backup og meta

Montair fx: मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट क्या है?

Montair fx: मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट क्या है?

परिचय

मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट क्या है?

मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट एक संयोजन दवा है जो मोंटेलुकास्ट (Montelukast) और फेक्सोफेनाडाइन (Fexofenadine) से मिलकर बनी है। मॉन्टेयर एफएक्स का उपयोग एलर्जी के लक्षणों जैसे अस्थमा, बहती नाक, छींकना, भरी हुई नाक, हे फीवर, एलर्जी राइनाइटिस, व्यायाम प्रेरित अस्थमा और श्वास संबंधी समस्याओं में किया जाता है। मॉन्टेयर एफएक्स में मोंटेलुकास्ट नाक में सूजन, अस्थमा और एलर्जी के लक्षणों को दूर करने में सहायक है वहीं फेक्सोफेनाडाइन सूजन, जमाव, खुजली और अन्य एलर्जी प्रतिक्रियाओं को रोकने में सहायक है। डॉक्टर द्वारा अन्य दवाओं के साथ मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट की सलाह दी जा सकती है। इस दवा की खुराक मरीज की उम्र और एलर्जी की गंभीरता पर निर्भर करती है। इस दवा को लेने की सलाह देने से पहले डॉक्टर मरीज के चिकित्सीय इतिहास के बारे में जानकारी लेता है। मॉन्टेयर एफएक्स के कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते है इसलिए इस दवा को डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए।

और पढ़ें- Montelukast+Fexofenadine: मॉन्टेल्यूकास्ट+फेक्सोफेनडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट का उपयोग

मॉन्टेयर एफएक्स का उपयोग निम्न समस्याओं में किया जाता है-

  • अस्थमा
  • एलर्जी राइनाटिस
  • ब्रांकोस्पास्म
  • सर्दी खांसी के लक्षण
  • छींक आना
  • नाक बहना
  • व्यायाम प्रेरित अस्थमा
  • श्वास संबंधी समस्याओं
  • नाक या श्वसन मार्ग में सूजन

और पढ़ें- Dust Exposure: धूल से होने वाली एलर्जी क्या है?

साइड इफेक्ट्स

मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट के साइड इफेक्ट्स –

कुछ मामलों में मॉन्टेयर एफएक्स के निम्न साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते है-

और पढ़ें- Folic Acid: फोलिक एसिड टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

खुराक

मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट की खुराक

मॉन्टेयर एफएक्स की खुराक डॉक्टर मरीज की स्थिति को देखकर तय करता है। अलग-अलग व्यक्तियों के लिए इसकी खुराक अलग-अलग हो सकती है, डॉक्टर एक वयस्क व्यक्ति को पूरे दिन में 1 टैबलेट की खुराक लेने की सलाह दे सकते है। मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट का सेवन नाश्ते के बाद कर सकते है।

और पढ़ें- भारत, थाईलैण्ड लगे कोरोना वायरस की दवा बनाने में, होमियोपैथी, कॉकटेल दवाओं से ठीक करने का है दावा

सावधानियां

मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट के साथ सावधानियां

  • मॉन्टेयर एफएक्स के सेवन की सलाह 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नही दी जाती है।
  • यदि मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट लेने के बाद किसी तरह की प्रतिक्रिया या एलर्जी दिखाई देती है तो इस दवा का सेवन न करें।
  • मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट का सेवन निगल कर करें टैबलेट को कुचलें या चबाएं नही।
  • मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट की डॉक्टर द्वारा दी गई खुराक ही लें उससे ज्यादा का सेवन न करें।
  • मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट हमेशा डॉक्टर की सलाह से ही लें।

और पढ़ें- इंसानों और जानवरों पर इस्तेमाल होने वाले मेडिकल डिवाइस अब ‘ड्रग्स’ की श्रेणी में

पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट से संबंधित पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

1.क्या गर्भावस्था में मॉन्टेयर एफएक्स का सेवन करना चाहिए?

गर्भावस्था के दौरान मॉन्टेयर एफएक्स दवाई के सेवन की सलाह नही दी जाती है। गर्भावस्था में इस दवा के सेवन से भ्रूण के विकास में जटिलताएं आ सकती है। गर्भावस्था में इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

2.क्या स्तनपान कराने वाली महिला इस दवा का सेवन कर सकती है?

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा के सेवन की सलाह नही दी जाती है। इस दवा के सेवन से स्तनपान करने वाले शिशु में मॉन्टेयर एफएक्स टैबलेट के नकारात्मक प्रभाव दिखाई दे सकते है।

और पढ़ें- सिजेरियन डिलिवरी के बाद स्तनपान करवाने के टिप्स

3.इस दवा का प्रभाव कितने घंटों तक रहता है?

इस दवा का सेवन 24 घंटों तक रहता है। हालांकि अलग-अलग लोगों में इस का असर भिन्न हो सकता है।

4.क्या शराब के साथ इस दवा का सेवन किया जा सकता है?

नही, शराब के साथ इस दवा के सेवन की सलाह नही दी जाती है। यदि शराब के साथ इस दवा का सेवन किया जाता है तो उनींदापन, नींद और सुस्ती जैसे लक्षण दिखाई दे सकते है। शराब के साथ इस दवा का सेवन सुरक्षित नही है।

5.इस दवा का अधिक मात्रा में डोज़ लेने पर क्या करें?

मॉन्टेयर एफएक्स दवा का ओवरडोज़ हानिकारक होने के साथ ही समस्याओं की एक श्रृंखला को जन्म दे सकता है। यदि किसी व्यक्ति ने मॉन्टेयर एफएक्स की ओवरडोज़ ले ली है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

6.मॉन्टेयर एफएक्स दवा की डोज़ भूल जाने पर क्या करें?

मॉन्टेयर एफएक्स की मिस्ड खुराक के मामले में इसे जल्द से जल्द लेने की कोशिश करें। इस बात का ध्यान रहे एक बार दवा की डोज़ भूल जाने पर दवा की दो खुराक न लें, इससे ओवरडोज़ हो सकता है जो आपके लिए हानिकारक है।

7.क्या मॉन्टेयर एफएक्स किडनी फंक्शन को प्रभावित करती है?

यदि आप किडनी की समस्याओं से पीड़ित है तो मॉन्टेयर एफएक्स लेने से पहले अपने डॉक्टर से उचित सलाह जरूर लें क्योंकि कई मामलों में मॉन्टेयर एफएक्स मौजूदा समस्याओं को बढ़ा सकता है। हालांकि डॉक्टर मॉन्टेयर एफएक्स दवा देने से पहले चिकित्सीय इतिहास देखता है जिसमें ये भी देखता है कि मरीज किडनी संबंधित किसी समस्या से पीड़ित तो नही है।

8.क्या मॉन्टेयर एफएक्स लीवर फंक्शन को प्रभावित करती है?

यदि आप लिवर से संबंधित किसी समस्या से पीड़ित है तो मॉन्टेयर एफएक्स दवा का सेवन नही करें। मॉन्टेयर एफएक्स दवा लिवर में विषाक्तता पैदा कर सकता है जिससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट प्रभावित होता है। लिवर की समस्या में मॉन्टेयर एफएक्स दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से उचित सलाह जरूर लें।

और पढ़ें- कैसे शरीर को प्रभावित करता है बैक्टीरियल गैस्ट्रोएंटेराइटिस ?

9.क्या मॉन्टेयर एफएक्स का सेवन करके ड्राइविंग करना सुरक्षित है?

मॉन्टेयर एफएक्स दवा के सेवन से ड्राइविंग कौशल प्रभावित हो सकता है इसलिए इस दवा का सेवन वाहन चलाते समय नही करना चाहिए। कई मामलों में इस दवा के सेवन के बाद उनींदापन, नींद और सुस्ती जैसे लक्षण दिखाई दिए है जिससे वाहन चलाते समय इस दवा का सेवन सुरक्षित नही है।

10.क्या मॉन्टेयर एफएक्स की आदत पड़ जाती है?

मॉन्टेयर एफएक्स दवा में कोई आदत बनाने की प्रवृत्ति या नशे की लत के गुण नही पाए गए है।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Montelukast, Oral Tablet https://www.healthline.com/health/montelukast-oral-tablet (15/03/2020)

Montair https://www.drugs.com/international/montair.html (15/03/2020)

Montelukast https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a600014.html (15/03/2020)

Montelukast SODIUM Granules In Packet/ https://www.webmd.com/drugs/2/drug-6478-6277/montelukast-oral/montelukast-granules-oral/details/(15/03/2020)

 

 

Current Version

17/07/2020

sudhir Ginnore द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Tongue Burn: जली हुई जीभ क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

Appendicitis: अपेंडिसाइटिस क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपचार!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


sudhir Ginnore द्वारा लिखित · अपडेटेड 17/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement