backup og meta

बच्चों के लिए हेयर ऑयल का चुनाव कैसे करें?

बच्चों के लिए हेयर ऑयल का चुनाव कैसे करें?

हम सभी के लिए हमारे बाल बहुत जरूरी होते हैं। बाल आपकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक होता है। तो अगर सवाल आपके बच्चे के बाल का हो,तो कोई मां-बाप लापरवाही नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में सबसे जरूरी बात यह है की आपको पता होना चाहिए कि आपके बच्चों के लिए हेयर ऑयल में कौन सा सबसे बेहतर है। वर्तमान समय में आजकल लोग बालों में तेल लगाने से दूर भागते हैं। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि आपके बच्चे के घने,काले और लंबे बालों के लिए हेयर ऑयल कितना आवश्यक होता है। 

  • लड़कियों के लंबे बाल सबको बहुत पसंद आते हैं। हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे और घने हों। यदि आप अपने बेटी के बालों की देखभाल करना चाह रहे हैं, तो उसके बालों की देखभाल में कोई कमी न आने दें। यह बात बालों की हो रही है तो उसमे हेयर ऑयल के अलावा शैम्पू का भी अहम रोल है। अपने बच्चे के बालों के लिए मार्केट में उपलब्ध बच्चों के शैम्पू का ही उपयोग करें।दरअसल आज हमारे पास बच्चों के लिए हेयर ऑयल और शैम्पू के इतने अधिक विकल्प हो गए हैं कि “कौन सा ले कौन सा नहीं”  यह सवाल आपको बहुत परेशान कर देता है। 
  • बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने बालों में उपयोग किए जाने वाला हेयर ऑयल ही अपने बच्चे के बालों में भी लगाते हैं। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि आपके बच्चे के बाल और आपके खुद के बाल की जरूरतें बिल्कुल अलग है। जब तक आपके बच्चे 10 साल के नहीं हो जाते हैं तब तक उनके बाल पूरी तरह से विकसित नहीं होते हैं। 10 साल के पहले बच्चों के बाल बहुत नाजुक होते हैं। इसलिए, आपके बच्चे की बालों की देखभाल आपके लिए अलग है।

[mc4wp_form id=”183492″]

और पढ़ें: इन वजह से बच्चों का वजन होता है कम, ऐसे करें देखभाल

बच्चों के लिए हेयर ऑयल क्यों है जरूरी?

बच्चों के लिए हेयर ऑयल बहुत जरूरी होता है। आपको अपने बच्चे के बालों में प्रतिदिन ऑयल लगाना चाहिए। ऑयल लगाने से न केवल बाल अच्छे होते हैं, बल्कि बच्चों के स्कल (खोपड़ी) में रक्त संचार बढ़ता है, साथ ही स्कल को पर्याप्त मात्रा में नमी मिलती है। जैसे-जैसे आपका बच्चा बड़ा होता है तो कई कारणों से आप बच्चों को हर दिन ऑयलिंग नहीं कर पाते हैं।

बच्चों के लिए हेयर ऑयल का चुनाव?

अब बच्चों के बालों में अपना ऑयल लगाना बंद करें। किसी भी ऑयल का उपयोग न करके नीचे दिए बेस्ट हेयर ऑयल पर नजर डालें। 

बच्चों के लिए नारियल तेल

  • नारियल का तेल बालों के लिए सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला हेयर ऑयल है। 
  • इसमे विटामिन के,विटामिन ई, प्रोटीन और लॉरिक एसिड पाया जाता है। 
  • नारियल का तेल बहुत लाइट होता है।
  • यह आपके बच्चों के बालों को बहुत अच्छी तरह से नरिश करने कार्य करता है। 
  • नारियल का तेल आसानी से बच्चे के बालों के जड़ों तक पहुंचता है। 
  • नारियल के तेल की नियमित मालिश करने से बालों का ड्राईनेस काफी कम हो जाता है। 
  • गर्मियों में इसका उपयोग करना सबसे अच्छा होता है। क्योंकि यह ठंडा होता है। 

और पढ़ें:Diabetic Eye Disease: मधुमेह संबंधी नेत्र रोग क्या है? जानें कारण, लक्षण और उपाय

बच्चों के लिए जैतून का तेल

  • जैतून का तेल न केवल बच्चों के लिए बल्कि हर किसी के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
  • बच्चों के लिए हेयर ऑयल में जैतून का तेल चुनना एक अच्छा विक्लप हो सकता है।
  • जैतून का तेल आपके बच्चे के बालों को मजबूत बनाने के लिए और आपके बच्चे के रूखे और मोटे बालों को मुलायम बनाने में मदद कर सकता है। 
  • जैतून का तेल शिशुओं में भी क्रैडल कैप को हटाने में बहुत उपयेगी है।
  • जैतून का तेल नारियल तेल के मुकाबले बहुत चिकना होता है।इसलिए इसे केवल एक घंटे के लिए बालों में लगाने के बाद बच्चों के बालों को धो देना चाहिए।
  •  इसे धोने के लिए बच्चों वाले शैम्पू का ही उपयोग करना चाहिए।

बच्चों के लिए तिल का तेल

  • तिल का तेल बालों के विकास को तेज करने में मदद करता है और साथ ही बालों और स्कल (खोपड़ी) की सुरक्षा भी करता है। 
  • तिल के तेल में पिनट्रेशन क्षमता बहुत अच्छी होती है। 
  • यह बच्चे की खोपड़ी को फंगल संक्रमण से बचाने का कार्य करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है।
  • बच्चों के बालों में नमी बनाए रखने के लिए रोजाना इसे कुछ घंटे के लिए लगाया जा सकता है।

उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी तेल या शैम्पू का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

बच्चों के लिए सरसों का तेल 

  • सरसों का तेल बहुत गर्म होता है। यह बालों में गर्मी पैदा करता है। 
  • सरसों का तेल सर्दियों के दौरान उपयोग किया जाने वाला सबसे अच्छा तेल है। 
  • यह रक्त परिसंचरण को बढ़ाता है और बालों के विकास को तेज करता है, जो सर्दियों के दौरान अक्सर धीमा हो जाता है।
  • यदि आपके बच्चें में सर्दी और खांसी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इसका उपयोग करना सबसे अच्छा होता है।

और पढ़ें:  बच्चे की उम्र के अनुसार क्या आप उसे आवश्यक पोषण दे रहे हैं ?

ध्यान रखने योग्य बातें

भले ही बच्चों के स्वास्थ्य के लिए तेल लगाना बहुत अच्छा माना जाता है, लेकिन फिर भी बच्चों के बालों में तेल लगाने से जुड़ी कुछ बातें आपको ध्यान में रखने की आवश्यकता है। 

  • बच्चों को रोजाना तेल लगाते हुए कभी भी बहुत अधिक तेल नहीं लगाना चाहिए। बहुत अधिक तेल लगाने से आपके बच्चे की खोपड़ी के रोम छिद्र बंद हो सकते हैं। जिससे कई विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं जैसे-स्कल सूख जाना, बालों का झड़ना आदि। 
  • बच्चों को नहलाते समय एक अच्छे शैम्पू से हेयर वॉश करके तेल को छुड़ाएं। जब भी आप अपने बच्चे के बालों में तेल लगाएं, तो इसे कुछ समय के लिए लगा रहने दें ताकि खोपड़ी आवश्यक नमी और पोषक तत्वों को अवशोषित कर सके। लेकिन इसके बाद एक बच्चों वाले शैम्पू से बालों को अच्छी तरह वॉश करें। याद रखें बच्चों के बाल से वॉश के बाद तेल पूरी तरह से निकल जाना चाहिए। 
  • बच्चों को तेल लगाने से पहले तेल को थोड़ा सा गरम (warm) कर लें।इससे बच्चों के बालों में लंबे समय तक नमी बनी रहती है।

नोट:बच्चों की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है, इसलिए उनके लिए उपयोग किया गया हर समान बहुत ही चुनिंदा होना चाहिए। अब अपने बच्चों के बालों में तेल कौन सा और कैसे लगाना है ये आप समझ ही चुके हैं। तो देर किस बात की अब अपने बच्चे को एक प्यारी मसाज देकर खुश कर दीजिए।

उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी तेल,शैम्पू का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Your Hair https://kidshealth.org/en/kids/hair.html Accessed on 21-08-2020

Hair and Skin Care for African American and Biracial Children  https://affcny.org/wp-content/uploads/africanhairskincareWkBook.pdfAccessed on 21-08-2020

6 Health Benefits of Using Olive Oil for Babies https://www.ifmch.com/6-health-benefits-of-using-olive-oil-for-babies/Accessed on 21-08-2020

10 Best Baby Shampoos Reviews https://netparents.org/bath-potty/body-hair-care/best-baby-shampoos-reviews/Accessed on 21-08-2020

10 Best Shampoo and Conditioner for Kids https://momnkids.org/best-kids-shampoo/Accessed on 21-08-2020

Current Version

30/09/2021

shalu द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: [email protected]


संबंधित पोस्ट

जानिए, बच्चों के लिए कस्टर्ड एप्पल के फायदे क्या हैं?

बच्चों के लिए ओट्स, जानें यह बच्चों की सेहत के लिए कितना है फायदेमंद


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/09/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement