एसी से कोरोना वायरस फैलता है, इसे लेकर चीनी शोधकर्ताओं ने कही ये बात
चीनी शोधकर्ताओं ने इस शोध के बाद निष्कर्ष निकाला है कि कोरोना वायरस को ले जाने वाली बूंदों को रेस्टोरेंट में एयर कंडीशनिंग यूनिट के माध्यम से प्रसारित किया गया था। इसमें एयरफ्लो की दिशा ने अहम योगदान दिया था। इसलिए एसी की हवा के बहाव की दिशा में बैठना एवॉइड करें।
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस फैक्ट चेक: कोरोना वायरस की इन खबरों पर भूलकर भी यकीन न करना, जानें हकीकत
एसी चलाने से कोरोना वायरस फैलने को लेकर प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने किया पोस्ट
एसी चलाने से कोरोना वायरस फैलने को लेकर प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने पोस्ट कर लिखा है कि इस बात में पूरी तरह सच्चाई नहीं है कि एसी चलाने से कोरोना वायरस फैलता है। पीआईबी ने एक वीडियो को ट्वीट किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि विंडोज एसी का इस्तेमाल करने में कोई खतरा नहीं है, लेकिन सेंट्रल एसी के साथ परेशानी हो सकती है।

एसी के द्वारा कोरोना वायरस के फैलने को लेकर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दिया ये बयान
एसी चलाने से कोरोना वायरस के फैलने को लेकर एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि एसी चलाने से इतनी परेशानी नहीं है, जितनी क्रॉस वेंटिलेशन से है। क्रॉस वेंटिलेशन होना बेहद जरूरी है। डॉ गुलेरिया के मुताबिक, अगर आपके घर में विंडो एसी लगा है, तो आपके कमरे की हवा आपके ही कमरे में रहेगी, बाहर या दूसरे कमरों में नहीं जाएगी। इसलिए घर में विंडो एसी या गाड़ी में लगा एसी चलाने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन एक बात का खास ख्याल रखें वो यह कि कमरे में लगे विंडो एसी का इग्जॉस्ट अच्छी तरह से बाहर हो। ऐसा न हो कि वो किसी ऐसी जगह जा रहा हो जहां लोग बैठे हों। इसके अलावा दफ्तर या सार्वजनिक जगहों पर सेंट्रल एसी लगा होता है। सेंट्रल एसी की हवा सारे में सर्कुलेट होती है। ऐसी स्थिति में अगर दूसरे कमरे में कोई खांस रहा है और उसे इंफेक्शन है तो एसी के डक्ट से एक कमरे से दूसरे कमरे तक उसके फैलने का खतरा है।
ये भी पढ़ेंः कोरोना लॉकडाउन : खेलें क्विज और जानिए कि आप हैं कितने जिम्मेदार नागरिक ?
इससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे थे जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि गर्मी के बढ़ते ही कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। जबकि सच्चाई यह है कि अभी तक ऐसा कोई शोध सामने नहीं आया है जो इस बात की पुष्टि करता है कि गर्मी से कोरोना वायरस का खात्मा होता है। दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए शोध कर रहे हैं। अभी तक कोई शोध इस बात की पुष्टी नहीं करता है कि गर्मी से कोरोना खत्म होता है या नहीं होता है। इसी तरह से यह भी नहीं कहा जा सकता है कि सभी तरह के एसी से कोरोना वायरस फैलता है या नहीं। बेहतर होगा कि आप जितनी सावधानी बरत सकते हैं बरतें। इस समय में कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए बेहतर है कि अपने-अपने घर पर रहें और सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान ना दें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत रहना बेहद जरूरी है। अपनी डायट में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करें। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अच्छी नींद लेना भी बहुत जरूरी है।