खतरनाक वायरस मर्स के लक्षण (Symptoms of MERS)
मर्स से संक्रमित होने पर व्यक्ति में बुखार, खांसी, गले में दर्द, उल्टी, डायरिया, पेट दर्द, शारीरिक थकान हो सकती है। इसके अलावा, यह वायरस गंभीर होने पर सांस लेने में दिक्कत, सांस फूलना या अस्थमा या लंग इंफेक्शन जैसी समस्याएं भी पैदा कर सकता है।
और पढ़ें- भारतीय चमगादड़ों में बैट कोरोना वायरस होने की पुष्टिः जानिए आपको इनसे है कितना खतरा
दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस – स्पेनिश फ्लू (Spanish Flu – 1918)
दुनिया के सबसे खतरनाक वायरस ने 1918 में तबाही मचाई थी, जिसने दुनिया की करीब एक तिहाई आबादी को अपना शिकार बना लिया था। यह वायरस सबसे पहले यूरोप, यूनाइटेड स्टेट्स और एशिया के कुछ हिस्सों में देखा गया था। जिसने करीब 2 करोड़ से 5 करोड़ लोगों की जिंदगी खत्म कर दी थी। यह वायरस एच1एन1 फ्लू था, जो कि खांसी, छींकने के दौरान निकलने वाली ड्रॉपलेट्स के संपर्क में आने से फैलता है। यह भी रेस्पिरेटरी फ्लू था, जिससे सांस संबंधित गंभीर समस्या पैदा हो सकती हैं। इस वायरस ने सबसे ज्यादा स्पेन में तबाही मचाई थी, जिस वजह से इसे स्पेनिश फ्लू के नाम से जाना जाने लगा।
एचआईवी/एड्स (HIV/AIDS) भी वायरस से शुरू हुआ
एचआईवी/एड्स का पहला मामला 1976 में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में देखने को मिला था। लेकिन, इस महामारी ने वैश्विक स्तर पर विकराल रूप से 2005 से 2012 के बीच दिखाया। इस वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा सब-सहारन अफ्रीका के क्षेत्र में देखने को मिलता है, जहां का एक बड़ा वर्ग अभी भी एचआईवी/एड्स से संक्रमित है। एचआईवी की वजह से अबतक दुनियाभर में अनुमानित 3 करोड़ 20 लाख लोगों की जान जा चुकी है। एचआईवी एक वायरस है, जिसका पूरा नाम ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस है। यह वायरस व्यक्ति के अंदर जाकर इंफेक्शन और कुछ प्रकार के कैंसर से लड़ने वाली रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है।
धीरे-धीरे यह वायरस इम्यून सेल्स की कार्यक्षमता पर बुरा असर डालकर उन सेल्स को खत्म कर देता है। जिसकी वजह से संक्रमित व्यक्ति को कई तरह के इंफेक्शन, कैंसर और अन्य बीमारियां हो जाती हैं। एचआईवी की सबसे खतरनाक स्टेज एड्स होती है, जो कि संक्रमण होने पर इलाज न मिलने के 2 से 15 साल के बीच में विकसित हो जाती है। एचआईवी/एड्स खून, मां का दूध, सीमन, वजाइनल फ्लूइड, संक्रमित सुई आदि के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। इसके अलावा, यह खतरनाक वायरस प्रेग्नेंसी या डिलीवरी के दौरान मां से शिशु में भी पहुंच सकता है।
खतरनाक वायरस एचआईवी के लक्षण (Symptoms of HIV/AIDS)
खतरनाक वायरस एचआईवी के लक्षण उसकी स्टेज पर निर्भर करते हैं। एचआईवी से संक्रमित होने के कुछ ही हफ्तों में व्यक्ति में हो सकता है कोई लक्षण दिखाई न दें या फिर बुखार, सिरदर्द, गले में दर्द आदि इंफ्लुएंजा के लक्षणों जैसी परेशानियां होने लगें। लेकिन, जैसे-जैसे यह खतरनाक वायरस शरीर में बढ़ता रहता है, वैसे-वैसे इसके लक्षणों में गंभीरता आती रहती है और उसे अचानक वजन घटना, डायरिया, बुखार, खांसी, लिंफ नोड्स में सूजन, ट्यूबरकुलोसिस, कैंसर आदि का सामना भी करना पड़ सकता है।
खतरनाक वायरस से बचाव (Precautions)
आप किसी भी खतरनाक वायरस से बचाव के लिए कुछ निम्नलिखित टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे, इससे होने वाले नुकसान और शारीरिक परेशानियों को कम किया जा सकता है। जैसे-
- महामारी के दौरान यात्रा न करें।
- एक बार डॉक्टर से यात्रा के बारे में परामर्श करें फिर यात्रा पर जाए।
- मुंह पर मास्क, अच्छी तरह से हाथ-पैर धोना, किसी भी सतह को छूने के बाद सैनिटाइजर का इस्तेमाल, किसी भी बीमार व्यक्ति से दूरी या फिर किसी भी व्यक्ति से शारीरिक संपर्क करने से परहेज करना होगा।
- कोरोना को लेकर प्रश्न हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।
- यदि, आपको खांसी, जुकाम या अन्य कोई भी स्वास्थ्य समस्या होती है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
- छींक या खांसी आने पर मुंह को अच्छी तरह से ढक लें।
- जिन लोगों की तबियत खराब हो, उनसे दूर रहे।
- जानवरों के संपर्क से दूर रहें और मीट का सेवन भी कम करें, क्योंकि अधिकतर वायरस जानवरों से ही इंसानों में पहुंचते हैं। जिस वजह से जानवरों को छूने से भी बचें।
- किसी भी तरह के जानवरों के फार्म, पशुओं के बाजार और बूचड़खाने में जाने से बचें।
- खतरनाक वायरस के फैलने की आशंका वाले स्थान में जाते हुए घर का खाना साथ ले जाएं और वही खाएं। इसके अलावा, आप ताजे फलों का भी सेवन कर सकते हैं, लेकिन सेवन करने से पहले फलों को अच्छी तरह धो लें।
[mc4wp_form id=”183492″]
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार मुहैया नहीं कराता।