backup og meta

सावधान! दाढ़ी और कोरोना वायरस का नहीं जानते हैं संबंध? तो तुरंत पढ़ें ये खबर

सावधान! दाढ़ी और कोरोना वायरस का नहीं जानते हैं संबंध? तो तुरंत पढ़ें ये खबर

आप सोच रहे होंगे कि अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के साथ ही वायु के माध्यम से फैल रहा था, लेकिन क्या किसी ने सोचा होगा कि दाढ़ी और कोरोना वायरस का भी संबंध है? अगर नहीं, तो बता दें कि ये बात सच है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है और इस बारे में लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है।

आज दाढ़ी और कोराना वायरस के बारे में बात करना इसलिए भी जरूरी हो गया है क्योंकि साल 2017 में अमेरिका के नेशनल पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की ओर से जारी की गई जानकारी में ये कहा था कि पुरुषों के लिए दाढ़ी बढ़ाना खुद को सुरक्षित रखना है। अब जब यही CDC एक दाढ़ी और कोरोना वायरस के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए लोगों को अवेयर कर रहा है तो ये बात कुछ लोगों को परेशान कर सकती है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको दाढ़ी और कोरोना वायरस के संबंध के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

और पढ़ें- सबसे खतरनाक वायरस ने ली थी 5 करोड़ लोगों की जान, जानें 21वीं सदी के 5 जानलेवा वायरस

दाढ़ी और कोरोना वायरस का संबंध

करीब 40 देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है और हजारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ चुका है। ऐसे में डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की ओर से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमे दाढ़ी के कारण कोरोना वायरस के फैलने की बात की जा रही है। दरअसल दाढ़ी लंबी होने के कारण मास्क सही से नहीं लग पाता है, जिसके कारण कोरोना वायरस के फैलने के चांसेज बढ़ जाते हैं। CDC ने फोटो के माध्यम से ये समझाने की कोशिश की है कि दाढ़ी रखने से मास्क पहनने में परेशानी होती है और वो पूरी तरह स्किन को छू नहीं पाता है। इस कारण से मास्क अपना काम बेहतर तरीके से नहीं कर पाता और कोरोना वायरस का खतरा बढ़ जाता है।

CDC की ओर से एक चार्ट शेयर किया गया है, जिसमे ये बताया गया है कि किन तरीकों से दाढ़ी रखना बेहतर होगा। साथ ही ये भी बताया गया है कि अगर आप दाढ़ी नहीं रखते हैं तो आप सुरक्षित रहेंगे। अब आप खुद ही सोच लें कि स्टाइल ज्यादा जरूरी है या फिर वायरस से बचाव। हम जानते हैं कि आप अब दाढ़ी और कोरोना वायरस के इस संबंध को जरूर समझ गए होंगे। इस बात पर गौर करें कि दाढ़ी को इस तरह से रखें कि ये स्किन और मास्क के बीच में बिल्कुल भी न आएं। आप खुद भी ऐसा करें और अपने संबंधि को भी इस बारे में जानकारी शेयर करें।

और पढ़ें- तो क्या ये दुर्लभ जानवर है कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार?

[mc4wp_form id=’183492″]

कोरोना वायरस से मच रही है तबाही

कोरोना वायरस (2019-nCoV) ऑस्ट्रेलिया, मकाउ, हांगकांग, फ्रांस, जापान, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर, ताईवान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स और वियतनाम आदि में फैल चुका है। भारत में भी इसके तीन केस पाए गए थे। समय रहते ट्रीटमेंट मिल जाने के कारण पेशेंट पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। भारत में अब कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी केस नहीं है। भारत ने एयरपोर्ट पर सख्त स्क्रीनिंग से लेकर इलाज के लिए मेडिकल सुविधाओं को मजबूत बनाए रखा है। साथ ही देश भर में कोरोना वायरस को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम भी किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश के 21 एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग हो रही है। जिसमें भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जाता है, उन्हें अलग बनाए गए कैंपों में रखा जाएगा और उसका इलाज किया जाएगा। ऐसा करने से वायरस के फैलने का खतरा कम हो जाता है।

और पढ़ें- कोरोना वायरस का शिकार लोगों पर होता है ऐसा असर, रिसर्च में सामने आई ये बातें

कोरोना वायरस (2019-nCoV) से बचाव के लिए तुरंत इलाज है जरूरी

जैसा कि स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है कि एयरपोर्ट पर हर पैसेंजर की स्क्रीनिंग हो रही है। शक होने पर तुंरत उसकी मेडिकल जांच की जा रही है। ऐसा करके ही कोरोना वायरस (2019-nCoV) को फैलने से रोका जा सकता है। भारत में कोरोना वायरस के तीन मामलों के दौरान मरीजों को तुरंत ट्रीटमेंट दिया गया था, जिसके कारण वो सभी पूरी तरह से ठीक हो गए। अगर आपको भी अपने आसपास कोई भी व्यक्ति संक्रमित दिखे तो बेहतर होगा कि उसे तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट दिलाएं। साथ ही खुद के बजाव के लिए मास्क जरूर पहनें।

और पढ़ें- कोरोना वायरस से बचाव संबंधित सवाल और उनपर डॉक्टर्स के जवाब

ये बातें रखें याद

कोरोना वायरस (2019-nCoV) से संक्रमित नहीं भी हैं तो आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। इंफेक्शन महसूस होने पर उसे नजरअंदाज न करें। बेहतर होगा कि इंफेक्शन के बाद लक्षणों पर गौर करें। अगर इंफेक्शन लंबा रहता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। नाक का बहना (runny nose),सिरदर्द की समस्या, खांसी आना, गले में खराश महसूस होना (sore throat), बुखार महसूस होना, अस्वस्थ्य होने का सामान्य एहसास आदि लक्षणों के दिखने पर डाक्टर से जांच कराएं।

  • आराम करें और ज्यादा मेहनत वाला काम न करें।
  • अधिक मात्रा में पानी पिएं।
  • स्मोकिंग न करें और साथ ही ऐसे स्थान में न रहे जहां स्मोकिंग हो रही हो।
  • दर्द और बुखार को कम करने के लिए एसिटामिनोफेन, इबुप्रोफेन या नेप्रोक्सेन लें। बिना डॉक्टर की सलाह के मेडिसिन न लें।
  • साफ ह्यूमिडिफायर (humidifier) या कूल मिस्ट वेपोराइजर का इस्तेमाल करें।
  • रेस्पिरेट्री फ्लूइड्स जैसे कि नोज म्युकस और ब्लड सैंपल को टेस्ट के लिए लिया जा सकता है। समय पर जांच कराएं।

अगर आप विदेश से लौटें हैं और किसी भी प्रकार के उपरोक्त लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। जिस भी व्यक्ति को जुखाम, बुखार और इंफेक्शन की समस्या हो, उससे दूरी बनाकर रखें। ट्रेवलिंग हो या फिर घर, छींकते या खांसते समय रुमाल का प्रयोग करें।सरकार की तरफ से जो भी एडवाइजरी जारी की जाए, उसका पालन करें।

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी के विशेषज्ञों का कहना है कि, अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि पुरुषों की दाढ़ी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है या दाढ़ी रखने से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। हालांकि, अगर आप बीमार है, तो खांसने या छींकने पर आपके वायरस के कण दाढ़ी के बालों में फस सकते हैं। जिसके जरिए ये वायरस अन्य स्थानों में भी प्रेवश कर सकते हैं। इसके अलावा, दाढ़ी के बाल अगर बड़े हैं, तो फेस मास्क पहनने में भी परेशानी महसूस हो सकती है। इसलिए, अगर आपको किसी तरह का संक्रमण है या सामान्य जुकाम-बुखार है, तो ऐसी स्थिति में अपने दाढ़ी के बालों को छोटा या ट्रिम कर सकते हैं ताकि, आपको अपने चेहरे की सफाई करने में आसानी हो।

अधिक हानिकारक बैक्टीरिया पनप सकते हैं

इसके अलावा, पिछले साल यूरोप में शोधकर्ताओं ने अपना एक अध्ययन प्रकाशित किया था, जिसमें पाया कि पुरुषों की दाढ़ी में कुत्तों की गर्दन की तुलना में अधिक हानिकारक बैक्टीरिया पनप सकते हैं तो, अगर आपको दाढ़ी का शौक है, तो साफ-सफाई का विशेष ध्यान भी रखना चाहिए।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Is your beard putting you at risk of coronavirus?/https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/is-your-beard-putting-you-at-risk-of-coronavirus/articleshow/Accessed on 28/2/2020

Is Your Soul Patch Putting You at Risk During the Coronavirus Outbreak?/https://www.vice.com/en_in/article/4agqkq/the-chin-curtain-lampshade-and-mutton-chops-maybe-avoid-these-beards-during-the-coronavirus-outbreak/Accessed on 28/2/2020

Coronavirus disease (COVID-19) outbreak/https://www.who.int/emergencies/diseases/novel-coronavirus-2019

About Human Coronaviruse/https://www.cdc.gov/coronavirus/about/index.html/Accessed on 28/2/2020

Should You Shave Your ‘Quarantine Beard’?. https://www.npr.org/sections/coronavirus-live-updates/2020/04/09/830238952/should-you-shave-your-quarantine-beard. Accessed on 20 August, 2020.

Current Version

22/08/2020

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

क्रिटिकल लिम्ब इस्किमिया क्या है, जानिए इस पर एक्सपर्ट की राय

Corona virus: कोविड-19 कोरोना वायरस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement