और पढ़ें: Baby Eye Color: बेबी के आंखों के रंग के बारे में क्या ये अहम जानकारी जानते हैं आप?
बेबी लिप ब्लिस्टर्स (Baby lip blisters) की रोकधाम में ये बातें भी आ सकती हैं काम
याद रखें कि अभी शिशु का दिमाग पर्याप्त रूप से विकसित नहीं हुआ है, इसलिए उनमें न्यूरोलॉजिकल सपोर्ट की कमी होती है। इसके अलावा, उनके गालों में फैट पैड नहीं हैं जो ब्रेस्टफीड के दौरान जीभ का सपोर्ट करते हैं। यदि बोतल से दूध पीने वाला शिशु में सकिंग बेबी लिप ब्लिस्टर्स (Baby lip blisters) हो रहे हैं तो उनके लैच पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
- फीडिंग पॉजिशन की जांच करें।
- सुनिश्चित करें कि बच्चा बोतल के निप्पल को अपने मुंह में पूरी तरह से ले जाने में सक्षम है और अपने होठों से इसे पकड़ने के लिए दबाव नहीं डाल रहा है।
- शिशु को एक आरामदायक सकिंग स्पीड देने के लिए तेज फीडिंग के साथ प्रयोग करें।
- जांचें कि निप्पल का आकार उनकी उम्र और विकास के लिए उपयुक्त है
बेबी लिप ब्लिस्टर्स का इलाज कैसे किया जा सकता है? (Baby lip blisters treatment)
कुछ चीजें हैं जो बेबी लिप ब्लिस्टर्स (Baby lip blisters) को ठीक करने में मदद कर सकती हैं:
ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk)

ब्रेस्ट मिल्क सैकड़ों से हजारों पोषक तत्वों, वसा और विटामिन से भरपूर होता है जो पोषण और उपचार के लिए प्राथमिक होता है। उदाहरण के लिए, इम्युनोग्लोबुलिन ए (Immunoglobulin A) एक ब्लड प्रोटीन है जिसमें संक्रमण से लड़ने के लिए बैक्टीरिया होते हैं, और पामिटिक एसिड (Palmitic acid) एक सुपर मॉश्चराइजर है। संक्रमण के जोखिम को कम करने के साथ-साथ मॉश्चराइज करने के लिए अपने बच्चे के होठों पर ब्रेस्ट मिल्क की कुछ बूंदे डालें।
और पढ़ें: Baby Vaccine Scheduler: बच्चे के टीकाकरण पर नजर रखने के लिए बेबी वैक्सीन शेड्यूलर कैसे करता है मदद?
नैचुरल ऑयल (Natural oil)
एक प्रभावी मॉश्चराइजर के लिए अपने बच्चे के होठों पर जैतून के तेल या नारियल के तेल की कुछ बूंदे लगाएं। यह एकदम आसान इलाज है।
लैनोलिन क्रीम (Lanolin cream)
अपने निपल्स के इलाज के लिए अगर पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रही हैं तो बच्चे के होठों पर बहुत कम मात्रा में क्रीम को लगाएं। यह बेबी लिप ब्लिस्टर्स (Baby lip blisters) का इलाज करने में मदद कर सकती है। याद रखें अगर शिशु किसी स्किन कंडिशन से ग्रसित है या कोई अन्य परेशानी है तो किसी भी चीज का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें।
और पढ़ें: बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स कौन सा होगा?
उम्मीद करते हैं कि आपको बेबी लिप ब्लिस्टर्स (Baby lip blisters) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।