यह भी पढ़ें- ए बी फाइलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
आंख में कुछ चले जाना: घर पर ऐसे करें देखभाल
यदि आपको महसूस हो रहा है कि आंख में कुछ चला गया है तो संक्रमण और दृष्टि हानि से बचने के लिए उचित उपचार की जरूरत है। आंख में कुछ चले जाने पर सबसे पहले कुछ एहतियात बरतें:
- आंखों को रगड़े नहीं और न ही दवाब दें।
- आंख के अंदर से कुछ चीज को निकालने के लिए किसी तरह के बर्तन जैसे चिमटी या रुई का इस्तेमाल न करें।
- कॉन्टेक्ट लेंस न निकाले जब तक कि अचानक से सूजन न आए या केमिकल से इंजरी न हुई हो।

जब आपको लगे कि आपकी आंख में कुछ चला गया है या आप सामने वाले व्यक्ति की मदद करने जा रहे हों तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिएः-
- सबसे पहले अपने हाथ अच्छी तरह धो लें।
- लाइट से प्रभावित हिस्से को ठीक तरह से देखने की कोशिश करें।
- आंख की जांच करते समय पीड़ित व्यक्ति की निचली पलकें खींचते हुए उसे ऊपर देखने के लिए कहें। इसी तरह ऊपरी पलकों को ऊपर करते समय उसे नीचे देखने के लिए कहें।
- आंख में कुछ चीज चले जाने पर उसे निकाले का सबसे सुरक्षित तरीका क्या होगा, यह उस चीज पर और वह आंख के किस हिस्से में गया है इस बात पर निर्भर करता है।
- आमतौर पर आंखों को पानी से धोने या कोई आई ड्रॉप डालने से आंख में गई चीज निकल जाती है।
- यदि आपकी कोशिश के बाद भी आंख में गई चीज न निकले तो डॉक्टर के पास जाएं।
यह भी पढ़ें- धूल से होने वाली एलर्जी क्या है?
आंख में कुछ चले जाना : उपचार

जब खुद कोशिश करने के बाद आंख में गई चीज न निकले तो आपको डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता है। डॉक्टर पहले आंखों की जांच करके देखेगा कि आंख में क्या और किस जगह गया है। इसके बाद उपचार के लिए निम्न कदम उठाए जा सकते हैः
- आंख की सतह को सुन्न करने के लिए एन्सथेटिक ड्रॉप का इस्तेमाल करेगा।
- फ्लोरेसिन डाई, जो खास तरह की लाइट में चमकती है, को आई ड्राप के जरिए आंख में डाला जाता है। यह डाई प्रभावित हिस्से को दिखाएगा।
- आपका डॉक्टर आंख में गई बाहरी वस्तु को देखने और निकालने के लिए मैगनीफायर का इस्तेमाल करेगा।
- आंख में कई चीज को गीले कपड़े, रूई से निकाला जा सकता है या पानी से धोने पर वह निकल जाएगा।
- यदि इस तरह से बाहरी ऑब्जेक्ट नहीं निकलता है तो डॉक्टर किसी उपकरण की मदद से आंख में कई चीज को निकालेगा।
- यदि बाहरी वस्तु की वजह से कॉर्निया में खरोंच आई है, तो संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक मरहम देगा।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें-
सी सेक्शन के बाद देखभाल कैसे करें?
सबसे खतरनाक वायरस ने ली थी 5 करोड़ लोगों की जान, जानें 21वीं सदी के 5 जानलेवा वायरस
क्या प्रेग्नेंसी के दौरान STD के टेस्ट और इलाज कराना सही है?
एपीसीओटॉमी प्रक्रिया के पहले और बाद में क्या सावधानियां रखनी चाहिए?