के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
सेफ्टम 500 एमजी (Ceftum 500 MG Tablet) एक व्यापक स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक दवा है। सेफ्टम में सेफुरॉक्सिम का समायोजन होता है। जिसका उपयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले त्वचा, गले, कान, फेफड़े और मूत्र पथ के संक्रमण के इलाज में किया जाता है। इसके साथ ही यह लाइम रोग और विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया संक्रमणों के इलाज में भी उपयोगी है।
यह दवा एक सामान्य सर्दी, फ्लू या अन्य वायरल संक्रमणों के मामले में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है क्योंकि यह केवल कुछ बैक्टीरिया के संक्रमण में सक्रिय है। इसका उपयोग सर्जरी के दौरान संक्रमण को रोकने के लिए भी किया जाता है। इस दवा का उपयोग निम्न स्थितियों में किया जाता है।
और पढ़ें : Wikoryl: विकोरिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रोगी की उम्र, स्थिति के आधार पर ही उसका डोज निश्चित किया जाता है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार सेफ्टम की खुराक लें। इसे मौखिक रूप से लिया जाता है।
ओवरडोज से लक्षणों में सुधार नहीं होता है; बल्कि इससे बॉडी पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। ओवरडोज के मामले में तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।
यदि एक खुराक छूट जाती है, तो इसे याद करते ही लेना चाहिए। हालांकि, यदि आपकी अगली खुराक का समय हो गया है, तो दोहरी खुराक न लें और छूटी हुई खुराक को छोड़कर पहले से निर्धारित खुराक का सेवन करें। किसी भी परिस्थिति में दोहरी खुराक नहीं लेनी चाहिए।
और पढ़ें : Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
[mc4wp_form id=”183492″]
इसके कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि ये हमेशा दिखाई दें। इसके कुछ दुष्प्रभाव गंभीर हो सकते हैं।आमतौर पर डायरिया एक आम दुष्प्रभाव है। यदि यह गंभीर है, तो आपका डॉक्टर साइड-इफेक्ट्स को कम करने के लिए अतिरिक्त दवा की पेशकश कर सकता है। इसके प्रयोग से हल्के दाने, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द या घबराहट भी हो सकती है। जैसा कि सभी जीवाणु संक्रमण के साथ होता है। यह क्लोस्ट्रीडियम डिफिसाइल, एक जीवाणु की वृद्धि का कारण हो सकता है। क्लोस्ट्रीडियम के कारण गंभीर दस्त अपने आप दूर नहीं जा सकते हैं। यदि ऐंठन जैसे अन्य गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं, तो कोई भी एक्शन लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें। इसके सामान्य दुष्प्रभाव निम्न प्रकार हैं।
और पढ़ें : Becosules: बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यदि आपको किसी प्रकार से एलर्जी की प्रतिक्रिया हो रही है तो इस स्थिति में दवा को तुरंत बंद कर देना चाहिए। इसके गंभीर दुष्प्रभाव इस प्रकार से हो सकते हैं:
और पढ़ें: Itch Guard: इच गार्ड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कुछ दवाओं के बीच बहुत गंभीर इंटरैक्शन हो सकता है। इसलिए उन्हें सेफ्टम के साथ प्रयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। ये दवाएं निम्न हैं।
जब तक बहुत आवश्यक न हो, गर्भवती महिलाओं में इस दवा का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा कर लेना चाहिए। जब तक आवश्यक न हो स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए भी इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। यदि दवा का उपयोग किया जाता है तो कुछ घंटों तक स्तनपान नहीं कराना चाहिए। इसके साथ ही शिशु को होने वाले किसी भी अवांछनीय दुष्प्रभाव की बारीकी से निगरानी की जानी चाहिए।
और पढ़ें :Unwanted 72: अनवांटेड 72 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सेफ्टम को 15 ° C से 30 ° C के बीच संग्रहित किया जाना चाहिए। स्टोर की जगह साफ और सूखी होनी चाहिए। इसको पालतू जानवरों और बच्चों की पहुंच से दूर रखा जाना चाहिए। दवा को बाथरूम में या सिंक के पास संग्रहित नहीं किया जाना चाहिए। इसे नष्ट करने के बारे में कैमिस्ट से परामर्श लेना चाहिए।
सेफ्टम दो रूपों में उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।