
और पढ़ें: Moro reflex: नवजात शिशुओं में क्यों सामान्य है मोरो रिफ्लेक्स, जानिए?
बबल्स (Bubbles)
4 महीने के शिशु के लिए एक्टिविटीज (Activities for 4 month old baby) में पेरेंट्स बबल्स को एंजॉय कर सकते हैं। इसमें आपको बबल बनाना है और उन्हें उड़ना है। इन्हें ऊपर-नीचे बेबी के आर्म या बेली पर भी ला सकते हैं। जब शिशु इन बबल्स को ऊपर नीचे उड़ता हुआ देखता है तो उसका विुजअल सेंस (Visual sense) स्टिम्यूलेट होता है। जब ये बबल्स शिशु की बॉडी पर आते हैं और वह इन्हें महसूस करता है तो उसके स्पर्श संबंधी सेंसेस (Tactile sense) भी स्टिम्यूलेट्स होते हैं।
बच्चे के सामने किताब पढ़ना (Reading)
आप सोच रहे होंगे कि इतने छोटा बच्चे के सामने बुक पढ़ने का क्या फायदा, लेकिन आप यहां गलत साबित हो सकते हैं। 4 महीने के शिशु के लिए एक्टिविटीज (Activities for 4 month old baby) में रीडिंग को शामिल करना ना भूलिए। इससे उनकी सुनने की क्षमता, मेमोरी बढ़ने के साथ ही पेरेंट्स की बच्चों के साथ बॉन्डिंग भी बढ़ती है। इसके लिए आप बहुत सारी कलरफुल स्टोरी बुक ट्राय कर सकते हैं। जिसे आपको मजेदार तरीके से पढ़ना होगा। पेरेंट्स चाहें तो पढ़ते हुए फनी फेसेस बना सकते हैं या फनी लैंग्वेज को भी अपना सकते हैं।
मिरर में देखना (Look at The Mirror)
मिरर में खुद को निहारना सिर्फ बच्चों को ही पसंद नहीं होता। बच्चे भी इसे एंजॉय करते हैं। इससे उनकी सोशल और मोटर स्किल्स भी डेवलप होती हैं। इसलिए 4 महीने के शिशु के लिए एक्टिविटीज (Activities for 4 month old baby) में आप इस एक्टिविटी को भी शामिल कर सकते हैं। इसके लिए सॉफ्ट कपड़े से कवर्ड मिरर को बेबी के हाथ में थमा दीजिए या उनके पालने में रख दीजिए। उनके फेशियल एक्सप्रेशर और जेश्चर को ऑब्जर्ब कीजिए।
मेक फेसेस (Make faces)
यह एक्टिविटीज आपको अटपटी लग सकती है, लेकिन बच्चे की सोशल, इमोशनल, लैग्वेंज और कॉग्निटिव स्किल्स (Cognitive skills) को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। इसलिए इसे भी 4 महीने के शिशु के लिए एक्टिविटीज (Activities for 4 month old baby) में शामिल करें। यह बेहद आसान एक्टिविटी है। पेरेंट्स ने महसूस किया हो या ना किया हो चार महीने का शिशु अपने स्लीपिंग फेज से निकलकर सोशल होने की कोशिश करने लगता है। वह मुस्कराने तो लगता ही है, वह कुछ फेशियल एक्सप्रेशन को कॉपी भी करने लगता है। खासतौर पर जीभ को बाहर निकालना। शिशु के साथ आय लेवल बनाते हुए अपनी जीभ को बाहर निकालें और देखें कि वह आपको कॉपी कर रहा है या नहीं।