शोधकर्ताओं ने बच्चों में आंख में कैंसर के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने के लिए एक प्रोटोटाइप स्मार्टफोन ऐप बनाया है। रेटिनोब्लास्टोमा एक प्रकार का आंख का कैंसर है, जो ज्यादातर बच्चों में पाया जाता है। इस ऐप का नाम क्रेडेल है, जो कंप्यूटर असिस्टेड डिटेक्शन ल्यूकोकोरिया के लिए है। यह ऐप रेटिनोब्लास्टोमा के लक्षणों का पता लगाएगा। इसके असामान्य लक्षण रेटिना से नजर आते हैं, जिन्हें ल्युकोकोरिया या ‘व्हाइट आई’ कहा जाता है।