backup og meta

Dermabrasion: डर्माब्रेशन क्या है?

Dermabrasion: डर्माब्रेशन क्या है?

परिचय

डर्माब्रेशन (Dermabrasion) क्या है?

डर्माब्रेशन (Dermabrasion) की मदद से त्वचा की ऊपरी मृत परत को हटाने का काम किया जाता है। त्वचा की बाहरी परत हटा कर त्वचा को एक बार फिर से नया बनाया जाता है। इसके लिए त्वचा की बाहरी परतों को रेतने के लिए तेजी से घूमने वाले एक डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है। डर्माब्रेशन की प्रक्रिया के बाद, जो त्वचा आती है वह चिकनी और ज्यादा जवां होती है।

डर्माब्रेशन की मदद से चेहरे पर आने वाली रेखाओं को कम किया जा सकता है और एक्ने या मुंहासे के कारण आए हुए दाग-धब्बों को चेहरे से साफ किया जा सकता है। डर्माब्रेशन का उपचार अकेले या अन्य कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं के साथ भी किया जा सकता है।

डर्माब्रेशन के दौरान, आपकी त्वचा को सुन्न करने के लिए डॉक्टर आपको एनेस्थिया की खुराक दे सकते हैं। एनेस्थिया किस प्रकार का दिया जाएगा यह सर्जरी के प्रकार पर निर्भर करता है।

डर्माब्रेशन से इलाज की गई त्वचा कई हफ्तों तक संवेदनशील और चमकदार गुलाबी बनी रहती है। जिसके रंग को फीका होने में या धुंधला होने में कम से कम तीन महीनों का समय लग सकता है।

और पढ़ें : जानें चेहरे के दाग धब्बे होने के कारण और बेदाग त्वचा पाने के घरेलू उपाय

डर्माब्रेशन क्यों किया जाता है?

डर्माब्रेशन का इस्तेमाल निम्न स्थितियों के लिए किया जा सकता है:

और पढ़ें : Rhinoplasty: नाक की सर्जरी क्या है?

जोखिम

डर्माब्रेशन करवाने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

डर्माब्रेशन की प्रक्रिया कई स्थितियों में इस्तेमाल की जा सकती है। यह एक लेजर तकनीक होती है जिसका प्रभाव तुरंत दिखाई देता हैै। इसके बारे में अधिक जानने के लिए अपने डॉक्टर या त्वचा विशेषज्ञ से बात करें।

हालांकि, त्वचा की कुछ स्थितियों के कारण आपकी त्वचा पर इसका प्रभाव कम हो सकता है। जैसे, सूजन पैदा करने वाले मुंहासे, सन बर्न, जलने के निशान या किसी गहरे चोट के निशान।

अगर आपकी त्वचा प्राकृतिक तौर पर बहुत गहरी रंग की है और आप त्वचा को पतला करने वाले साइड इफेक्ट को दूर करने की दवाईयां लेते हैं तो आपका डॉक्टर आपको इस सर्जरी को करवाने से मना कर सकता है।

डर्माब्रेशन के क्या साइड इफेक्ट्स और समस्याएं हो सकती हैं?

डर्माब्रेशन के कारण इस तरह के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैंः

  • लालिमा और सूजन- डर्माब्रेशन के बाद आपकी त्वचा लाल पड़ सकती है और उनसे सूजन भी आ सकती है। सूजन कम होने में एक या कुछ दिनों का समय लग सकता है। लेकिन, कई मामलों में यह महीने भर का भी समय ले सकता है।
  • सफेद धब्बे- इस सर्जरी के बाद आपकी त्वचा पर छोटे सफेद धब्बें हो सकते हैं। जो आमतौर पर अपने-आप या चेहरे को धुलने के लिए बाद साफ हो सकते हैं।
  • बढ़ें हुए स्किन पोर्स- डर्माब्रेशन के कारण आपके चेहरे के पोर्स के आकार बढ़ सकते हैं। हालांकि, यह चेहरे की सूजन कम होने के बाद छोटे हो सकते हैं।
  • चेहरे के रंग में बदलाव- डर्माब्रेशन के कारण अक्सर त्वचा अस्थायी रूप से सामान्य (हाइपरपिगमेंटेशन) की तुलना में गहरे रंग की हो सकती है।
  • इंफेक्शन- हालांकि, इसके उपचार की वजह से किसी भी तरह का इंफेक्शन या फंगल होना बहुत ही दुर्लभ समस्या होती है।

इसलिए यह बहुत जरूरी है कि डर्माब्रेशन का उपचार लेने से पहले, इससे होने वाले लाभ और संभावित जोखिम के बारे में अपने डॉक्टर और त्वचा विशेषज्ञ से इस बारे में जानकारी लें।

और पढ़ें : Abscess Surgery : फोड़ा या एबसेस सर्जरी क्या है?
[mc4wp_form id=’183492″]

प्रक्रिया

डर्माब्रेशन के लिए मुझे खुद को कैसे तैयार करना चाहिए?

आपके उपचार से पहले, आपका डॉक्टर आपके शारीरिक स्वास्थ्य स्थिति की जांच करेंगे। आपके किस तरह के स्वास्थ्य समस्याएं हैं उसकी जांच करेंगे। ताकि वे इस उपचार से आपको होने वाले लाभ और जोखिमों की तुलना कर सकें। अगर आपको किसी तरह की स्वास्थ्य स्थिति है या आप किसी भी तरह के दवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी जानकारी अपने सर्जन को दें।

अगर आप किसी तरह की दवाओं का सेवन करते हैं, तो डर्माब्रेशन के उपचार से पहले उनकी खुराक लेनी बंद कर दें। क्योंकि, इसके कारण उपचार के बाद आपको कुछ समस्याओं का सामना कर पड़ सकता है।

अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो इसके उपचार से कुछ दिन पहले और बाद में स्मोकिंग न करें। स्मोकिंग के कारण न सिर्फ त्वचा पर पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है, बल्कि त्वचा में खून के प्रवाह को कम कर सकता है और रिकवरी की प्रक्रिया को भी धीमा कर सकता है।

साथ ही, आपको इस उपचार के कुछ महीनों बाद तक धूप में निकलने से भी बचना चाहिए। धूप में निकलने के कारण आपकी त्वचा की रंगत काली पड़ सकती है।

आपका डॉक्टर यह भी सिफारिश कर सकता है कि आप डर्माब्रेशन के उपचार से पहले निम्नलिखित का उपयोग करें:

  • एंटीवायरल दवा: वायरल इंफेक्शन को रोकने के लिए डर्माब्रेशन के उपचार से पहले और बाद में इसका उपयोग करें।
  • एंटीबायोटिक गोलियां: यह जीवाणु संक्रमणों को रोकने में मदद करता है। साथ ही, मुंहासे के कारणों को भी रोकता है।
  • रेटिनोइड क्रीम: विटामिन ए युक्त यह क्रीम डर्माब्रेशन के प्रभाव को बढ़ाने में मददगार होती है।

साथ ही, आपको इसके उपचार के बाद घर पर ही रहना चाहिए और एनेस्थीसिया के प्रभाव से सुरक्षित रहने के लिए ड्राविंग भी नहीं करनी चाहिए।

और पढ़ें : Orchidopexy : ऑर्किडोपेक्सी क्या है?

डर्माब्रेशन में होने वाली प्रक्रिया क्या है?

डर्माब्रेशन के दौरान डॉक्टर आपको एनेस्थीसिया की खुराक देंगे। ताकि, इस प्रक्रिया के दौरान होने वाले दर्द का एहसास आपको कम से कम हो।

इस उपचार के दौरान, सर्जन के सहायक आपकी त्वचा को खींच कर रखेंगे। ताकि डॉक्टर आपकी त्वचा डेर्माब्रेडर का इस्तेमाल कर सकें। डेर्माब्रेडर एक डिवाइस होता है, जिसकी मदद से डर्माब्रेशन का ट्रीटमेंट किया जाता है। डेर्माब्रेडर एक छोटा, मोटरीकृत डिवाइस है जिसकी सतह खुरदरी होती है।

त्वचा के बड़े हिस्से पर, डॉक्टर गोल डेर्माब्रेडर का इस्तेमाल करते हैं, जबकि छोटे हिस्सों पर, जैसे मुंह के कोने या ना के किनारों में, एक छोटे डर्मैब्राडर का इस्तेमाल करते हैं।

डर्माब्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, डॉक्टर आपके चेहरे को नमी युक्त ड्रेसिंग से कवर कर देंगे। जिसे अगले दिन हटाया जाएगा।

और पढ़ें : Oophorectomy : उफोरेक्टमी क्या है?

डर्माब्रेशन के बाद क्या होता है?

घर पर जाने के बाद आपको अपनी त्वचा का कैसे ख्याल रखना है, इसके लिए आपका डॉक्टर जरूरी दिश निर्देश दे सकते हैं। आप अपने त्वचा की ड्रेसिंग कैसे कर सकते हैं या उसे कैसे बदल सकते हैं, इसके बारे में भी आपका डॉक्टर आपको जानकारी दे सकते हैं। साथ ही, आप अपनी त्वचा पर किन उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए भी जरूरी सलाह दे सकते हैं।

डर्माब्रेशन के बाद, आपकी त्वचा आमतौर पर गुलाबी और सूजी हुई हो सकती है। इस दौरान आपको जलन या झुनझुनी भी महसूस हो सकती है। उपचार करते समय त्वचा पर पपड़ी भी आ सकती है। जो कुछ ही दिनों में अपने आप ठीक भी हो सकती है। आपकी त्वचा पर आई गुलाबी रंग को कम होने में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है।

अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो इसक बारे में अपने डॉक्टर या त्वचा विशेषज्ञ से बात करें।

और पढ़ें : Chemical Peel : केमिकल पील क्या है?

रिकवरी

डर्माब्रेशन के बाद मुझे खुद का ख्याल कैसे रखना चाहिए?

डर्माब्रेशन की प्रक्रिया के बाद होने वाले दर्द को दूर करने के लिए, आपका डॉक्टर आपको दर्द निवारक दवाओं की खुराक की सलाह दे सकते हैं। जैसे, एस्पिरिन, इबुप्रोफेन या नेपरोक्सन सोडियम। इसके अलावा आप सीधे काउंटर से भी दर्द निवारक दवाएं खरीद सकते हैं।

डर्माब्रेशन से उपचार के कम से कम दो हफ्ते बाद आप अपने नियमित काम फिर से शुरू कर सकते हैं। हालांकि, उपचारित त्वचा को कम से कम चार हफ्ते तक क्लोरीनयुक्त स्विमिंग पूल के पानी से दूर रखना चाहिए। साथ ही, आपको कुछ तरह की शारीरिक गतिविधियों और खेलों को खेलने से भी दूर रहना चाहिए।

एक बार जब नई त्वचा पूरी तरह से उपचारित हिस्से को कवर कर लेगी, तो आप चेहरे की लालिमा को छिपाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अगर आपकी उपचारित त्वचा में बढ़ती लालिमा, खुजली या किसी तरह के निशान दिखाई दें तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इस ट्रीटमेंट के बाद त्वचा पर आने वाली नई त्वचा अधिक मुलायम और अधिक चिकनी होती है। त्वचा के नए रंग को बनाए रखने के लिए कम से कम 6 से 12 महीनों के लिए धूप में निकलने से बचना चाहिए।

उपचार पूरा होने के बाद आपकी त्वचा का रंग काला न पड़े, इसके लिए आपका डॉक्टर आपको हाइड्रोक्विनोन (एक प्रकार का ब्लीच) का इस्तेमाल करने की सलाह दे सकते हैं। जिससे आप अपनी त्वचा के रंग को बरकरार रख सकेंगे।

ध्यान रखें कि डर्माब्रेशन के परिणाम स्थायी नहीं हो सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ेगी इसका प्रभाव कम होता जाएगा।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Dermabrasion. https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/dermabrasion/about/pac-20393764. Accessed on 21 May, 2020.

Dermabrasion. https://www.plasticsurgery.org/cosmetic-procedures/dermabrasion. Accessed on 21 May, 2020.

Dermabrasion in Dermatology. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/12814336/. Accessed on 21 May, 2020.

Microdermabrasion. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK535383/.Accessed on 21 May, 2020.

Microdermabrasion. https://www.healthdirect.gov.au/microdermabrasion. Accessed on 21 May, 2020.

Dermabrasion. https://www.fda.gov/regulatory-information/search-fda-guidance-documents/guidance-dermabrasion-devices-guidance-industry. Accessed on 21 May, 2020.

Current Version

20/10/2020

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

Gallbladder Stone Surgery : गॉलब्लेडर स्टोन सर्जरी क्या है?

Lumbar Discectomy Surgery: लम्बर डिस्केक्टॉमी सर्जरी क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/10/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement