फंक्शन
सेफ्टम (Ceftum) कैसे काम करता है?
सेफ्टम 500 एमजी (Ceftum 500 MG Tablet) एक व्यापक स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक दवा है। सेफ्टम में सेफुरॉक्सिम का समायोजन होता है। जिसका उपयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले त्वचा, गले, कान, फेफड़े और मूत्र पथ के संक्रमण के इलाज में किया जाता है। इसके साथ ही यह लाइम रोग और विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया संक्रमणों के इलाज में भी उपयोगी है।
यह दवा एक सामान्य सर्दी, फ्लू या अन्य वायरल संक्रमणों के मामले में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है क्योंकि यह केवल कुछ बैक्टीरिया के संक्रमण में सक्रिय है। इसका उपयोग सर्जरी के दौरान संक्रमण को रोकने के लिए भी किया जाता है। इस दवा का उपयोग निम्न स्थितियों में किया जाता है।
- इस दवा का उपयोग गले और वायुमार्ग के संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है, जो फेफड़ों तक जाता है।
- इस दवा का उपयोग साइनसाइटिस के इलाज के लिए किया जाता है, जो साइनस की सूजन है। जो स्ट्रेप्टोकोकस जैसे बैक्टीरिया के कारण होता है।
- सेफ्टम का उपयोग ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिए किया जाता है, जो ब्रोन्कियल नलियों के अस्तर की सूजन है।
- इसका उपयोग मूत्र पथ के संक्रमण के उपचार में किया जाता है।
- इस दवा का उपयोग मध्य कान के संक्रमण जैसे स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया, हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा आदि के कारण होता है।
- सेफ्टम का उपयोग बैक्टीरिया, स्ट्रेप्टोकोकस पायोजेनिक आदि जैसे बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण का इलाज करने में किया जाता है।
- इसका उपयोग निओसेरिया गोनोरिया के कारण होने वाले गोनोकोकल संक्रमण के उपचार में किया जाता है।
और पढ़ें : Wikoryl: विकोरिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोसेज
सेफ्टम (Ceftum) का सामान्य डोज क्या है?
रोगी की उम्र, स्थिति के आधार पर ही उसका डोज निश्चित किया जाता है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार सेफ्टम की खुराक लें। इसे मौखिक रूप से लिया जाता है।
- 3 महीने से 12 साल तक के बच्चों को दिन में दो बार 10 से 15 मिलीग्राम / किग्रा लेने की सलाह दी जाती है। इनमें अधिकतम खुराक 1 ग्राम हर 12 घंटे के अंतर पर दी जा सकती है।
- 13 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों में 250 या 500 मिलीग्राम मौखिक रूप से हर 12 घंटे पर लिया जा सकता है।
ओवरडोज या स्थिति की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
ओवरडोज से लक्षणों में सुधार नहीं होता है; बल्कि इससे बॉडी पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। ओवरडोज के मामले में तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।
सेफ्टम (Ceftum) का डोज मिस हो सकता है तो क्या करूं?
यदि एक खुराक छूट जाती है, तो इसे याद करते ही लेना चाहिए। हालांकि, यदि आपकी अगली खुराक का समय हो गया है, तो दोहरी खुराक न लें और छूटी हुई खुराक को छोड़कर पहले से निर्धारित खुराक का सेवन करें। किसी भी परिस्थिति में दोहरी खुराक नहीं लेनी चाहिए।
उपयोग
सेफ्टम (Ceftum) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- सेफ्टम का प्रयोग डॉक्टर के दिए निर्देश के आधार पर किया जाता है। पेट की समस्या के लिए सेफ्टम को भोजन के साथ लिया जाता है।
- यदि दवा टैबलेट के रूप में निर्धारित किया गई है, तो टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। इसे पूरी तरह से निगल लें।
- यदि यह सिरप के रूप में है तो भोजन के बाद इसे निश्चित खुराक के रूप में पिएं।
- दवा के कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए आप इसको उपयोग के बाद अधिक मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए।
- चिकित्सक द्वारा निर्धारित समय के अनुसार नियमित रूप से समान अंतराल पर इसे नियमित रूप से लेना चाहिए।
- इसका उचित प्रभाव के लिए हर दिन एक ही समय पर दवा लें। इससे आपको इसका बेहतर असर देखने को मिलेगा।
- दवा की खुराक लेने के पश्चात और कुछ देर बैठे नहीं बल्कि घर में ही थोड़ी देर चलें।
- इसकी खुराक इस बात पर निर्भर करेगी कि आपका इलाज किसलिए किया जा रहा है।
और पढ़ें : Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
- आपको हमेशा इस एंटीबायोटिक का कोर्स पूरा करना चाहिए। डॉक्टर ने आपको इसका उपयोग करने के लिए जब तक कहा है। आपको उस अवधि तक इसका प्रयोग करना चाहिए।
- यदि आप कम समय में ही बेहतर महसूस करने लगते हैं तो उसके बावजूद भी दवा का कोर्स पूरा करना चाहिए।
- यदि आप इसे जल्दी लेना बंद कर देते हैं, तो कुछ बैक्टीरिया जीवित रह सकते हैं और संक्रमण वापस आ सकता है।
- यह वायरल संक्रमण जैसे फ्लू या सामान्य सर्दी के लिए काम नहीं करता है।
- किसी भी अन्य एंटीबायोटिक का उपयोग इसको कम प्रभावी बना सकता है।
- इस दवा के सबसे आम दुष्प्रभावों में दाने, उल्टी, लिवर एंजाइम में वृद्धि, मतली और दस्त शामिल हैं।
[mc4wp_form id=’183492″]
साइड इफेक्ट्स
सेफ्टम (Ceftum) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इसके कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि ये हमेशा दिखाई दें। इसके कुछ दुष्प्रभाव गंभीर हो सकते हैं।आमतौर पर डायरिया एक आम दुष्प्रभाव है। यदि यह गंभीर है, तो आपका डॉक्टर साइड-इफेक्ट्स को कम करने के लिए अतिरिक्त दवा की पेशकश कर सकता है। इसके प्रयोग से हल्के दाने, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द या घबराहट भी हो सकती है। जैसा कि सभी जीवाणु संक्रमण के साथ होता है। यह क्लोस्ट्रीडियम डिफिसाइल, एक जीवाणु की वृद्धि का कारण हो सकता है। क्लोस्ट्रीडियम के कारण गंभीर दस्त अपने आप दूर नहीं जा सकते हैं। यदि ऐंठन जैसे अन्य गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं, तो कोई भी एक्शन लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें। इसके सामान्य दुष्प्रभाव निम्न प्रकार हैं।
और पढ़ें : Becosules: बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यदि आपको किसी प्रकार से एलर्जी की प्रतिक्रिया हो रही है तो इस स्थिति में दवा को तुरंत बंद कर देना चाहिए। इसके गंभीर दुष्प्रभाव इस प्रकार से हो सकते हैं:
- खुजली
- घरघराहट
- चेहरे, गले, जीभ, होंठ या आंखों में सूजन
- हीव्स
- सांस लेने कठिनाई
- निगलने में कठिनाई
सावधानियां और चेतावनी
सेफ्टम (Ceftum) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी है तो इसका उपयोग करने से पहले, आपको इस बारे में डॉक्टर को बताना चाहिए। आपको किसी एंटीबायोटिक दवाओं से एलर्जी है। इसकी जानकारी भी देनी चाहिए।
- स्टोर से ली गई दवा का एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें। यदि दवा एक्सपायर हो गई हो या होने वाली हो तो इसका प्रयोग न करें।
- यह दवा 3 महीने से कम उम्र के रोगियों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है।
- इस दवा का उपयोग किडनी के रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। रोगी की नैदानिक स्थिति के आधार पर कुछ मामलों में किडनी फंक्शन टेस्ट, उचित खुराक समायोजन के साथ अधिक देखभाल की आवश्यकता हो सकती है।
- इस दवा के उपयोग करने समय अधिक मात्रा में सोडियम के सेवन से बचना चाहिए।
- जब यह लाइम रोग के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है, तो यह दवा कुछ रोगियों में जेरिश-हेर्क्सहाइमर (Jarisch-Herxheimer) प्रतिक्रिया का कारण बन सकती है। इसमें बुखार, चक्कर आना, हृदय गति का कम या ज्यादा होना, ठंड लगना, सिर दर्द में वृद्धि आदि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यह प्रतिक्रियाएं आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाती है।
- यदि इसके प्रयोग से आपके शरीर पर चकत्ते का विकास होता दिखाई देता है साथ ही, खुजली वाली त्वचा, चेहरे और मुंह की सूजन या सांस लेने में तकलीफ होती है तो अपने चिकित्सक को सूचित करना चाहिए।
- बिना पर्याप्त प्रमाण या जीवाणु संक्रमण के संदेह के इस दवा के उपयोग से बचना चाहिए। ऐसे में यह उन बैक्टीरिया के विकास के जोखिम को भी बढ़ा सकता है जो दवा प्रतिरोधी हैं।
और पढ़ें: Itch Guard: इच गार्ड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
- जब तक चिकित्सक द्वारा स्पष्ट रूप से सलाह नहीं दी जाती तब तक इस दवा को अचानक बंद नहीं किया जाना चाहिए।
- आपको अपने चिकित्सक को उन सभी अन्य दवाओं के बारे में बताना चाहिए जो आप ले रहे हैं क्योंकि कई दवाइयां इस दवा प्रभावित कर सकती हैं या इस दवा से प्रभावित हो सकती हैं।
- एंटीबायोटिक चिकित्सा बड़ी आंत के सामान्य माइक्रोबियल में असंतुलन का कारण बनती हैं जो क्लोस्ट्रीडियम डिफिसाइल नामक बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा दे सकती है। इसके कारण आपको गंभीर दस्त भी हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको अपेन चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां सेफ्टम (Ceftum) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
कुछ दवाओं के बीच बहुत गंभीर इंटरैक्शन हो सकता है। इसलिए उन्हें सेफ्टम के साथ प्रयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। ये दवाएं निम्न हैं।
- एमिकासिन (Amikacin)
- फुरोसेमाइड (Furosemide)
- इथिनाइल एस्ट्राडियोल (Ethinyl Estradiol)
- क्लोरमफेनिकॉल (Chloramphenicol)
- हैजा का टीका (Cholera vaccine)
क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सेफ्टम (Ceftum) को लेना सुरक्षित है?
जब तक बहुत आवश्यक न हो, गर्भवती महिलाओं में इस दवा का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा कर लेना चाहिए। जब तक आवश्यक न हो स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए भी इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। यदि दवा का उपयोग किया जाता है तो कुछ घंटों तक स्तनपान नहीं कराना चाहिए। इसके साथ ही शिशु को होने वाले किसी भी अवांछनीय दुष्प्रभाव की बारीकी से निगरानी की जानी चाहिए।
और पढ़ें :Unwanted 72: अनवांटेड 72 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज
मैं सेफ्टम (Ceftum) को कैसे स्टोर करूं?
सेफ्टम को 15 ° C से 30 ° C के बीच संग्रहित किया जाना चाहिए। स्टोर की जगह साफ और सूखी होनी चाहिए। इसको पालतू जानवरों और बच्चों की पहुंच से दूर रखा जाना चाहिए। दवा को बाथरूम में या सिंक के पास संग्रहित नहीं किया जाना चाहिए। इसे नष्ट करने के बारे में कैमिस्ट से परामर्श लेना चाहिए।
सेफ्टम (Ceftum) किस रूप में उपलब्ध है?
सेफ्टम दो रूपों में उपलब्ध है।
- टैबलेट
- लिक्वीड
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता।
[embed-health-tool-bmi]