के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
फास 3 किट में फ्लुकोनाजोल + एजिथ्रोमाइसिन + सेक्निडॉजोल (Fluconazole + Azithromycin + Secnidazole) नाम के सक्रिय पदार्थ मौजूद होते हैं। इस दवा का इस्तेमाल मुख्य रूप से योनि के असामान्य डिस्चार्ज के इलाज के लिए किया जाता है।
फ्लुकोनाजोल 150 एमजी – यह एक एंटीफंगल दवा है जो शरीर में फंगल संक्रमण को बढ़ने से रोकती है।
सेक्निडॉजोल 1000 एमजी – इस प्रकार की एंटीबायोटिक दवाएं बैक्टीरिया और सूक्ष्मजीव पैदा करने वाले संक्रमण के डीएनए को नष्ट कर के शरीर में इन्हें बढ़ने से रोकती हैं।
एजिथ्रोमाइसिन 1000 एमजी – यह भी एक एंटीबायोटिक दवा है जो शरीर में प्रोटीन के उत्पादन को बढ़ाती हैं जिससे बैक्टीरिया शरीर के जरूरी कार्यों में बाधा नहीं बन पाता है। इसके साथ ही एजिथ्रोमाइसिन बैक्टीरिया के वृद्धि को भी रोकने में मदद करती है।
डॉक्टर आपको वैजाइनल संक्रमण के अलावा लिंग में खुजली, मूत्रपथ में संक्रमण, जननांग थ्रश, दाद और अन्य फंगल संबंधित विकार के लिए भी फास 3 किट के सेवन की सलाह दे सकते हैं।
अपने रोग के अनुसार दवा की अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें – Ecosprin Av: इकोस्प्रिन एवी क्या है?
फास 3 किट की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाए तो परिणाम बेहतर और जल्दी दिखाई देते हैं। इस दवा की खुराक मरीज के इलाज की स्थिति, उम्र और रोग पर आधारित होती है। आप खुराक की जानकारी दवा के पते पर लिखे लेबल पर भी पढ़ सकते हैं।
प्रतिदिन खुराक खाने की जानकारी पाने के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।