backup og meta

Salbutamol : सालबुटामॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal


Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/07/2020

Salbutamol : सालबुटामॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सालबुटामॉल का उपयोग किसलिए होता है?

सालबुटामॉल की गोलियां बीटा -2-एड्रेनर्जिक एगोनिस्ट नामक दवाओं के एक समूह से संबंधित हैं, जिनका उपयोग वायुमार्ग और गर्भ की मांसपेशियों को आराम देने के लिए किया जा सकता है। सालबुटामॉल की गोलियों का उपयोग निम्न कारणों से किया जा जाता है:

  • अस्थमा, वायुमार्ग की संकीर्णता को दूर करने के लिए
  • क्रोनिक ब्रोंकाइटिस
  • वातस्फीति (एमफिशीमा)

सालबुटामॉल का इस्तेमाल कैसे किया जाए?

हमेशा सालबुटामॉल टैबलेट वैसे ही लें, जैसा कि आपके डॉक्टर ने बताया है। यदि आप समझ नहीं पाए हैं, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। सालबुटामॉल की गोलियां पानी के साथ लें।

यदि आपको लगता है कि गोलियां पहले की तरह काम नहीं कर रही हैं तो सलाह के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

सालबुटामॉल को कैसे स्टोर करें?

सालबुटामॉल को सीधे प्रकाश और नमी से दूर स्टोर करते हैं। दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर ना करें। सालबुटामॉल के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद पैकेज पर दिए निर्देशों को पढ़ना महत्वपूर्ण है। आप अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

कभी भी सालबुटामॉल को टॉयलेट में फ्लश न करें। ना ही उन्हें किसी खुली नाली में डालना चाहिए, जब तक आपको ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए। दवा के एक्स्पायर होने के बाद या आवश्यकता ना होने पर ही इसे डंप करें।

और पढ़ें : ड्रग एब्यूज डिसऑर्डर जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार

सालबुटामॉल का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

सालबुटामॉल की गोलियां लेने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं :

  • सालबुटामॉल या सालबुटामॉल गोलियों की किसी भी अन्य सामग्री से एलर्जी (हाइपरसेंसिटिव) है।
  • प्रोप्रानोलोल जैसे बीटा-ब्लॉकर्स ले रहे हैं।

यदि आपको निम्न में से कोई समस्या है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें  : 

हालांकि यह ज्ञात नहीं है कि ऐसा कितनी बार होता है, कुछ लोगों को कभी-कभी सीने में दर्द (दिल की समस्याओं जैसे एनजाइना के कारण) का अनुभव होता है। अपने डॉक्टर  को इन लक्षणों को बताएं और जब तक कहा न जाए तब तक इस दवा का उपयोग बंद न करें।

और पढ़ें : जानिए शिशु को स्तनपान या बोतल से दूध पिलाने के फायदे और नुकसान

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान सालबुटामॉल का सेवन सुरक्षित है?

गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान सालबुटामॉल का उपयोग कितना जोखिम भरा है इस बारे में अभी तक कोई पर्याप्त अध्ययन नहीं हैं। सालबुटामॉल को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि की जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

सालबुटामॉल से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?

यदि आपको इनमें से कोई लक्षण नजर आता है तो सालबुटामॉल टेबलेट लेना बंद कर दें और अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

  • एलर्जी की प्रतिक्रिया जैसे कि चेहरे पर सूजन, होंठ, गले या जीभ में गंभीर खुजली (पित्ती) के साथ पीला या लाल अनियमित उठा हुआ पैच, सांस लेने में कठिनाई, लो ब्लड प्रेशर, कोलैप्स। 
  • छाती, जबड़े या कंधे में दर्द (जो सांस की तकलीफ के साथ हो सकता है)।
  • हायपोकैलिमिया जो कभी-कभी ऐरेथेमिया का कारण बनता है। कुछ केसेज में ये अचानक कार्डिएक डेथ का कारण बन जाती है।

अपने डॉक्टर को बताएं कि अगर आप निम्नलिखित में से किसी भी लक्षण को नोटिस करते हैं:

  • शरीर में लैक्टिक एसिड में वृद्धि , तेजी से सांस लेना, बीमार होना, पेट दर्द
  • लो ब्लड पौटेशियम: मांसपेशियों में मरोड़ या कमजोरी, एक अनियमित दिल की धड़कन।
  • अन्य: सिरदर्द, ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि, मामूली झटके (आमतौर पर हाथों में), रक्त वाहिकाओं का चौड़ा होना जो हृदय की कार्यक्षमता और हृदय गति में वृद्धि का कारण बन सकता है। अनियमित दिल की धड़कन, मांसपेशियों में ऐंठन। शरीर में एसिड की मात्रा में वृद्धि (केटोएसिडोसिस) मधुमेह रोगियों में हो सकती है।

हर कोई इन साइड इफेक्ट का अनुभव नहीं करता है। यदि आपको इनमें से कोई लक्षण नजर आता है , तो कृपया अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

और पढ़ें : डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए 6 असरदार घरेलू नुस्खे

कौन सी दवाएं सालबुटामॉल के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?

सालबुटामॉल उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आप वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिएक्शन से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बनाकर रखनी चाहिए। जिनका आप उपयोग कर रहे हैं। इसमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां भी शामिल हो सकती हैं। अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। बगैर अपने डॉक्टर के निर्देश के दवा को शुरू या बंद ना करें। खास तौर पर:

  • यूरिन बढ़ाने वाली, गुआनेथिडीन, रिसर्पिन या मिथाइलडोपा (उच्च रक्तचाप का इलाज करने के लिए)
  • मोनोमाइन ऑक्सीडेज इनहिबिटर्स। ट्रानिलिसिप्रोमाइन (अवसाद के लिए)
  • प्रोप्रानोलोल (बीटा-ब्लॉकर्स)
  • कोर्टिकोस्टेरोइड
  • थियोफिलाइन (सांस लेने की समस्याओं के लिए)।
  • डिगॉक्सिन (दिल की समस्याओं के लिए)
  • मधुमेह के लिए दवाएं 

क्या भोजन या ऐल्कोहॉल सालबुटामॉल के साथ परस्पर क्रिया करते हैं?

सालबुटामॉल का सेवन भोजन और ऐल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरेक्शन स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बताएं।

और पढ़ें : क्या स्तनपान के दौरान शराब का सेवन सुरक्षित है?

क्या विशेष स्वास्थ्य स्थिति में सालबुटामॉल क्रिया कर सकती है?

सलबुटामोल का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।

सालबुटामॉल किस रूप में उपलब्ध है?

सालबुटामॉल निम्नलिखित खुराक और रूप में उपलब्ध है :

  • सोल्यूशन : 1 मिलीग्राम / एमएल; 2,5 मिलीग्राम / 2,5 एमएल; ; 2 मिलीग्राम / एमएल; 5 मिलीग्राम / 2,5 एमएल
  • इनहेलर Accuhaler 200 mg
  • गोली 2 मिलीग्राम; 4 मिग्रा

कोई खुराक भूलने पर क्या करें?

यदि आप दवा कोई खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने  दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर ले लें। दोहरी खुराक न लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/07/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement