backup og meta

Spasmo Proxyvon Plus: स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

Spasmo Proxyvon Plus: स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का इस्तेमाल रेनल कोलिक, (renal colic), बाइलरी कोलिक (biliary colic) , यूट्राइन कोलिक (uterine colic), पेट और आंत की ऐंठन जैसी समस्याओं में होता है। स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस में एसिटामिनोफेन, ट्रामाडोल और डाईसाइक्लोमीन एक एक्टिव इनग्रीडिएंट्स के तौर पर मौजूद होते हैं। विभिन्न प्रकार के दर्द और ऐंठन में यह दवा एक प्रभावी इलाज है। यह दिमाग तक दर्द के सिग्नल्स को जाने से रोकती है। ट्रामाडोल एक नार्कोटिक दवा (नशीली) है, जिसकी वजह से इसके प्रभाव नशीली दवा के समान हो सकते हैं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार अन्य समस्याओं में भी स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • डॉक्टर की सलाह के अनुसार सुरक्षित तरीके से इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप दवा के लेबल या पैकेज में निकली पर्ची पर छपे दिशा- निर्देशों को पढ़ सकते हैं। यदि फिर भी आप इसके इस्तेमाल को लेकर आश्वस्त नहीं है तो अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें। इस दवा को आप भोजन या खाली पेट ले सकते हैं, लेकिन प्रत्येक दिन डोज को एक ही समय पर लें।
  • लंबी अवधि तक इस्तेमाल करने के बाद अचानक इस दवा का सेवन बंद ना करें। इसके लिए डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें।
  • इस दवा में कुछ एक्टिव इनग्रीडिएंट्स नशीली दवाइयों की श्रेणी में आते हैं। इसका इस्तेमाल सतर्कता पूर्ण करें।
और पढ़ें : Clobetasol : क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) को कैसे स्टोर करना चाहिए?

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें।

सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। बच्चों या पेट्स के संपर्क में आने पर यह दवा उनके लिए जानलेवा या घातक सिद्ध हो सकती है। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Bisoprolol: बिसोप्रोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित स्थितियों में इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें:

  • गंभीर अस्थमा या सांस लेने में परेशानी
  • आंत या पेट में ब्लॉकेज
  • यदि आपने पिछले 14 दिनों में आइसोकार्बोक्सजाइज (isocarboxazid), लिनेजोलिड (linezolid), फेनेल्जाइन (phenelzine), रासागिलाइन (rasagiline), सेलेगिलाइन, ट्रानयलकायप्रोमाइन (selegiline, tranylcypromine) जैसी दवाइयों का इस्तेमाल किया है।
  • यदि आप 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। चूंकि इस उम्र समूह के बच्चों में इसके इस्तेमाल को लेकर स्वीकृति नहीं है।
  • यदि आप 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में इस दवा का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, जिनकी हाल ही में टॉन्सिल्सकी सर्जरी हुई है।
  • शराब या नशीली दवाइयों की लत।
  • सांस की परेशानी, स्लीप एप्निए
  • मेटाबॉलिक की समस्या
  • सिर की चोट, ब्रेन ट्यूमर या दौरा पड़ना
  • यदि हाल ही में आपने दर्दनाशक या नार्कोटिक दवाइयों का इस्तेमाल किया है।
  • यदि आपको कभी लिवर की बीमारी रही है या आप एल्कोहॉल का सेवन करते थे।
  • यदि आपको किडनी की बीमारी, यूरिन पास करने में समस्या है।
  • यदि आपको पैन्क्रियाज, गालब्लैडर या थायरॉइड की समस्या है।
  • यदि आपको डिप्रेशन, मानसिक विकार है या आपने आत्माहत्या की कोशिश की है।

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) को प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी के दौरान स्पास्मो प्रोक्सीवोन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। चूंकि इसमें ट्रामाडोल एक एक्टिव इनग्रीडिएंट के रूप में होती है, जिस पर आपकी निर्भरता की आदत पड़ सकती है। प्रसव के बाद यह आपके नवजात शिशु के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। दवाइयों पर निर्भरता के दौरान जन्म लेने वाले शिशुओं को कई हफ्तों के इलाज की आवश्यकता पड़ सकती है। प्रेग्नेंसी में किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा का सेवन करना आपके लिए असुरक्षित हो सकता है। यह मां के दूध के जरिए शिशु की बॉडी में प्रवेश कर सकती है। इससे आपको चक्कर, सांस लेने में परेशानी या स्तनपान करने वाले शिशु की मृत्यु तक हो सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ही स्थितियों में किसी भी दवा या हर्बल सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

और पढ़ें : Tinidazole: टिनिडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का इस्तेमाल करने से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

  • स्किन रैशेस
  • घबराहट
  • धुंधला दिखाई देना
  • मुंह सूखना
  • चक्कर आना
  • एनीमिया
  • थकावट और कमजोरी
  • क्लाउडी और ब्लडी यूरिन (यूरिन में रक्त आना)
  • मुंह या आंत का अल्सर
  • सीने में जकड़न
  • निगलने में परेशानी
  • गर्माहट
  • खांसी
  • जलन

हर व्यक्ति को यह साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Altraday: अल्ट्राडे क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) के साथ कौन सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है।

निम्नलिखित दवाइयों के साथ यह रिएक्शन कर सकती है:

  • एंटीबायोटिक दवा
  • एंटीफंगल दवा
  • हार्ट या ब्लड प्रेशर की दवा
  • दौरा पड़ने की दवा
  • एचआईवी की दवा
  • हेपेटाइटिस सी की दवा
  • सर्दी जुकाम की दवा
  • ब्रोंकाइटिस की दवा
  • डियूरेटिक या मूत्रवर्धक दवा
  • बाउल, ओवर एक्टिव ब्लैडर की दवा और मोशन सिकनेस की दवाइयां
  • डाइजेपाम(diazepam), एलप्राजोलम (alprazolam), लोराजेपाम (lorazepam), क्लोनोपिन (Klonopin), वर्सेड ( Versed)
  • नींद और सांस को धीमा करने वाली दवाइयां
  • मांसपेशियों को राहत देने वाली दवाइयां
  • मानसिक विकार की दवाइयां

उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी औषधियां हो सकती हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।

और पढ़ें : Ibugesic Plus : इबूगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या एल्कोहॉल के साथ स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) का इस्तेमाल सुरक्षित है?

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का एल्कोहॉल के साथ सेवन करना असुरक्षित है। इस दवा में कुछ नशीले इनग्रीडिएंट्स होते हैं, जिनसे आपको नशा हो सकता है। एल्कोहॉल के साथ स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का सेवन करने से आपको चक्कर या बेहोशी आ सकती है। यहां तक कि इससे आपकी मृत्यु तक हो सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों का एक साथ सेवन न करें।

और पढ़ें : Clobetasol : क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस आपकी मौजूदा हेल्थ को प्रभावित कर सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। ऐसा होने पर यह आपके स्वास्थ्य को और खराब कर सकती है। यदि आपको लिवर, गुर्दे, यूरिन से संबंधित कोई समस्या है तो इसका सेवन आपके लिए खतरनाक हो सकता है। गालब्लैडर और थायरॉइड, डिप्रेशन में इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।

[mc4wp_form id=’183492″]

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) का सामान्य डोज क्या है?

हर मरीज के मामले में स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। दवाइयां का सेवन हमेशा ही सुरक्षित नहीं होता है। स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस के उपयुक्त डोज के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें।

और पढ़ें: Vitamin H : विटामिन एच क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) किस रूप और स्ट्रेंथ में उपलब्ध है?

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस निम्नलिखित रूप में उपलब्ध है:

  • कैप्सूल

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस (Spasmo Proxyvon Plus) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

How can I get rid of addiction to Spasmo Proxyvon?/https://doctor.ndtv.com/faq/how-can-i-get-rid-of-addiction-to-spasmo-proxyvon-9664

(Accessed on 10-12-2019)

Spasmo Proxyvon Plus/ https://www.mims.com/india/drug/info/spasmo-proxyvon%20plus/spasmo-proxyvon%20plus%20cap

(Accessed on 10-12-2019)

SPASMO PROXYVON PLUS OVERDOSE/https://www.ndrugs.com/?s=spasmo%20proxyvon%20plus&t=overdose

(Accessed on 10-12-2019)

Dicyclomine + Paracetamol + Tramadol Pharmacology/https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/277/dicyclomine-paracetamol-tramadol

(Accessed on 10-12-2019)

 

Current Version

20/07/2020

Sunil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

Drotaverine : ड्रोटावेराइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Pancreatin : पैंक्रियेटिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement