हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
36 हफ्ते के बच्चे में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस उम्र के आस -पास परिचित और अजनबियों में फर्फ करना शुरू कर देते हैं। आप यह देखकर चौंक सकते हैं कि आपका तीन चार महीने के बच्चा जो सभी के साथ अच्छे से प्रतिक्रिया देता और सहज महसूस करता था वह अब अजनबियों के सामने डरा हुआ महसूस कर सकता है। इसके अलावा आपका 36 हफ्ते का बच्चा इस उम्र में कई नई चीजें करना शुरू कर सकता है। जैसें:
अब जबकि आप के बच्चे ने थोड़ा-बहुत चलना शुरू कर दिया है आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि कहीं उसे जूतों की जरूरत तो नहीं! कई बच्चों के डॉक्टर्स का मनना है कि अपने बच्चे को जूते तभी पहनाना शुरू करें जब वह घर के बाहर फुर्ती से दौड़ने लगे, उससे पहले जूतों की कोई खास जरूरत नहीं होती है।
नंगे पांव चलने से पितरों में मजबूती आती है और जमीन महसूस करके चलने से उनका संतुलन बना रहता है। आप अपने बच्चे को चलने में उंगली पकड़ा कर मदद कर सकते हैं। लड़खड़ा कर चलने वाले बच्चों को इससे काफी सहायता मिलती है।
शुरू में दरवाजे पर रुकावटें लगा दें, जिससे बच्चा बाहर न जा सके। इसके अलावा आप सफाई की सभी चीजें और जहरीली चीजें बच्चे की पहुंच से दूर ऊपर कहीं रख दें। बच्चे का क्रीब या पालना भी बहुत ऊंचा न हो, बच्चे के ऊंचाई से गिरने का खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : Blood Smear Test: ब्लड स्मीयर टेस्ट क्या है?
ज्यादातर डॉक्टर 36 हफ्ते के बच्चे को किसी रुटिन चेक-अप के लिए नहीं बुलाते हैं। यह एक अच्छा आईडिया है क्योंकि इस उम्र में बच्चे डॉक्टर के पास जाना बिलकुल पसंद नहीं करते। अगर ऐसी कोई बात हो जिसमें अगले महीने के चेक-अप का इंतजार किए बिना फौरन डॉक्टर के पास जाना जरुरी हो तो जरूर जाएं|
इन बातों की जानकारी रखें:
बच्चों की टक्कर होना आम बात है। अगर आपके बच्चे का सिर बहुत बुरी तरह टकरा गया हो, तो बहुत ज्यादा रिएक्ट करने के बजाय उससे तसल्ली देने की कोशिश करें। अक्सर यह चोट मामूली होती है, जो कुछ देर बर्फ से सिकाई के बाद नॉर्मल हो जाती है। बच्चे को खाने या पीने के लिए कुछ देने या खिलौना दे कर बहलाने की कोशिश करें ताकि वह बर्फ लगाने में परेशान न करे।
वहीं अगर चोट लगने पर आपका बच्चा बेहोश हो जाए या सांस न ले रहा हो, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा अगर लंबे समय तक रो रहा हो, उलटी-चक्कर के लक्षण सामने आ रहे हों या बहुत ज्यादा सुस्त हो गया हो, इन स्तिथियों में भी फौरन डॉक्टर के पास जाना जरुरी होगा।
चोट लगने के कारण आप बच्चे के सिर, कान के पीछे या सिर के तालू पर कट देख सकते हो जिसमें से खून बह रहा हो। इसके अलावा काले-नीले धब्बे, आंखों की पुतलियों में खून या मुंह, नाक या कान से खून निकलता हुआ देख सकते हैं।
आप बच्चों को टक्कर या चोट लगने से बचाने के लिए यह सावधानियां बरत सकते हैं:
बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता है, कई नए खतरे सामने आने लगते हैं। क्रिब आपके नन्हें बच्चे को सुरक्षा प्रदान कर सकता है| कुछ बच्चे कभी क्रिब से बाहर निकलने की कोशिश ही नहीं करते जबकि कुछ हमेशा बाहर निकलने के बहाने खोजते रहते हैं। ऐसे में यह सावधानियां बरतें:
यह भी पढ़ें : Chickenpox : चिकनपॉक्स क्या है? जाने इसके कारण लक्षण और उपाय
अक्सर माता-पिता इस बात से चिंतित रहते हैं कि उनका बच्चा हर काम में बाएं हाथ का इस्तेमाल करता है जिस आदत को छुड़ाने के लिए वह बहुत कोशिश में लगे रहते हैं| एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस तरह का प्रेशर बच्चों के सीखने के विकास में बाधा डाल सकती है| बच्चों का किसी एक हाथ का ज्यादा इस्तेमाल करना प्रकृतिक होता है और यह दिमाग के दाएं या बाएं हेमिस्फीयर के विकास पर निर्भर करता है|
कुछ बच्चे शुरुआत में दोनों हाथों का बराबरी से इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ महीने बाद किसी एक हाथ का ज्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं| ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप बच्चे को उस हाथ का इस्तेमाल करने दें जिसमें वह खुद ज्यादा सहज महसूस करे।
36 हफ्ते के बच्चे या उसकी उम्र के आस-पास के बच्चों के व्यवहार में बदलाव आपके पालन-पोषण की शैली के कारण नहीं बल्कि इसलिए होते हैं क्योंकि वह इस उम्र में पहली बार परिचित और अपरिचित स्थितियों के बीच अंतर बताने में सक्षम हो पाते हैं। अजनबियों के आस-पास बच्चों को होने वाली चिंता आमतौर पर आपके बच्चे के लिए पहला भावनात्मक मील के पत्थरों में से एक हो सकता है। आपको लगता है कि इसमें कुछ गलत हो सकता है क्योंकि आपका बच्चा जो तीन महीने के उम्र में लोगों के साथ शांत रहता था और उनकी गतिविधियों पर प्रतिक्रिया देता था या उनके साथ खेलता था। वह अब अजनबियों के सामने घबराने लगा है।
और पढ़ें :
बच्चों के लिए सिंपल बेबी फूड रेसिपी, जिन्हें सरपट खाते हैं टॉडलर्स
बच्चों को खड़े होना सीखाना है, तो कपड़ों का भी रखें ध्यान
बच्चों में फूड एलर्जी का कारण कहीं उनका पसंदीदा पीनट बटर तो नहीं
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
9-Month-Old’s Developmental Milestones – A Complete Guide- https://www.momjunction.com/articles/babys-9th-month-a-development-guide_00103235/ – accessed on 2/02/2020
9-Month-Old Baby – https://www.whattoexpect.com/first-year/month-by-month/month-9.aspx – accessed on 2/02/2020
Emotional and Social Development: 8 to 12 Months – https://www.healthychildren.org/English/ages-stages/baby/Pages/Emotional-and-Social-Development-8-12-Months.aspx – accessed on 2/02/2020
How to Share Books with Your 9 to 11 Month Old – https://www.healthychildren.org/English/ages-stages/baby/Pages/How-to-Share-Books-with-Your-9-to-11-Month-Old.aspx – accessed on 2/02/2020
When should my baby stop using a pacifier?. http://www.babycenter.com/408_when-should-my-baby-stop-using-a-pacifier_1368496.bc. Accessed September 10, 2019.
Murkoff, Heidi. What to Expect, The First Year. New York: Workman Publishing Company, 2009. Print version. Page 385-415.