के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Pooja Bhardwaj
इस उम्र तक आपका शिशु छोटी छोटी वस्तुओं को ट्रैक करने लगता है। वह वस्तु के किसी भाग को देखकर वस्तु को पहचान सकता है।
22 सप्ताह के शिशु की देखभाल करते हुए आप अपने शिशु के अंदर यह बदलाव नोटिस कर सकती हैं।
और पढ़ें : बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए आसान उपाय
22 सप्ताह के शिशु की देखभाल में आपका शिशु रंगों को पहचानने लगता है। उसके सामने रंग-बिरंगी तस्वीरों वाली किताब पढ़ें। आपका शिशु उसे देखकर छूकर उसे समझने की कोशिश करता है। आप उसे भिन्न रंगों के बारे में जानकारी भी दे सकती हैं। यह खेलने के काम तो आते ही हैं, इसके अलावा इससे शिशु को रंग का ज्ञान भी होता है।
और पढ़ें : बच्चों में डर्मेटाइटिस के क्या होते है कारण और जानें इसके लक्षण
इस सप्ताह आपके डॉक्टर आपको अस्पताल नहीं बुलाते हैं। अगर आपके कोई सवाल हो तो अगली मुलाकात पर वह आप अपने डॉक्टर से पूछ सकती हैं।
यहां कुछ चीजें हैं जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए।
आपका शिशु कितनी करेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका शिशु किस समय क्या खाता है,और उसे पचने में कितना समय लगता है। कब्ज की समस्या तब होता है ज्यादा समय तक शौच नहीं करता है। अगर इनमें से कोई लक्षण आपके शिशु में नजर आते हैं तो उसे कब्ज हो सकता है।
यदि शिशु सिर्फ स्तनपान करता है तो कब्ज की संभावना लगभग न के बराबर है। फिर भी अगर आपके शिशु को सख्त शौच होती है या शौच करने में दर्द होता है तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
यदि वे केवल पाउडर दूध पीते हैं, तो कब्ज हो सकता है क्योंकि दूध के कुछ ब्रांड आपके बच्चे के एटोपिक के साथ अनुपयुक्त हैं। बच्चे के लिए अन्य दूध ब्रांडों का उपयोग करने के लिए स्विच करने के बारे में अपने डॉक्टर से पूछें।
यदि आपका शिशु पाउडर मिल्क पीते हैं, तो कब्ज होने की संभावना हो सकती है। क्योंकि कुछ ब्रांड कई ऐसे पदार्थ इस्तेमाल करते हैं जो शिशु में कब्ज का कारण बन सकते हैं।
कब्ज का एक कारण निर्जलीकरण भी होता है। इसलिए अपने शिशु को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं । आप उन्हें फलों का जूस भी पिला सकती हैं।
आप राहत के लिए इनमें से कुछ तरीके भी अपने सकते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
कई बार जब शिशु को यह पता चल जाता है कि आप उसके खांसने की वजह से उसकी और आकर्षित हो रही हैं तो वह कई बार खांसने का नाटक करता है। अगर खांसी की समस्या के सिवा उसे और कोई दिक्कत नहीं है तो आप चिंता न करें। कुछ समय के बाद वह खुद ही यह हरकत बंद कर देगा।
और पढ़ें : बेबी पूप कलर से जानें कि शिशु का स्वास्थ्य कैसा है
यहां कई चीजें हैं जिनका ख्याल आपको रखना चाहिए।
और पढ़ें : न्यू बॉर्न बेबी के कपड़े खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
आपके शिशु के आहार में यह कुछ चीजों का होना जरूरी है।
शिशु की नींद
22 सप्ताह के शिशु की देखभाल में इस बात को समझें कि आपका शिशु पांच महीने का हो चुका है। आमतौर पर इस आयु में शिशु लगातार तीन से चार घंटे तक सोते हैं और रोजाना 14 घंटो की नींद लेते हैं। आपका शिशु कितनी देर तक सोता है यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन 24 घंटो में उसे पूरी नींद लेनी चाहिए। शिशु की नींद की बेहतर गुणवत्ता के लिए आप यह कुछ उपाय कर सकते हैं।
वैसे कई शिशु नींद को अपनी जरुरत के हिसाब से एडजस्ट कर लेते हैं। पूरी नींद शिशु के विकास के लिए बेहद जरुरी है। वहीं शिशु का कम सोना कई विकारों को निमंत्रण देता है। इसलिए अगर आपका शिशु सोता नहीं है या कम सोता है तो अपने डॉक्टर से एक बार संपर्क जरूर करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
अगर आपको किसी भी तरह की समस्या बच्चे में नजर आती है तो लापवाही न करें। 22 सप्ताह के शिशु की देखभाल करने के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें। आप डॉक्टर से जानकारी ले सकती हैं कि आपको कब विजिट के लिए आना है और कब बच्चे का वैक्सिनेशन कराना है।
उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल की जानकारी पसंद आई होगी और आपको 22 सप्ताह के शिशु की देखभाल से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। स्वास्थ संबंधि अधिक जानकारी के लिए आप हैलो स्वास्थ्य का फेसबुक पेज लाइक करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड
Dr. Pooja Bhardwaj