के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
गेनटॉन टोटल में पैंटोप्राजोल (Pantoprazol) और इटोप्राइड (Itopride) नामक मुख्य घटक होते हैं। इस दवा को डॉक्टरी सलाह के साथ गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) और पेप्टिक अल्सर डिजीज के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है।
गेनटॉन टोटल के सेवन की सलाह निम्न परिस्थितियों में दी जा सकती है –
गेनटॉन टोटल का उपयोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों में किया जाता है। अगर आपको उपरोक्त दी गई समस्याओं में से किसी भी प्रकार की समस्या महसूस हो रही है तो डॉक्टर से परामर्श करें। बिना डॉक्टर की जानकारी के किसी भी प्रकार की दवा का सेवन न करें।
और पढ़ें – Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
गेनटॉन टोटल की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसके अनुसार ही इसका सेवन करना चाहिए। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और इलाज की प्रकिया पर निर्भर करती है।
दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो इसकी खुराक की जानकारी लेबल पर भी पढ़ सकते हैं।
एक से अधिक खुराक के सेवन करने से ओवरडोज जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यह एक आपातकालीन स्थिति भी हो सकती है। अगर आपको लगता है कि आपने गेनटॉन टोटल का अधिक सेवन कर लिया है तो तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
इसके अलावा ओवरडोज की पहचान के लिए निम्न लक्षणों को जानें –
ओवरडोज के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभावों व लक्षणों के बारे में इस सूची में नहीं बताया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
गेनटॉन टोटल कैप्सूल को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही लेना चाहिए। हालांकि, डोज मिस होने पर भूली हुई खुराक की याद आते ही उसका सेवन करें, लेकिन यदि आपकी अगली खुराक लेने का समय हो चुका है तो भूली हुई खुराक को छोड़कर, डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय पर अगली खुराक का सेवन करें। कभी भी एक साथ दो खुराक न लें।
और पढ़ें – Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
[mc4wp_form id=”183492″]
गेनटॉन दवा का सेवन करने से पहले किसी विशेषज्ञ जैसे कैमिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेनी बेहद जरूरी होती है। यह दवा अन्य ड्रग के साथ लेने पर बुरे प्रभाव का कारण भी बन सकती है।
हर व्यक्ति पर इस दवा के इस्तेमाल का असर अलग होता है। जिसके कारण इसकी खुराक और इस्तेमाल करने की विधि भी विभिन्न होती है। गेनटॉन टोटल के इस्तेमाल करने का तरीका मरीज की उम्र, बीमारी की स्थिति और डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर निर्भर करता है।
सेवन करते समय दवा को चबाने की बजाए सीधा निगलने की कोशिश करें। अगर आपको दो टैबलेट लेने की सलाह दी गई है तो दोनों के बीच पर्याप्त समय का अंतराल रखें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बिना किसी डॉक्टरी सलाह के लंबे समय तक ड्रग का इस्तेमाल न करें। अगर गेनटॉन टोटल के इस्तेमाल से स्थिति ठीक नहीं हो पाती है या अधिक गंभीर होने लगती है तो तुरंत डॉक्टर या आपातकालीन कक्ष के पास जाएं।
गेनटॉन टोटल के उपचार ज्यादातर मामलों में कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। हालांकि, ओवरडोज के कारण साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यह दुष्प्रभाव गंभीर और मामूली दोनों स्तर पर व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं।
निम्न साइड इफेक्ट्स दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
ध्यान रहे दवा के दुष्प्रभाव व्यक्ति दर व्यक्ति भिन्न होते हैं। जिसके कारण सभी साइड इफेक्ट्स की यहां गणना नहीं की जा सकती है। ऐसे में किसी भी तरह की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर या आपातकालीन कक्ष में संपर्क करें।
और पढ़ें – Ibugesic Plus : इबुगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
निम्नलिखित परिस्थितियों में अपने डॉक्टर से सलाह लें:
और पढ़ें – Dolokind Plus: डोलोकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान गेनटॉन टोटल को लेना कितना सुरक्षित है, इस संबंध में अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से इसके संभावित फायदों और नुकसान के बारे में जान लें। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, गेनटॉन टोटल में मौजूद सक्रिय घटक पैंटोप्राजोल और इटोप्राइड को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘N’ में है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
गेनटॉन टोटल का सेवन करते समय डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी प्रकार की अन्य दवा या सप्लिमेंट का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसी कई दवाएं हैं जो इसके साथ रिएक्ट कर सकती हैं जिसके कारण कई दुष्प्रभाव व विपरीत प्रभावों की आशंका बड़ जाती है। ड्रग रिएक्शन से बचने के लिए निम्न दवाओं का सेवन करने से परहेज करें।
सभी दवाओं के नाम इस सूची में शामिल नहीं किए जा सकते हैं। हालांकि, गेनटॉन के साथ सबसे सामान्य और गंभीर रिएक्शन करने वाली दवाओं को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। अन्य दवाओं व उनके रिएक्शन की जानकारी पाने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Drug overdose : ड्रग ओवरडोज क्या होता है?
भोजन के साथ गेनटॉन टोटल – गेनटॉन को भोजन के साथ लेने से किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। हालांकि, कुछ खाद्य पदार्थ के साथ इसका सेवन करने से इसकी प्रकिया में देरी आ सकती है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।
एल्कोहॉल और गेनटॉन – मौजूदा अध्ययनों के मुताबिक गेनटॉन का शराब के साथ सेवन करने से कुछ दुष्प्रभाव की आशंका बढ़ सकती है। ऐसे में शराब का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श कर लें।
और पढ़ें – Avil: एविल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक का सही सेवन करने से हेल्थ पर इस दवा के सकारात्मक प्रभाव ही पड़ते हैं। हालांकि, ओवरडोज या साइड इफेक्ट्स के लक्षण दिखाई देने पर मानसिक व शारीरिक हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर या आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।
अगर आपको इसमें मौजूद घटक से एलर्जी है तो इसे लेकर भी डॉक्टर से विचार-विमर्श कर लें क्योंकि इस दवा से एलर्जी निम्न हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती हैं –
और पढ़ें – Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
गेनटॉन दवा को रूम टेम्प्रेचर (तापमान) में स्टोर करना चाहिए। दवा को खराब होने से बचाने के लिए इसे लाइट, गर्मी और सूर्य किरणों से दूर रखें। इसे स्टोर करने के लिए आप चाहें तो कैमिस्ट या डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।
इसके साथ ही दवा को बच्चों और पालतू जानवरों के संपर्क में न आने दें। एक्सपायर होने पर संपूर्ण सावधानी बरते हुए दवा को बाथरूम या नाली में न फेंके। इसे डिस्पोज करने के तरीक के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें – Dicyclomine : डाईसाइक्लोमीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। आप स्वास्थ्य संबंधि अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।