फंक्शन
गेनटॉन टोटल (Ganaton Total) कैसे काम करती है?
गेनटॉन टोटल में पैंटोप्राजोल (Pantoprazol) और इटोप्राइड (Itopride) नामक मुख्य घटक होते हैं। इस दवा को डॉक्टरी सलाह के साथ गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) और पेप्टिक अल्सर डिजीज के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है।
गेनटॉन टोटल के सेवन की सलाह निम्न परिस्थितियों में दी जा सकती है –
- पेप्टिक अल्सर
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्कंफर्ट (Gastrointestinal Discomfort)
- पेट में सूजन
- गैस्ट्रोपैरीसिस (Gastroparesis)
- बदहजमी
- गैस्ट्रिक अल्सर (Gastric Ulcer)
- डायबिटिक गैस्ट्रोपैरीसिस
- नॉन अल्सर डिसपेप्सिया (Non-Ulcer Dyspepsia)
गेनटॉन टोटल का उपयोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों में किया जाता है। अगर आपको उपरोक्त दी गई समस्याओं में से किसी भी प्रकार की समस्या महसूस हो रही है तो डॉक्टर से परामर्श करें। बिना डॉक्टर की जानकारी के किसी भी प्रकार की दवा का सेवन न करें।
और पढ़ें – Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोजेज
गेनटॉन टोटल (Ganaton Total) का सामान्य डोज क्या है?
गेनटॉन टोटल की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसके अनुसार ही इसका सेवन करना चाहिए। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और इलाज की प्रकिया पर निर्भर करती है।
दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो इसकी खुराक की जानकारी लेबल पर भी पढ़ सकते हैं।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
एक से अधिक खुराक के सेवन करने से ओवरडोज जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यह एक आपातकालीन स्थिति भी हो सकती है। अगर आपको लगता है कि आपने गेनटॉन टोटल का अधिक सेवन कर लिया है तो तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
इसके अलावा ओवरडोज की पहचान के लिए निम्न लक्षणों को जानें –
- मतली या उल्टी
- पेट में गैस
- चक्कर आना
- पेट दर्द
- सिर दर्द
- बुखार
- नींद आना
- अपच की समस्या
- थकान
- राइनाइटिस
- मुंह सूखना
- त्वचा पर चकत्ते
- सीने में दर्द या जलन होना
- कब्ज या दस्त
- पुरुष के स्तन पर सूजन आना
ओवरडोज के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभावों व लक्षणों के बारे में इस सूची में नहीं बताया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
गेनटॉन टोटल (Ganaton Total) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
गेनटॉन टोटल कैप्सूल को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही लेना चाहिए। हालांकि, डोज मिस होने पर भूली हुई खुराक की याद आते ही उसका सेवन करें, लेकिन यदि आपकी अगली खुराक लेने का समय हो चुका है तो भूली हुई खुराक को छोड़कर, डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय पर अगली खुराक का सेवन करें। कभी भी एक साथ दो खुराक न लें।
और पढ़ें – Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
[mc4wp_form id=’183492″]
उपयोग
गेनटॉन टोटल (Ganaton Total ) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
गेनटॉन दवा का सेवन करने से पहले किसी विशेषज्ञ जैसे कैमिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेनी बेहद जरूरी होती है। यह दवा अन्य ड्रग के साथ लेने पर बुरे प्रभाव का कारण भी बन सकती है।
हर व्यक्ति पर इस दवा के इस्तेमाल का असर अलग होता है। जिसके कारण इसकी खुराक और इस्तेमाल करने की विधि भी विभिन्न होती है। गेनटॉन टोटल के इस्तेमाल करने का तरीका मरीज की उम्र, बीमारी की स्थिति और डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर निर्भर करता है।
सेवन करते समय दवा को चबाने की बजाए सीधा निगलने की कोशिश करें। अगर आपको दो टैबलेट लेने की सलाह दी गई है तो दोनों के बीच पर्याप्त समय का अंतराल रखें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बिना किसी डॉक्टरी सलाह के लंबे समय तक ड्रग का इस्तेमाल न करें। अगर गेनटॉन टोटल के इस्तेमाल से स्थिति ठीक नहीं हो पाती है या अधिक गंभीर होने लगती है तो तुरंत डॉक्टर या आपातकालीन कक्ष के पास जाएं।
साइड इफेक्ट्स
गेनटॉन टोटल दवा (Ganaton Total Medicine) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
गेनटॉन टोटल के उपचार ज्यादातर मामलों में कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। हालांकि, ओवरडोज के कारण साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यह दुष्प्रभाव गंभीर और मामूली दोनों स्तर पर व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं।
निम्न साइड इफेक्ट्स दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- मतली या उल्टी
- अधिक थूक आना
- पेट में गैस
- चक्कर आना
- पेट फूलना (ब्लोटिंग)
- सिर दर्द
- बुखार
- नींद आना
- अपच
- थकान का एहसास
- राइनाइटिस
- मुंह सुखना
- त्वचा पर चकत्ते
- अत्यधिक खुजली
- सीने में दर्द या जलन होना
- कब्ज या दस्त
- शरीर गर्म होना
- धुंधला दिखाई देना
- पुरुष को स्तन पर सूजन आना
- पेट दर्द
ध्यान रहे दवा के दुष्प्रभाव व्यक्ति दर व्यक्ति भिन्न होते हैं। जिसके कारण सभी साइड इफेक्ट्स की यहां गणना नहीं की जा सकती है। ऐसे में किसी भी तरह की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर या आपातकालीन कक्ष में संपर्क करें।
और पढ़ें – Ibugesic Plus : इबुगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
गेनटॉन टोटल (Ganaton Total) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
निम्नलिखित परिस्थितियों में अपने डॉक्टर से सलाह लें:
- प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग में आपको सिर्फ उन्हीं दवाइयों का सेवन करना चाहिए, जिनकी सलाह डॉक्टर द्वारा दी गई हो।
- यदि आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं।
- यदि आपको पैंटोप्राजोल, इटोप्राइड या किसी अन्य दवा के एक्टिव या इनएक्टिव इनग्रीडिएंट से एलर्जी हो तो अधिक सावधानी बरतें व अन्य विकल्प चुनने की सलाह लें।
- यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या मेडिकल कंडिशन हो खासतौर पर पार्किंसंस डिजीज, रेनल डिसऑर्डर, हेपटिक डिऑर्डर या जीआई हेमरेज आदि होने पर इसका सेवन न करें।
- अगर आपको दवा का सेवन करने के कुछ समय बाद ही असुविधाजनक महसूस होने लगता है तो तुरंत लेट जाएं और डॉक्टर या किसी से मदद लेने की कोशिश करें।
और पढ़ें – Dolokind Plus: डोलोकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गेनटॉन (Ganaton) को लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गेनटॉन टोटल को लेना कितना सुरक्षित है, इस संबंध में अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से इसके संभावित फायदों और नुकसान के बारे में जान लें। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, गेनटॉन टोटल में मौजूद सक्रिय घटक पैंटोप्राजोल और इटोप्राइड को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘N’ में है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
- A= कोई खतरा नहीं
- B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
- C= कुछ खतरे हो सकते हैं
- D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
- X= Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
- N= पता नहीं
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां गेनटॉन टोटल (Ganaton Total) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
गेनटॉन टोटल का सेवन करते समय डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी प्रकार की अन्य दवा या सप्लिमेंट का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसी कई दवाएं हैं जो इसके साथ रिएक्ट कर सकती हैं जिसके कारण कई दुष्प्रभाव व विपरीत प्रभावों की आशंका बड़ जाती है। ड्रग रिएक्शन से बचने के लिए निम्न दवाओं का सेवन करने से परहेज करें।
- नेल्फिन (Nelfin)
- नेल्विर (Nelvir)
- अटाजेनावीर (Atazanavir)
- एटाविर (Atavir)
- एटाजोर (Atazor)
- टाविन (Tavin)
- विराटाज (Virataz)
- स्पेगरा (Spegra)
- नेफ्लिनाविर (Nelfinavir)
- डिलिगन सीडी (Diligan CD)
- एक्लीडिनियम (Aclidinium)
- अमिट्रिप्टीलिन (Amitriptyline)
- अमोक्सापिन (Amoxapine)
- एटाजानाविर (Atazanavir)
- वार्फरिन (Warfarin)
- यूनिवार्फरिन (Uniwarfin)
- एसिटक (Acitak)
- रेनटेक (Rantac)
सभी दवाओं के नाम इस सूची में शामिल नहीं किए जा सकते हैं। हालांकि, गेनटॉन के साथ सबसे सामान्य और गंभीर रिएक्शन करने वाली दवाओं को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। अन्य दवाओं व उनके रिएक्शन की जानकारी पाने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Drug overdose : ड्रग ओवरडोज क्या होता है?
क्या गेनटॉन कैप्सूल भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करते हैं?
भोजन के साथ गेनटॉन टोटल – गेनटॉन को भोजन के साथ लेने से किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। हालांकि, कुछ खाद्य पदार्थ के साथ इसका सेवन करने से इसकी प्रकिया में देरी आ सकती है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।
एल्कोहॉल और गेनटॉन – मौजूदा अध्ययनों के मुताबिक गेनटॉन का शराब के साथ सेवन करने से कुछ दुष्प्रभाव की आशंका बढ़ सकती है। ऐसे में शराब का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श कर लें।
और पढ़ें – Avil: एविल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
गेनटॉन कैप्सूल (Genaton Total) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?
डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक का सही सेवन करने से हेल्थ पर इस दवा के सकारात्मक प्रभाव ही पड़ते हैं। हालांकि, ओवरडोज या साइड इफेक्ट्स के लक्षण दिखाई देने पर मानसिक व शारीरिक हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर या आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
अगर आपको इसमें मौजूद घटक से एलर्जी है तो इसे लेकर भी डॉक्टर से विचार-विमर्श कर लें क्योंकि इस दवा से एलर्जी निम्न हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती हैं –
- दमा की बीमारी
- पार्किंसंस रोग
- एलर्जिक स्किन रिएक्शन
- आंतों की समस्या
- ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis)
और पढ़ें – Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज
मैं गेनटॉन टोटल (Ganaton Total) को कैसे स्टोर करूं?
गेनटॉन दवा को रूम टेम्प्रेचर (तापमान) में स्टोर करना चाहिए। दवा को खराब होने से बचाने के लिए इसे लाइट, गर्मी और सूर्य किरणों से दूर रखें। इसे स्टोर करने के लिए आप चाहें तो कैमिस्ट या डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।
इसके साथ ही दवा को बच्चों और पालतू जानवरों के संपर्क में न आने दें। एक्सपायर होने पर संपूर्ण सावधानी बरते हुए दवा को बाथरूम या नाली में न फेंके। इसे डिस्पोज करने के तरीक के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें – Dicyclomine : डाईसाइक्लोमीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
गेनटॉन (Ganaton) किस रूप में उपलब्ध है?
- टैबलेट
- कैप्सूल
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। आप स्वास्थ्य संबंधि अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं।
[embed-health-tool-bmi]