डायबिटीजः
कुछ शोधों के मुताबिक, ज्यादा मात्रा में काजू खाने से ब्लड शुगर के स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए अगर आपको डायबिटीज है, तो काजू खाने के साथ ब्लड शुगर की जांच नियमित करते रहें।
और पढ़ें : Neem : नीम क्या है?
साइड इफेक्ट्स
काजू से मुझे किस तरह के साइड इफेक्ट हो सकते हैं?
काजू के फायदे के साथ-साथ इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं, जैसे
हालांकि, हर किसी को इन साइड इफेक्ट का सामना नहीं करना पड़ता है। लेकिन कुछ साइड इफेक्ट दूसरी तरह के भी हो सकते हैं जो यहां नहीं बताए गए हैं। अगर आपके मन में साइड इफेक्ट को लेकर कोई चिंता है, तो कृपया अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
काजू के साथ मेरे क्या इंटरेक्शन हो सकते हैं?
यह हर्बल सप्लीमेंट आपकी मौजूदा दवाओं या मेडिकल कंडिशंस पर विपरीत असर डाल सकता है। इस्तेमाल करने से पहले अपने हर्बलिस्ट, फार्मसिस्ट या डॉक्टर से सलाह करें।
कुछ दवाएं, जो काजू के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं, उनमें शामिल हैं :
- डाइबिटीज की दवाएं
- एंजियोटेंसिन 2 रिसेप्टर अंटागोनिस्ट, कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स, दिल की दवाएं
- एंटीबायोटिक्स, एंटीफंगल, एंटीवायरल
- फैट कम करने वाली दवाएं
- एंटीकैंसर एजेंट
- मारक औषधि
- एंटीइंफ्लामेटरी
- इम्यून सिस्टम को प्रभावित करने वाली दवाएं
और पढ़ें : Jaborandi : जैबोरेंडी क्या है?
मात्रा/डोसेज
दी गई जानकारी को चिकित्सा सलाह के रूप में न देखें। हमेशा इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
काजू की सामान्य खुराक क्या है?
दस्त के लिए:
काजू के पत्तों और टहनियों का मानक काढ़ा रोजाना 2-3 बार से लिया जाता है। काजू के फायदे सिर्फ काजू ही नहीं बल्कि इसके पत्तों में भी शामिल है।
मेटाबोलिज्म सिंड्रोम (कोरोनरी हार्ट डिसीज) के लिए :
अनसाल्टेड काजू नट्स को आठ सप्ताह के लिए सेवन किया जा सकता है।
इस हर्बल सप्लिमेंट की खुराक हर मरीज के लिए अलग-अलग हो सकती है। काजू के फायदे इसकी खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और कई अन्य स्थितियों पर निर्भर करती है। हर्बल सप्लिमेंट हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं। कृपया अपनी सही खुराक के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से बात करें।
उपलब्धता
काजू किस रूप में आता है?
यह हर्बल सप्लिमेंट नीचे बताई गई खुराक के रूप में उपलब्ध हो सकता है:
- कच्चा काजू
- रोस्टेड काजू
- कैश्यू ऑइल