backup og meta

Aztor Tablet : एज्टर टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Aztor Tablet : एज्टर टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) स्टैटिन नामक दवाओं के समूह से संबंधित है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है यानी इसके इस्तेमाल के लिए प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस दवा का सक्रिय तत्व एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) है।

विशिष्ट उपयोग

इस दवा का मुख्य इस्तेमाल हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए किया जाता है।

और पढ़ें : Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

दवा का उपयोग

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?

इस टैबलेट का इस्तेमाल नीचे बताई गई स्वास्थ्य स्थितियों के लिए भी किया जाता है

  • प्राइमरी हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया (रक्त में कोलेस्ट्रॉल का उच्च स्तर)
  • हाइपरट्राइग्लिसरीडेमिया (Hypertriglyceridemia)
  • होमोजाइगस फेमिलियल हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया (Homozygous Familial Hypercholesterolemia)
  • हृदय रोगों की रोकथाम (हार्ट अटैक, स्ट्रोक) आदि। ये एक प्रकार की हार्ट डिजीज की दवा (Heart disease medicine) है, जो दिल की बीमारियों से छुटकारा दिलाती है।
और पढ़ें :  Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) कैसे काम करती है?

कोलेस्ट्रॉल

यह टैबलेट “खराब’ कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) की मात्रा को कम करके और आपके रक्त में “अच्छे’ कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) की मात्रा को बढ़ाकर काम करती है। कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने से दिल की बीमारियों की संभावना कम हो जाती है और आपको लंबे समय तक स्वस्थ रहने में मदद मिलती है।

और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

इस्तेमाल के लिए निर्देश

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस टैबलेट को खाने के साथ या बिना भोजन के भी लिया जा सकता है। आपके डॉक्टर में जैसे निर्देशित किया हो आप वैसा ही करें।
  • टैबलेट को कुचलने, तोड़ने या चबाने की सलाह नहीं दी जाती है।
  • एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) की डोज को बिना डॉक्टरी सलाह के कम या ज्यादा न करें।
  • इस टैबलेट से ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने के लिए इसे रोजाना एक ही समय पर लेना सुनिश्चित करें।

और पढ़ें : Ezetimibe + Atorvastatin : इजेटिमिब + एटोरवास्टेटिन क्या है? जानें इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) का उपयोग न करें

लिवर की बीमारी

सक्रिय लिवर की बीमारी के रोगियों में उपयोग करने के लिए एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) की सिफारिश नहीं की जाती है।

एलर्जी

इस दवा में मौजूद सक्रिय तत्व से एलर्जी की मेडिकल हिस्ट्री वाले रोगियों में टैबलेट के उपयोग करने के लिए सिफारिश नहीं की जाती है।

और पढ़ें : Carbidopa+Levodopa: कार्बिडोपा+लेवोडोपा क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

कॉग्निटिव इम्पेयरमेंट

यह दवा कुछ रोगियों में भूलने की बीमारी, मेमोरी लॉस और भ्रम का कारण बन सकती है। दवा का उपयोग बंद करने के बाद ये लक्षण आमतौर पर धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं।

रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि

यह टैबलेट ब्लड शुगर लेवल में वृद्धि के साथ-साथ ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन के स्तर में वृद्धि का कारण हो सकती है। इस दवा के साथ ट्रीटमेंट के दौरान रक्त शर्करा के स्तर की बारीकी से निगरानी करने की सिफारिश की जाती है।

बुजुर्गों में मांसपेशियों का क्षय

एज्टर टैबलेट विशेष रूप से बुजुर्ग रोगियों में गंभीर थकान और कमजोरी जैसे लक्षणों के साथ मांसपेशियों के डीग्रेडेशन का कारण हो सकता है। रोगी की नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर उचित खुराक समायोजन आवश्यक हो सकता है।

शराब का सेवन

यदि आप इस दवा के साथ उपचार करते समय बड़ी मात्रा में एल्कोहॉल का सेवन करते हैं तो इससे लिवर और किडनी से संबंधित समस्या हो सकती है।

लिवर खराब होना

एज्टर टैबलेट के इस्तेमाल से लिवर खराब हो सकता है। एक एक्टिव लिवर डिजीज वाले रोगियों में लिवर फेलियर का जोखिम बहुत अधिक होता है।

स्ट्रोक (हार्ट प्रॉब्लम)

अगर आपको हाल के दिनों में दिल का दौरा पड़ा है या आप इससे जल्द ही उबरे हैं तो यह टैबलेट आप पर हानिकारक प्रभाव डाल सकती है।

और पढ़ें : Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) लेना सुरक्षित है?

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए अत्यधिक असुरक्षित है। गर्भवती महिलाओं और जानवरों पर हुई स्टडीज में अपाया गया है कि विकासशील बच्चे पर हानिकारक प्रभाव दिखाई दिए हैं। शिशु को गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के जोखिम के कारण स्तनपान करा रही महिलाओं में यह दवा उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है।

और पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस टैबलेट के इस्तेमाल से मामूली और गंभीर दुष्प्रभाव दिखाई दे सकते हैं जैसे-

यदि किसी भी दुष्प्रभाव का अनुभव हो, तो चिकित्सीय सलाह के लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श करने की सिफारिश की जाती है।

और पढ़ें : Tendocare Forte Tablet : टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यह टैबलेट कुछ दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है या मौजूदा दवाओं के काम करने के तरीके को बदल सकती है। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-

क्या एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) लेते समय ग्रेपफ्रूट जूस (चकोतरे का रस) का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-

  • लिवर डिजीज
  • डायबिटीज
  • कॉग्निटिव इम्पेयरमेंट
  • रबडोमायोलिसिस (Rhabdomyolysis)

और पढ़ें : Supracal Tablet : सुप्रसाल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?

वयस्क मरीजों के लिए प्रारंभिक अनुशंसित खुराक प्रतिदिन 10 मिलीग्राम है। इस टैबलेट की अधिकतम डोज 80 मिलीग्राम / दिन है।

नोट : इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

रोगी को याद करते ही मिस्ड खुराक लेनी चाहिए। अगर अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। किसी भी परिस्थिति में रोगी को दोहरी खुराक नहीं लेना चाहिए।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

इसकी अनुशंसित खुराक से अधिक लेने से समस्या हो सकती हो। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जाती है।

और पढ़ें : Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

एज्टर टैबलेट (Aztor Tablet) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

  • इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • कमरे के तापमान पर स्टोर करें (15-25 डिग्री सेल्सियस)।
  • समाप्ति की तारीख के बाद इस दवा का उपयोग न करें।
  • दवा को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।

और पढ़ें : Mahacef Plus: महासेफ प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा टैबलेट के रूप में 5/10/20/40/ 80 एमजी की स्ट्रेंथ में मार्केट में अवेलेबल है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Atorvastatin. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/60823. Accessed On 19 Aug 2020

ATORVASTATIN. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=901550e6-22be-68c9-eb86-f85a9c9dd998. Accessed On 19 Aug 2020

Aztor (10mg) Tablet. https://www.medindia.net/drug-price/atorvastatin/aztor-10mg.htm. Accessed On 19 Aug 2020

Atorvastatin. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a600045.html. Accessed On 19 Aug 2020

Atorvastatin. https://www.drugs.com/cdi/atorvastatin.html. Accessed On 19 Aug 2020

 

Current Version

24/02/2021

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Bhawana Awasthi


संबंधित पोस्ट

Dazit M Tablet : डैजिट एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Amaryl M1 Tablet : एमरिल एम1 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/02/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement