क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
कार्डेस टैबलेट (Cardace Tablet) का उपयोग हाई ब्लड प्रेशर और कुछ अन्य हृदय स्थितियों के उपचार में किया जाता है।कार्डेस टैबलेट में रैमीप्रील का समायोजन होता है। रैमीप्रील (Ramipril) का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप (हायपरटेंशन) के इलाज के लिए किया जाता है। मरीजों को सलाह दी जाती है कि वे इस दवा के साथ सख्त व्यायाम और आहार का सेवन करें ताकि सर्वोत्तम प्रभाव प्राप्त किया जा सके। कार्डेस टैबलेट का उपयोग इन लक्षणों को कम करने के लिए किया जाता है।
उच्च रक्तचाप
कार्डेस टैबलेट अकेले या उच्च रक्तचाप के उपचार के लिए अन्य दवाओं के साथ संयोजन में उपयोग की जाती है।
हृदय रोग
इस दवा का उपयोग हृदय की जटिलताओं जैसे कोरोनरी धमनी रोग और बुजुर्गों में स्ट्रोक के जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है।
कंजेस्टिव हर्ट फेल
कार्डेस टैबलेट का उपयोग हार्ट फेलियर के उपचार में किया जाता है, जो एक प्रकार का हृदय रोग है, जिसमें कमजोरी, थकान, टखनों, सांस की तकलीफ और पैरों में सूजन आदि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
और पढ़ें : Acenext P: एसनेक्स्ट पी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कार्डेस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक सलाह द्वारा ही किया जाना चाहिए। कार्डेस टैबलेट की खुराक आपकी बीमारी पर निर्भर करती है। डॉक्टर आपकी स्थिति और उम्र का आधार पर इसका डोज तय करता है। इस शिशुओं में यह दवा का उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है।
कार्डेस टैबलेट दवा के ओवरडोज से कई प्रकार के जोखिम हो सकते है, यदि आपे इसका ओवरडोज ले लिया है। आपको शरीर में किसी प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको इसकी सूचना तुरंत ही अपने चिकित्सक को देनी चाहिए।
और पढ़ें: Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
कार्डेस टैबलेट का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कार्डेस टैबलेट के कुछ मामूली और दुर्लभ, लेकिन गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसके मामूली दुष्प्रभाव ज्यादातर अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। यदि यह स्वंय ठीक नहीं होते हैं तो आपको अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
इनमें से ज्यादातर लक्षणों के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। ये स्वंय ही ठीक हो जाते हैं। यदि आप अपने लक्षणों को लेकर चिंतित हैं, तो कृपया तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें : Veltam Plus: वेलटम प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
और पढ़ें : Becosules z: बीकासूल जेड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कार्डेस टैबलेट गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए असुरक्षित है क्योंकि विकासशील बच्चे के लिए जोखिम का निश्चित प्रमाण प्राप्त है। हालांकि, डॉक्टर शायद ही कभी इसे कुछ खतरनाक स्थितियों में लिख सकते हैं यदि इसके लाभ संभावित जोखिमों से अधिक है। इसपर कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्तनपान के दौरान कार्डेस टैबलेट का उपयोग करना शायद असुरक्षित है। सीमित मानव डेटा से पता चलता है कि दवा स्तनदूध में पारित हो सकती है और बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके उपयोग से पहले चिकित्सक की उचित सलाह लें।
और पढ़ें : Candiforce 200: कैंडिफोर्स 200 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कार्डेस टैबलेट के साथ एक से अधिक दवाओं का सेवन एक साथ करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ सकता है। ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें इसके साथ लेने से दुष्प्रभाव का खतरा हो सकता है। ऐसी स्थिति के गंभीर प्रभाव से बचाने के लिए कार्डेस टैबलेट का निम्न दवाओं के साथ सेवन न करें।
कार्डेस टैबलेट के उपयोग से चक्कर आना, नींद,बेहोशी जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इन दुष्प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा के साथ उपचार के दौरान शराब का सेवन की सिफारिश नहीं की जाती है। इसके साथ स्वस्थ आहार और व्यायाम करने की सलाह दी जाती है।
कार्डेस टैबलेट के उपयोग से आपकी इन हेल्थ कंडिशन पर प्रभाव पड़ सकते हैं।
और पढ़ें : Eldoper: एल्डोपर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कार्डेस टैबलेट को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। इसको 15 और 30 डिग्री सेल्सियस के बीच कमरे के तापमान पर स्टोर करना सही होता है। इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए। इसको बहुत अधिक ठंडी या बहुत गर्म जगह पर नहीं रखना चाहिए। एक्सपायर होने के बाद इस दवा को टॉयलेट में फ्लश न करें। डिस्पोज करने के संबंध में डॉक्टर या फर्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें Polybion : पोलीबियोन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कार्डेस टैबलेट के रूप में ही उपलब्ध है।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Ramipril 5mg Tablets
https://www.medicines.org.uk/emc/product/5900/smpc
accessed on 26-06-2020
Ramipril (Oral Route)
https://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/ramipril-oral-route/side-effects/drg-20069179?p=1
accessed on 26-06-2020
Cardace 5mg tablet
https://dawaai.pk/cardace-1-20902.html
accessed on 26-06-2020
Ramipril
https://www.nhs.uk/medicines/ramipril/
accessed on 26-06-2020
Ramipril
https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a692027.html
accessed on 26-06-2020
RAMIPRIL- ramipril tablet
accessed on 26-06-2020
Ramipril
https://www.cardiosmart.org/Healthwise/d007/28/d00728
accessed on 26-06-2020