के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
रेजुनेक्स सीडी3 (Rejunex CD3) डायबिटीज, एल्कोहॉल या फिर किसी मेडिसिन के सेवन से इंड्यूस न्यूरोपैथी और हाइपरहोमोसिस्टेनेमिया (hyperhomocysteinemia) (रक्त में होमोसिस्टीन नामक एमिनो एसिड का स्तर अधिक होने को हाइपरहोमोसिस्टिनिमिया कहा जाता है) के रूप में काम करता है। ये शरीर में डैमेज नर्व को एक्टिव करने का काम करता है और साथ ही होमोसिस्टीन के लेवल ( homocysteine levels) को शरीर से कम करता है। इस ड्रग में मुख्य कंपोनेंट के रूप में अल्फा लिपोइक एसिड मौजूद होता है।
रेजुनेक्स सीडी 3 में विटामिन जैसे कि विटामिन डी 3 (Vitamin D3), बेनफोटियामिन (Benfotiamine),अल्फा लिपोइक एसिड, फोलिक एसिड (Folic acid) , मेथिलकोबालामीन (Methylcobalamin), कैल्शियम कार्बोनेट (Calcium carbonate), क्रोमियम पिकोलिनेट (Chromium Picolinate), इनोसिटोल (inositol), निकोटिनामाइड (Nicotinamide),पायरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड (Pyridoxine Hydrochloride) आदि का कंपोजीशन पाया जाता है।
अल्फा लिपिक एसिड नर्व प्रॉब्लम को ठीक करने का काम करता है। वहीं डायबिटीज पेशेंट में न्यूरॉन के फंक्शन को इंप्रूव करता है।
इनोसिटोल का काम बॉडी में कैमिकल्स को बैलेंस करने का होता है। साथ ही ये इंसुलिन के काम को बेहतर करता है। डायबिटीज के कारण हुई नर्व प्रॉब्लम को ये ठीक करने का काम करता है।
बेनफोटियामिन न्यूरॉन्स के ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम करने का काम करता है और न्यूरॉन्स को खराब होने से भी बचाता है।
ये शरीर में होमोसिस्टीन के लेवल को कम करने का काम करता है। साथ ही न्यूरोनल सेल्स की डेथ भी रुकती है। साथ ही न्यूरोट्रांसमीटर के लिए मेटाबॉलिज्म के लिए जरूरी पदार्थों को बढ़ाने का काम करता है।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।