backup og meta

Wallflower: वॉलफ्लावर क्या है?

Wallflower: वॉलफ्लावर क्या है?

परिचय

वॉलफ्लावर क्या है?

वॉल फ्लावर ज्यादातर पीले, गहरे लाल, केसरी और बादामी रंग के खुशबूदार फूलों वाला पौधा है। इसका साइंटिफिक नाम Erysimum है। इसके जमीन से ऊपर उगने वाले हिस्से का उपयोग दवा बनाने में होता है।

वॉलफ्लावर का उपयोग किस लिए किया जाता है?

कुछ सुरक्षा संबंधी बातों को नजरअंदाज करें, तो यह इन समस्याओं में उपयोगी साबित हो सकता है :

[mc4wp_form id=’183492″]

कैसे काम करता है वॉलफ्लावर?

यह एक हर्बल सप्लिमेंट है और कैसे काम करता है। इसके संबंध में अभी कोई ज्यादा शोध उपलब्ध नहीं हैं। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप किसी हर्बल विशेषज्ञ या फिर किसी डॉक्टर से संपर्क करें। हालांकि, कुछ शोध यह बताते हैं वॉल फ्लावर में ऐसे तत्व है, जो हृदय को असर करते हैं।

और पढ़ें: ज्वार क्या है?

सावधानियां और चेतावनी

कितना सुरक्षित है वॉलफ्लावर का उपयोग?

आमतौर पर चिकित्सक की सलाह अनुसार वॉल फ्लावर की दवा लेना सभी के लिए सुरक्षित माना जाता है। बिना किसी मेडिकल एडवाइस के यह लेना असुरक्षित है। इससे हृदय के रोग होने का खतरा रहता है।

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग:

वॉल फ्लावर में कुछ ऐसे तत्व है, जो ह्रदय पर असर कर सकते हैं। इस कारण प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग में इसे इस्तेमाल करना उचित नहीं है।

ह्रदय के रोग:

वॉल फ्लावर का उपयोग ह्रदय की गति पर असर करता है। यदि आप किसी भी ह्रदय रोग के मरीज हैं, तो इसका इस्तेमाल न करें।

दवाइयों की तुलना में हर्ब्स लेने के लिए नियम ज्यादा सख्त नहीं हैं। बहरहाल, यह कितना सुरक्षित है इस बात की जानकारी के लिए अभी और भी रिसर्च की जरूरत है। इस हर्ब को इस्तेमाल करने से पहले इसके रिस्क और फायदे को अच्छी तरह से समझ लें। हो सके तो अपने हर्बल स्पेशलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसे यूज करें।

और पढ़ें: गुड़हल क्या है ?

साइड इफेक्ट्स

वॉल फ्लावर से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

  • उच्च मात्रा पर वॉल फ्लावर लेने पर यह शरीर के लिए जहरीला साबित हो सकता है।

अगर आपको कोई भी साइड इफेक्ट महसूस हों या आप इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। जरूरी नहीं कि इसका इस्तेमाल करने वाले हर लोग साइड इफेक्ट्स का अनुभव करें। कुछ साइड इफेक्ट्स हमारी लिस्ट में नहीं भी हो सकते हैं। साइड इफेक्ट्स यदि आप की चिंता का सबब बना हुआ है तो कृपया अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ें: जिनसेंग क्या है?

डोसेज

वॉल फ्लावर को लेने की सही खुराक क्या है ?

इस हर्बल सप्लिमेंट की खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और कई चीजों पर निर्भर करती है। हर्बल सप्लिमेंट हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए हर्बलिस्ट या डॉक्टर से चर्चा करें।

यहां दी हुई जानकारियों का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह के विकल्प के रूप में न करें। डॉक्टर या हर्बलिस्ट की राय के बिना इस दवा का इस्तेमाल नहीं करें।

और पढ़ें: Sweet Almond: मीठा बादाम क्या है?

उपलब्ध

किन रूपों में उपलब्ध है वॉल फ्लावर (Wall flower)?

वॉल फ्लावर निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:

  • टेबलेट (Tablet)
  • तेल (Oil)

इस हर्ब के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हर्बलिस्ट या आयुर्वेदिक डॉक्टर से संपर्क करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Wallflower: https://www.nps.gov/prsf/learn/nature/san-francisco-wallflower.htm Accessed August 11, 2020

Wallflower uses: https://www.rxlist.com/wallflower/supplements.htm Accessed August 11, 2020

Wallflower: http://www.naturalmedicinalherbs.net/herbs/e/erysimum-cheiri=wallflower.php Accessed August 11, 2020

Wallflower (Erysimum cheiri (L.) Crantz): https://www.researchgate.net/publication/331702310_Wallflower_Erysimum_cheiri_L_Crantz_from_Past_to_Future Accessed August 11, 2020

Erysimum cheiri – (L.)Crantz.: https://pfaf.org/user/Plant.aspx?LatinName=Erysimum+cheiri Accessed August 11, 2020

Current Version

11/08/2020

lipi trivedi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

Licorice Root: लीकोरिस रुट क्या है?

False Unicorn Root: फाल्स यूनिकॉर्न रूट क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


lipi trivedi द्वारा लिखित · अपडेटेड 11/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement