पलमोक्लिअर ऐसिब्रोफाइलिन और ऐसिटिलसिस्टीन का कॉम्बीनेशन ड्रग है। इसका इस्तेमाल अस्थमाऔर क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज के लिए किया जाता है। यह दवा वायुमार्ग की मांसपेशियों को आराम पहुंचाती है और उसे चौड़ा करती है। इससे रोगी को सांस लेने में आसानी होती है। इसके साथ ही यह दवा म्यूकस की ढीला कर कफ को बाहर निकालने में मदद करती है। यह दवा और भी कई स्वास्थय स्थिती के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस बारे में अधिक जानने के लिए आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं।
और पढ़ें : Dolokind Plus: डोलोकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[mc4wp_form id=’183492″]
मैं पलमोक्लिअर (Pulmoclear) को कैसे स्टोर करुं?
पलमोक्लिअर को कमरे के तापमान में स्टोर करना सबसे बेहतक ऑप्शन है। दवा को प्रकाश और नमी से दूर रखें। दवा को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। दवा के पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े। फिर भी इसे स्टोर करने को लेकर कोई कंफ्ययूजन है तो अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। बिना निर्देश के पलमोक्लिअर को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें: Pancreatin : पैंक्रियेटिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान पलमोक्लिअर का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इस बारे में फिलहाल पर्याप्त जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले इसके फायदों और नुकसान को लेकर डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इस दवा का सेवन करने के बाद यदि आपको किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट जैसे खुजली, सूजन, हिव्स, बुखार, स्किन का पीला होना, छाती या गले में जकड़न होना, सांस लेने में दिक्कत होना या मुंह, होठ, जीभ या चेहरे पर सूजन होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
पलमोक्लिअर से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
हालांकि, सभी लोगों में ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में यहां नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से कंसल्ट करें।
और पढ़ें: Amoxicillin : एमोक्सिसिलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर आप किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो वो पलमोक्लिअर के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे दवा का असर प्रभावित हो सकता है। साथ ही साइड इफेक्ट होने का खतरा भी बढ़ता है। इससे बचने के लिए आप उन सभी दवाओं की लिस्ट बनाएं जिनका आप सेवन कर रहे हैं। इस लिस्ट में उन दवाओं को भी शामिल करें जिन्हें आप सीधे मेडिकल स्टोर से लेकर ले रहे हैं। साथ ही अगर आप किसी सप्लीमेंट या हर्बल को ले रहे हैं तो इसकी जानकारी भी आपके डॉक्टर को होनी चाहिए। निम्नलिखित दवाओं के साथ पलनोक्लिअर रिकमेंड नहीं की जाती है:
पलमोक्लिअर को एल्कोहल के साथ लेने की सख्त मनाही है। इससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है। इसे किसी खास डायट या ऐल्कोहल के साथ लेना चाहिए या नहीं इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सम्पर्क करें।
पलमोक्लिअर का इस्तेमाल करने से पहले अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। अगर आपको निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्याएं हैं तो डॉक्टर को इसकी जरूर जानकारी होनी चाहिए:
और पढ़ें: Sildenafil : सिल्डेनाफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
पलनोक्लिअर की खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए डॉक्टर से चर्चा करें।
पलमोक्लिअर निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं।
अगर आप पलमोक्लिअर की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
https://www.researchgate.net/publication/19087521_Therapeutic_activity_of_ambroxol_theophyllinacetate_in_chronic_obstructive_pulmonary_diseases Accessed December 11, 2019
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/17695695 Accessed December 11, 2019
https://www.ndrugs.com/?s=acebrophylline Accessed December 11, 2019
https://www.drugbank.ca/drugs/DB06151 Accessed December 11, 2019
https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a615021.html Accessed December 11, 2019
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK548401/ Accessed December 11, 2019
https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/fda/fdaDrugXsl.cfm?setid=75b48fab-cef6-465c-a1e0-d085b3988bc4&type=display Accessed December 11, 2019
https://www.healthline.com/health/acetylcysteine-inhalation-solution Accessed December 11, 2019
Current Version
09/07/2020
Mona narang द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Ankita mishra