फंक्शन
सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) कैसे काम करती है?
सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) का उपयोग उन लोगों में कम ब्लड कैल्शियम के स्तर को रोकने या उनके इलाज के लिए किया जाता है, जिन्हें अपने आहार से पर्याप्त कैल्शियम नहीं मिल पाता है। इस टैबलेट का उपयोग हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने और ऑस्टियोपोरोसिस (osteoporosis) और ऑस्टियोमलेशिया जैसी स्थितियों का इलाज करने के लिए भी किया जाता है। सुप्रसाल टैबलेट कैल्शियम साइट्रेट, विटामिन डी 3, मैग्नीशियम और जिंक (Calcium citrate + Vitamin D3 + Magnesium + Zinc) जैसे पोषक तत्वों का सप्लीमेंट है। कैल्शियम साइट्रेट सबसे अच्छा अब्सॉर्ब्ड कैल्शियम है जो हड्डियों की मिनरल डेंसिटी को बढ़ाता है और हड्डियों के निर्माण और मेंटेनेंस में मदद करता है। विटामिन डी 3 इंटेस्टिनल अब्सॉर्प्शन (intestinal absorption) को बढ़ाने और कैल्शियम और फास्फोरस के उपयोग के लिए जिम्मेदार होता है। जिंक (Zinc) कोशिका के स्वास्थ्य में सुधार करता है और शरीर के प्रतिरक्षा स्तर को बढ़ाता है।
डोसेज
सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) का सामान्य डोज क्या है?
डॉक्टर दिन में एक बार एक टैबलेट को लेने के लिए निर्देशित कर सकते हैं। इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?
सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) की खुराक अगर गलती से छूट जाए या उसका समय मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आए, वैसे ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, यदि आपके अगली डोज का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी हेल्थ को नुकसान हो सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
किसी भी दवा का ओवरडोज लेना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है और आपको शरीर में कुछ असामान्य बदलाव दिख रहे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
उपयोग
सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- इस दवा को हमेशा वैसा ही लें जैसा कि आपके डॉक्टर ने आपको बताया है। टैबलेट को तोड़े या कुचले नहीं, इसे सीधा पानी के साथ निगल लें।
- टैबलेट का सेवन भोजन के साथ या बिना भोजन के भी किया जा सकता है।
- टैबलेट की डोज बिना डॉक्टरी सलाह के न तो घटाएं और न ही बढ़ाएं।
- दवा का प्रभाव 1 सप्ताह के भीतर ही दिखने लगेगा। लेकिन, डॉक्टर ने आपको जितने समय दवा के सेवन के लिए सलाह दी है, तब तक दवा लेना जारी रखें।
- आपको कितने समय तक टैबलेट का प्रयोग करने की जरुरत है इसके बारे में जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
साइड इफेक्ट्स
सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
निम्नलिखित उन संभावित दुष्प्रभावों की सूची है जो सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) की सभी संयोजित सामग्रियों से हो सकते है। यह कोई पूरी लिस्ट नहीं है। ये साइड इफेक्ट्स संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ लेकिन गंभीर हो सकते हैं। यदि आपको निम्नलिखित में से किसी भी साइड इफेक्ट का पता चलता है, और यदि ये खत्म नहीं होते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें। जैसे-
- दुर्बलता (weakness)
- अत्यधिक प्यास लगना
- कब्ज
- भ्रम की स्थिति
- असामान्य थकान
- पेट दर्द
- भूख में कमी
- मांसपेशी में कमजोरी
- उनींदापन
- ब्लड या यूरिन में अतिरिक्त कैल्शियम
- जी मिचलाना
- पेट खराब होना
- पेट में जलन
- बुखार
- ठंड लगना
- गले में खराश
- मुंह में छाले
- एक्यूट टॉक्सिसिटी
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जलन
- पेट फूलना
- मैग्नीशियम की कमी (Hypomagnesemia) आदि
सावधानी और चेतावनी
सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को दवाओं की वर्तमान सूची, काउंटर प्रोडक्ट्स (जैसे विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट, आदि), एलर्जी, पहले से मौजूद बीमारियों और वर्तमान स्वास्थ्य स्थितियों (जैसे गर्भावस्था, आगामी सर्जरी, आदि) के बारे में सूचित करें। )।
- कुछ स्वास्थ्य स्थितियां आपको दवा के साइड इफेक्ट्स के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकती हैं। अपने डॉक्टर को बताएं यदि आपकी स्थिति वैसे ही बनी रहती है या बदतर हो जाती है।
- अगर आपको इस टैबलेट में मौजूद कैल्शियम साइट्रेट, विटामिन डी 3, मैग्नीशियम और जिंक (Calcium citrate, Vitamin D3, Magnesium, Zinc) से एलर्जी है तो इस दवा को न लें।
- यदि आपको मधुमेह, आंतों की बीमारी, हृदय रोग या किडनी की बीमारी है, तो दवा के उपयोग में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।
- पैराथायराइड ग्रंथि विकार वाले रोगियों को यह टैबलेट लेने की सलाह नहीं दी जाती है।
- अगर आप गर्भवती है, प्रेग्नेंसी प्लानिंग कर रही हैं या दवा के इस्तेमाल के दौरान गर्भधारणकर लेती हैं तो डॉक्टर को तुरंत बताएं।
और पढ़ें : Lomotil : लोमोटिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) को लेना सुरक्षित है?
यह दवा प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कैसा प्रभाव डालती है। इस बारे में अभी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए, दवा को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लिया जाना चाहिए। बिना डॉक्टरी सलाह के इस स्थिति में सेवन नहीं करना चाहिए।
[mc4wp_form id=’183492″]
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
सभी दवाएं हर व्यक्ति से अलग-अलग इंटरैक्ट करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए। यह टैबलेट नीचे लिखी इन दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है। जैसे-
- एक्टिनोमायसिन (Actinomycin)
- एलेंड्रोनेट (Alendronate)
- बार्बीचुरेट्स (Barbiturates)
- कैल्शियम ग्लुकोनेट (Calcium Gluconate)
- कैल्शियम एसीटेट (Calcium acetate)
- क्लोरप्रोपामाइड (Chlorpropamide)
- कोलस्टाइरामाइन (Cholestyramine)
- सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin)
- डिफलूनिसाल (Diflunisal)
- डिजॉक्सिन (Digoxin)
और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?
टैबलेट के साथ एल्कोहॉल का सेवन दुष्प्रभावों के जोखिम को और बढ़ा सकता है। यह किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इंटरैक्ट कर सकती है इस बारे में सही से जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
स्टोरेज
सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) को कैसे स्टोर करें?
सुप्रसाल टैबलेट (Supracal Tablet) को रूम टेम्पेरेचर में ही रखें। डायरेक्ट सन लाइट और नमी वाली जगहों पर इस टैबलेट को स्टोर करने से बचना चाहिए। बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। टैबलेट के एक्सपायर होने के पहले ही इसका सेवन कर लें। इस टैबलेट को कैसे डिस्पोज करना है इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
और पढ़ें : Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
किस रूप में उपलब्ध है?
यह दवा टैबलेट और कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है।
इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
REVIEWED
[embed-health-tool-bmi]