और पढ़ें: पेरिफेरल आर्टरी डिजीज का ट्रीटमेंट और प्रिवेंशन है आसान, बस इन तरीकों का रखें ध्यान!
आर्टरीज और वेन्स एक साथ कैसे काम करती हैं?
आर्टरीज और वेन्स एक साथ मिलकर पूरे शरीर में ब्लड फ्लोइंग को सही तरीके बनाने रखने का काम करती हैं। यह कैपिलरीज (Capillaries) नामक स्ट्रक्चर के माध्यम से जुड़ती हैं। कैपिलरीज (Capillaries) थिन ट्यूब्ज़ के छोटे जाले होते हैं जो एक तरफ आर्टरी और दूसरी तरफ एक वेन से जुड़े होते हैं। हमारे पूरे शरीर में कैपिलरीज (Capillaries) होती है। हमारे शरीर के कुछ हिस्सों में अधिक कैपिलरीज (Capillaries) होती हैं, जो इस बात पर निर्भर करती हैं कि उन्हें कितनी ऊर्जा की आवश्यकता है। उदाहरण के लिए, हमारी मसल्स को त्वचा की तुलना में बहुत अधिक ऊर्जा का उपयोग करती हैं, यही वजह है कि आपकी मांसपेशियों में आपकी बाहरी त्वचा की तुलना में अधिक कोशिकाएं होती हैं। उम्मीद है कि आर्टरी और वेन में अंतर (Difference between artery and vein) के बारे में आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अब जानते हैं इनके बारे में थोड़ा और।
और पढ़ें:वर्कआउट के बाद मांसपेशियों के दर्द से राहत दिला सकते हैं ये फूड, डायट में कर लें शामिल
आर्टरीज और वेन्स किससे बनी होती हैं?
आर्टरीज और वेन्स की तीन मुख्य लेयर्स होती हैं। सबसे अंदर की लेयर जिसे ब्लड डायरेक्टली टच करता है, वो स्ट्रेची टिश्यू से बनी होती है। मिडिल लेयर मसल टिश्यू से बनती है जो ब्लड वेसल्स को उनकी शेप में रहने में मदद करते हैं। सबसे बाहरी लेयर भी स्ट्रेची होती है जो वेसेल्स को आसानी एक्सपैंड और श्रिंक होने में मदद करती है। ब्लड अधिक तेजी से आर्टरीज के माध्यम से मूव करता है। हमारी आर्टरीज थिक और स्ट्रेची होती हैं कि उनमें मूव करने वाले ब्लड के हाय प्रेशर को हैंडल कर सकती हैं। वेन्स कम थिन और स्ट्रेची होती हैं। यह स्ट्रक्चर वेन्स को आर्टरीज की तुलना में लंबे समय तक अधिक मात्रा में रक्त ले जाने में मदद करता है। अब जानिए दोनों से जुड़े हेल्थ रिस्क्स के बारे में।
और पढ़ें: ब्लॉक्ड एब्डॉमिनल आर्टरी और कोलेस्ट्रॉल रिस्क है जोखिम भरा, दोनों बन सकते हैं आपके लिए बड़ी मुसीबत!
आर्टरी और वेन में अंतर (Difference between artery and vein): आर्टरीज और वेन्स से जुड़े हेल्थ रिस्क्स
आर्टरीज और वेन्स में समस्या कई विभिन्न हेल्थ इशूज का कारण बन सकती हैं। इनमें से कुछ सबसे सामान्य समस्या इस प्रकार है:
वैरिकोज वेन्स (Varicose veins)
कभी-कभी हमारी वेन्स को ब्लड को हार्ट तक वापस लाने में परेशानी होती है। इसके परिणामस्वरूप ऐसा लग सकता है कि आपकी नसें आपकी त्वचा से बाहर निकल रही हैं। यह रोग आपके पैरों पर सबसे अधिक बार होता है। यह समस्या गंभीर नहीं होती है लेकिन इसके कारण दर्द और सूजन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
आर्टरी प्लाक (Artery plaque)
समय के साथ आर्टरीज में कोलेस्ट्रॉल और अन्य मटेरियल बिल्ड-अप हो सकते हैं जिनमें प्लाक के नाम से जाना जाता है। इस समस्या को एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) कहा जाता है।आर्टरीज में प्लाक बिल्डअप से पूरे शरीर में ब्लड फ्लो कम हो जाता है जिससे हार्ट डिजीज, स्ट्रोक आदि की संभावना बढ़ जाती है।
और पढ़ें: कोरोनरी आर्टरी डिजीज में कॉम्प्लिकेशन : न दिया जाए ध्यान, तो बिगड़ सकती है दिल की हालत!

यह तो थी जानकारी आर्टरी और वेन में अंतर (Difference between artery and vein) के बारे में। हमारा कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम, वेसल्स का एक क्लोज्ड सिस्टम है जिन्हें आर्टरीज, वेन्स और कैपिलरीज कहा जाता है। यह सब मस्कुलर पंप के साथ कनेक्ट होती हैं जिसे हार्ट के नाम से जाता है जाता है। यानी, हमारे कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम के लिए यह बेहद जरूरी हैं। अगर इसके बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है, तो डॉक्टर से उस बारे में जानना न भूलें।