backup og meta

Toys For Tummy Time: टमी टाइम के लिए खिलौना खरीदने की है प्लानिंग, तो जानिए बेस्ट टमी टाइम टॉय एवं 4 टिप्स!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 14/06/2022

    Toys For Tummy Time: टमी टाइम के लिए खिलौना खरीदने की है प्लानिंग, तो जानिए बेस्ट टमी टाइम टॉय एवं 4 टिप्स!

    शिशु की सेहत से जुड़े कई सारे ऐसे टर्म हैं जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं होती, लेकिन इसे जानना और समझना जरूरी होता है। शिशु के शारीरिक विकास में कई बातें या शिशु की एक्टिविटी अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है। अब अगर आप इस टमी टाइम के लिए खिलौना (Toys For Tummy Time) के टॉपिक में खिलौने से टी परिचित हैं, लेकिन टमी टाइम से नहीं तो चलिए इसके बारे में आपसे जानकारी शेयर करेंगे और जानेंगे शिशु के टमी टाइम के लिए खिलौना जिसे आप बच्चों के लिए खरीद सकते हैं। 

    टमी टाइम (Tummy Time) क्या है?

    नवजात शिशु के शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास में नींद की महत्वपूर्ण भूमिका बताई गई है। वहीं अच्छी नींद के लिए बेबी का स्लीपिंग पोजीशन का भी ध्यान रखना जरूरी है टमी टाइम भी बेबी के स्लीपिंग पोजीशन एवं उसके अन्य एक्टिविटी से जुड़ा हुआ एक टर्म है। अगर आसान शब्दों में टमी टाइम को समझें, तो इसका अर्थ है शिशु को पेट के बल लिटाना या शिशु का पेट के बल लेटना। पेरेंट्स को यहां यह समझना बेहद जरूरी है कि बेबी का टमी टाइम सिर्फ उसके सोने के वक्त की पोजीशन ही नहीं, बल्कि शिशु के खेलने या क्रॉल करने के पोजीशन से जुड़ा हुआ है। इसलिए बेबी के टमी टाइम के लिए खिलौना (Toys For Tummy Time) जरूरी है, जिससे शिशु इस पोजिशन को अच्छे से बिता सके।

    और पढ़ें : शिशु के लिए विटामिन डी ड्रॉप क्यों हो सकता है लाभकारी?

    टमी टाइम के लिए खिलौना (Toys For Tummy Time): कौन-कौन से खिलौने बच्चे को टमी टाइम के दौरान दिए जा सकते हैं?

    टमी टाइम के लिए खिलौना (Toys For Tummy Time)

    बाजार में इनदिनों एक से बढ़कर एक खिलौनें आपको नजर आ जायेंगे, लेकिन टमी टाइम के लिए खिलौना अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यहां हम कुछ खिलौने के बारे में बताने जा रहें, जिसे पेरेंट्स ने अपने बच्चों के टमी टाइम के लिए खरीदना बेहतर समझा। तो चलिए जानते हैं टमी टाइम के लिए खिलौने के बारे में यहां 👇

    1. मैगीफायर टमी टाइम बेबी वाटर मैट इन्फेंट टॉयज (Magifire Tummy Time Baby Water Mat Infant Toys)

    टमी टाइम के लिए खिलौना खरीदना चाहते हैं, तो मैगीफायर टमी टाइम बेबी वाटर मैट इन्फेंट टॉयज (Magifire Tummy Time Baby Water Mat Infant Toys) को खरीदा जा सकता है। इस खिलौने की खास बात ये है कि यह बीपीए-फ्री (BPA-free) होता है और यह शिशु के विकास में सहायता पहुंचाती है। वहीं मैगीफायर टमी टाइम बेबी वाटर मैट इन्फेंट टॉयज (Magifire Tummy Time Baby Water Mat Infant Toys) को लीक-प्रूफ और ज्यादा दिनों तक चले इस तरह डिजाइन किया गया है। इस टमी टाइम टॉय को यूज करना भी आसान है और इसे आसानी से फोल्ड भी किया जा सकता है। बच्चे भी मैगीफायर टमी टाइम बेबी वाटर मैट इन्फेंट टॉयज (Magifire Tummy Time Baby Water Mat Infant Toys) से खेलना पसंद करते हैं, क्योंकि यह सॉफ्ट और ट्रांसपेरेंट होने की वजह से बच्चे को खेलने में अच्छा महसूस होता है। इस टॉय से बेबी के मसल्स को स्ट्रॉन्ग करने में मदद मिल सकती है। मैगीफायर टमी टाइम बेबी वाटर मैट इन्फेंट टॉयज (Magifire Tummy Time Baby Water Mat Infant Toys) की कीमत 2603/- रूपए है। 

    2. विटेक टमी टाइम डिस्कवरी पिलो (VTech Tummy Time Discovery Pillow) 

    विटेक टमी टाइम डिस्कवरी पिलो (VTech Tummy Time Discovery Pillow) भी पेरेंट्स द्वारा पंसद किये जाते हैं। इस टमी टाइम के लिए खिलौना कई फीचर्स से लैश है जैसे इसमें पियानो, मिरर एवं रटल है। इस टमी टाइम टॉय में बच्चों के लिए 50 से ज्यादा गाने और पोयम भी इंस्टॉल हैं। ऐसा माना जाता है कि विटेक टमी टाइम डिस्कवरी पिलो (VTech Tummy Time Discovery Pillow) से शिशु की मोटर स्किल (Motor skills) बेहतर होती है। विटेक टमी टाइम डिस्कवरी पिलो (VTech Tummy Time Discovery Pillow) की कीमत 5,122/- रूपए है। 

    3. स्प्लैनिश किड्स इन्फेंट टॉयज बिग्नर क्रॉल एलॉन्ग गेम बॉल ड्रॉप मेज टमी टाइम एक्टिविटी सेंटर अर्ली डेवलपमेंट जंबो रॉलर रैटल टॉयज फॉर 6 मंथ्स 1 2 3 इयर ओल्ड (Splashin’kids Infant Toys Beginner Crawl Along Game Ball Drop Maze Tummy Time Activity Center Early Development Jumbo Roller Rattle Toy Baby Toys for 6 Months 1 2 3 Year Old)

    टमी टाइम के लिए खिलौने के लिस्ट में स्प्लैनिश किड्स इन्फेंट टॉयज बिग्नर क्रॉल एलॉन्ग गेम बॉल ड्रॉप मेज टमी टाइम एक्टिविटी सेंटर अर्ली डेवलपमेंट जंबो रॉलर रैटल टॉयज फॉर 6 मंथ्स 1 2 3 इयर ओल्ड्स (Splashin’kids Infant Toys Beginner Crawl Along Game Ball Drop Maze Tummy Time Activity Center Early Development Jumbo Roller Rattle Toy Baby Toys for 6 Months 1 2 3 Year olds) को भी शामिल किया गया है। नवजात शिशुओं के लिए और 1, 2 एवं 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए इस टॉय को डिजाइन किया गया है। टमी टाइम के लिए खिलौने के लिस्ट में स्प्लैनिश किड्स इन्फेंट टॉयज बिग्नर क्रॉल एलॉन्ग गेम बॉल ड्रॉप मेज टमी टाइम एक्टिविटी सेंटर अर्ली डेवलपमेंट जंबो रॉलर रैटल टॉयज फॉर 6 मंथ्स 1 2 3 इयर ओल्ड्स (Splashin’kids Infant Toys Beginner Crawl Along Game Ball Drop Maze Tummy Time Activity Center Early Development Jumbo Roller Rattle Toy Baby Toys for 6 Months 1 2 3 Year olds) बच्चे के टमी टाइम एवं क्रॉल करने के दौरान भी मददगार है। इस टमी टाइम टॉय में इंस्टॉल म्यूजिक, एनीमल ग्राफिक और एलईडी बेहद आकर्षक हैं, जिससे बच्चों का ध्यान इस ओर आकर्षित होता है। इस टमी टाइम टॉय की कीमत 2,507/- रूपए है। 

    4. प्लेस्कूएलिफेंट स्टफ्ड टमी टाइम टॉय (Playskool Elephant Stuffed Tummy Time Toy)

    टमी टाइम के लिए खिलौना (Toys For Tummy Time) डिजाइन करते वक्त कंपनियां कई बातों को ध्यान रखती हैं। अब प्लेस्कूएलिफेंट स्टफ्ड टमी टाइम टॉय (Playskool Elephant Stuffed Tummy Time Toy) को ही ले लीजिए। इस टमी टाइम टॉय को ट्रेवलिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस खिलौने में भी स्पीकर एवं म्यूजिक जैसी सुविधा दी गई है, जिससे बच्चे इस टॉय की ओर आकर्षित हो सकें। अगर आपभी अपने बेबी के लिए प्लेस्कूएलिफेंट स्टफ्ड टमी टाइम टॉय (Playskool Elephant Stuffed Tummy Time Toy) खरीदना चाहते हैं तो मार्किट में इसकी कीमत 2,764 रूपए है।  

    5. टायटॉय टमी टाइम टॉय (Teytoy Tummy Time Toy)  

    शिशु के टमी टाइम के लिए खास है टायटॉय टमी टाइम टॉय (Teytoy Tummy Time Toy)। इस टमी टाइम टॉय में बेबी मिरर (Baby mirror), टीथर्स (Teethers) और एक सॉफ्ट फेब्रिक बुक है, जो बच्चे के सेंसरी स्किल (Sensory skills)  को डेवलप करने में सहायक माना गया है। टायटॉय टमी टाइम टॉय (Teytoy Tummy Time Toy) के डिजाइन एवं अट्रैक्टिव्स कलर्स बच्चों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। टायटॉय टमी टाइम टॉय (Teytoy Tummy Time Toy) की कीमत बाजार में  3,799/- रूपए है। 

    ये हैं पांच टमी टाइम के लिए खिलौना जो पेरेंट्स एवं बच्चों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। 

    नोट: यहां हमने आपके साथ पांच अलग-अलग टमी टाइम के लिए खिलौना (Toys For Tummy Time) और उसकी कीमत के बारे में भी बताया है। यह ध्यान रखें कि इन टमी टाइम के लिए खिलौने (Toys For Tummy Time) की कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। वहीं अगर आप टमी टाइम के लिए खिलौना (Toys For Tummy Time) खरीदने जा रहें हैं, या प्लानिंग कर रहें हैं तो इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को भी समझें।

    और पढ़ें: स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य कैसा होना चाहिए, जानिए उनके लिए सही आहार और देखभाल के तरीके के बारे में

    टमी टाइम के लिए खिलौना (Toys For Tummy Time): टमी टाइम टॉय खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें?

    टमी टाइम के लिए खिलौना खरीदने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:

    1. खिलौने में इस्तेमाल किये गए फेब्रिक या प्लास्टिक की क्वॉलिटी अच्छी है या नहीं। 
    2. खिलौने जल्द तो खराब नहीं हो जायेगा। 
    3. टमी टाइम टॉय का साइज ज्यादा बड़ा तो नहीं है। 
    4. टमी टाइम टॉय से बच्चे को नुकसान या चोट लगने की संभावना तो नहीं है। 

    इन चार बातों को ध्यान में रखकर टमी टाइम के लिए खिलौना (Toys For Tummy Time) खरीदना बेहतर होगा। 

    टमी टाइम के लिए खिलौने (Toys For Tummy Time) से जुड़ी जानकारी आपके लिए मददगार होगी। टमी टाइम के लिए खिलौने (Toys For Tummy Time) के अलग-अलग ब्रांड अलग-अलग कीमतों में भी बाजार या ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार टमी टाइम के लिए खिलौना (Toys For Tummy Time)  खरीद सकते हैं।

    प्रेग्नेंसी के अलग-अलग स्टेज और ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करें और एक्क्सपर्ट दिव्या देशवाल से समझें कैसे प्रेग्नेंसी पीरियड 🤰🏻को हेल्दी बनाया जा सकता है और ब्रेस्फीडिंग 🤱🏻 को आसान। 👇

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 14/06/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement