आंखों का लाल होना इन वजह से हो सकता है:
एलर्जी: आपकी आंखों का लाल होना एलर्जी भी हो सकती है। ये पेड़ों और घास में मौजूद पोलन (pollen) या फिर धूल, मिट्टी, धुआ या परफ्यूम के कारण भी हो सकता है। इन मामलों में आपकी आंखों में खुजली, जलन और पानी निकलने की शिकायत भी हो सकती है।
[mc4wp_form id=”183492″]
ड्राय आई: कई बार आपकी आंखें पर्याप्त आंसू नहीं बना पाती हैं जिस वजह से ड्राय आई की समस्या होती है। कई बार यह समस्या आंखों का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण भी हो जाती है। ज्यादातर उन लोगों में यह परेशानी देखने को मिलती है जो दिन में कई घंटे कंप्यूटर के आगे बिताते हैं। कई बार इसमें आंखों में दर्द, कोर्निया में अल्सर और आंखों की रोशनी चले जाने का खतरा रहता है। आंख लाल होने के अलावा ड्राय आई में नीचे बताए लक्षण भी नजर आ सकते हैं-
- आंखों में जलन
- साफ नजर न आना
- रोते समय आंखों से आंसू न निकलना
- आंखों में थकान महसूस होना
- आंखों में बेचैनी होना