar)
उपयोग
कितना सुरक्षित है लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) का उपयोग ?
आप अपने फार्मासिस्ट और हर्बल स्पेशलिस्ट या फिर डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें यदि
- आप गर्भवती या ब्रेस्टफीडिंग मदर हैं। इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवाई नहीं लेनी चाहिए, बेशक वह हर्बल ही क्यों ना हो।
- आपको लाल चंदन की लकड़ी से या फिर किसी हर्ब से एलर्जी हो।
- या फिर आप किसी दूसरी तरह की बीमारी, डिसऑर्डर या मेडिकल कंडीशन के शिकार हो।
- किसी भी प्रकार की एलर्जी जैसे कि खाने से, डाई, प्रिजर्वेटिव या जानवर से होने पर।
दवाइयों की तुलना में हर्ब्स को लेकर नियम थोड़े कम सख्त होते हैं। लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) का प्रयोग दवाइयों के तौर पर कितना सुरक्षित है इस बात को लेकर अभी और भी स्टडीज की जरूरत है। इस हर्ब को इस्तेमाल करने से पहले इसके रिस्क और फायदे को अच्छी तरह से समझ लें। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने हर्बल स्पेस्लि या डॉक्टर से इस बात की सलाह जरूर लें।
और पढ़ें : कंटोला (कर्कोटकी) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Kantola (Karkotaki)
इस चंदन (रेड सैंडलवुड) का सेवन चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए इसे निम्नलिखित तरह से उपयोग करें –
- लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) के पाउडर में नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाएं और इसका पेस्ट तैयार कर लें। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ ड्राइनेस को कम करता है। इसे चेहरे पर और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें और 10-15 मिनट बाद धो लें। लाल चंदन पाउडर त्वचा पर कांति बनाये रखने में मददगार होता है।
- अगर आपकी ऑयली स्किन है तो इस पाउडर में नींबू के रस को मिलाकर फेस मास्क बनायें। यह अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और कुछ देर के लिए सूखने दें। जब यह मास्क सूख जाये हल्के गर्म पानी से चेहरा अच्छी तरह धो लें। इससे ढ़ीली पड़ी त्वचा में कसाव आता है और स्किन जवां-जवां दिखती है।
- मुंहासे और फुंसियां ज्यादातर लोगों की त्वचा से जुड़ी आम परेशानी है। गुलाब जल और लाल चंदन का फेस पैक मुंहासों और इसके के निशान को कम करने में मदद करता है। चंदन और गुलाब जल के ठंडे होने के कारण त्वचा पर होने वाली जलन से भी छुटकारा मिलता है। आप बेहतर परिणाम के लिए पैक में एक चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी भी मिला सकते हैं और फेस पैक का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- त्वचा पर ग्लो लाने के लाल चंदन में आलमंड ऑयल (बादाम का तेल) और नारियल तेल को अच्छी तरह से मिलायें। अब इस पैक को चेहरे पर लगायें। इसे रोजाना लगाने से स्किन सॉफ्ट होने के साथ-साथ ग्लो भी आती है।
- चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) के पाउडर में दूध मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) नियमित लगाने से त्वचा पर हुए दाग धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है।
और पढ़ें : दूर्वा (दूब) घास के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Durva Grass (Bermuda grass)
साइड इफेक्ट्स
लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) ज्यादातर लोगों के लिए सुरक्षित हो सकता है। अभी तक इसके संभावित साइड इफेक्ट्स की जानकारी भी न के बराबर है। इसके इस्तेमाल को लेकर यदि आप संदेह में है तो बेहतर होगा अपने हर्बल स्पेशलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसे इसका प्रयोग करें।
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग- किसी खास पुख्ता प्रमाण न होने की वजह से लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) का इस्तेमाल गर्भावस्था यानी प्रेग्नेंसी और ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान नहीं करना चाहिए। इसलिए बेहतर होगा कि इन खास परिस्थितियों में आप इन के इस्तेमाल से परहेज रखें।
यदि आप की कुछ दवाइयां पहले से चल रही हो या फिर आप के कुछ खास मेडिकल कंडीशन होने पर लाल चंदन आपके शरीर को प्रभावित कर सकता है।
लाल चंदन (रेड सैंडलवुड) का वाटर पिल या डायूरेटिक की तरह प्रभाव हो सकता है। यह हमारे शरीर के लिथियम लेवल पर असर डाल सकता है। लिथियम के बढ़े हुए लेवल से आपके शरीर को घातक परिणाम भी झेलना पड़ सकता है। यदि आप का लिथियम का डोज पहले से ही चालू है तो लाल चंदन के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की खास सलाह लेना न भूलें। हो सकता है डॉक्टर को आपके लिथियम के डोज को बदलने की जरूरत हो।
और पढ़ें : अस्थिसंहार के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Hadjod (Cissus Quadrangularis)
डोसेज
लाल चंदन को लेने की सही खुराक क्या है ?
लाल चंदन की डोज हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। इसकी डोज आपकी उम्र, हेल्थ और कई दूसरी परिस्थितियों पर भी निर्भर करती है। हर्ब्स हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं। इसलिए इसके सही डोज की जानकारी के लिए डॉक्टरी राय जरूर लेनी चाहिए।
कई बार किसी भी हर्बल दवा का सेवन या फिर हर्बल क्रीम को लगाने से एलर्जी की समस्या हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए सावधानी रखना बहुत जरूरी है। बिना जानकारी या फिर सलाह के किसी भी हर्बल दवा का सेवन न करें और न ही अन्य लोगों को ऐसा करने की सलाह दें।
और पढ़ें : अस्थिसंहार के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Hadjod (Cissus Quadrangularis)
उपलब्ध
किन रूपों में उपलब्ध है?
लाल चंदन बाजार में दो तरह से उपलब्ध है।
- कच्चा लाल चंदन
- लाल चंदन पाउडर
[mc4wp_form id=’183492″]
अगर आप लाल चंदन से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
[embed-health-tool-bmi]