शिशु के जन्म से पहले ही पेरेंट्स कई तरह की तैयारी करते हैं या घर आने वाले न्यूली बेबी के लिए शॉपिंग करना शुरू करते हैं। नवजात शिशुओं के लिए शॉपिंग लिस्ट आज आपको एक और चीजों कप शामिल करना चाहिए बेबी झूला (Baby Swings)। आज इस आर्टिकल में बेस्ट बेबी स्विंग (Best Baby Swings) से जुड़ी जानकारी शेयर करने जा रहें हैं।
- बच्चों के लिए बेस्ट बेबी स्विंग कौन-कौन सी है?
- बच्चों के लिए झूला खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें?
- नवजात शिशुओं के लिए बेबी स्विंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
चलिए अब इन सवालों का जवाब जानते हैं।
बेस्ट बेबी स्विंग (Best Baby Swings)
1. फिशर-प्राइस स्वीट स्नूगपुप्पी ड्रीम्स क्रैडल स्विंग (Fisher-Price Sweet Snugapuppy Dreams Cradle ‘n Swing)
बेस्ट बेबी स्विंग (Best Baby Swings) की लिस्ट में शामिल फिशर-प्राइस स्वीट स्नूगपुप्पी ड्रीम्स क्रैडल स्विंग (Fisher-Price Sweet Snugapuppy Dreams Cradle’n Swing) को शामिल किया गया है। फिशर-प्राइस स्वीट स्नूगपुप्पी ड्रीम्स क्रैडल स्विंग दो अलग-अलग तरह की बाजार में उपलब्ध है। इस बेबी झूला (Baby Swings) में स्पीड कम या ज्यादा जैसी कई अन्य फेसिलिटी दी गई है। बाजार में इस बेस्ट बेबी स्विंग (Best Baby Swings) की कीमत 26,000 रूपए है।
2. जॉय संसा टू इन वन स्विंग वाइल्ड आइलैंड मल्टीकलर (Joie Sansa 2In1 Swing Wild Island Multicolor)
बेस्ट बेबी स्विंग की लिस्ट में शामिल जॉय संसा टू इन वन स्विंग वाइल्ड आइलैंड मल्टीकलर (Joie Sansa 2In1 Swing Wild Island Multicolor) में रिक्लाइन (Recline), 90° मूवेबल और टॉय होल्डर जैसी कई अन्य सुविधा दी गई है और यह बेबी झूला 13kg तक वेट होल्ड रखने में सक्षम है। जॉय संसा टू इन वन स्विंग वाइल्ड आइलैंड मल्टीकलर (Joie Sansa 2In1 Swing Wild Island Multicolor) की बाजार में कीमत 26,999 रूपए है।
3. स्टार एंड डेजी म्यूजिक स्विंग (StarAndDaisy Music Baby Swings)
बेबी झूला बाजार में तो कई हैं, लेकिन ज्यादातर पेरेंट्स स्टार एंड डेजी म्यूजिक स्विंग (StarAndDaisy Music Baby Swings) को बेस्ट बेबी स्विंग (Best Baby Swings) मानते हैं। इस बेबी स्विंग में इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल रॉकिंग चेयर (Electric Adjustable Rocking Chair) एवं मल्टी-फंक्शन एडजस्टेबल बैकरेस्ट (Mult-Function Adjustable backrest) जैसी सुविधा दी गई है, जो नवजात शिशुओं के लिए अत्यधिक कंफर्टेबल माना जाता है। इस बेबी स्विंग को पसंद करने का एक कारण ये भी है कि इसकी कीमत बाजार में 5,999 रूपए है।
4. मास्टेला 3 इन1 स्विंग 8108 ब्रॉन्ज (Mastela 3 In1 Swing 8108 Bronze)
बच्चों के लिए झूला (Swings for Babies) जब भी पेरेंट्स सर्च करते हैं, तो सबसे पहले उसकी फीचर्स की बात की जाती है और मास्टेला 3 इन1 स्विंग 8108 ब्रॉन्ज (Mastela 3 In1 Swing 8108 Bronze) अपने आकर्षक फीचर्स जैसे रॉकर (Rocker), स्लीपर (Sleeper) और बैसनेट (Bassinet) के लिए जाना जाता है। मास्टेला 3 इन1 स्विंग 8108 ब्रॉन्ज (Mastela 3 In1 Swing 8108 Bronze) 18kg तक के बच्चे के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इस बेस्ट बेबी स्विंग की कीमत बाजार में 11,249 रूपए है।
और पढ़ें : Tummy Time: आप बेबी का टमी टाइम इग्नोर तो नहीं कर रहीं? जानिए क्यों है जरूरी टमी टाइम!
5. लियोनेलो पीएएससीएएल स्विंग चेयर ग्रे (Lionelo PASCAL Swinging Chair Grey)
बच्चों के लिए झूला लेने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो आप लियोनेलो पीएएससीएएल स्विंग चेयर ग्रे (Lionelo PASCAL Swinging Chair Grey) भी खरीद सकते हैं। इस बेबी स्विंग में नवाजत शिशुओं का विशेष ख्याल रखा गया है, क्योंकि इसमें स्किन-फ्रेंडली पैडिंग (skin-friendly padding), खिलौने को हैंग करने के लिए होल्डर एवं हल्के वाइब्रेशन (soothing Vibrations) जैसी सुविधा दी गई है। यह झूला 9kg तक के वजन को आसानी से होल्ड कर सकता है। इस बेस्ट बेबी स्विंग की कीमत बाजार में 9,899 रूपए है।
6. चिक्को स्विंग (Chicco Swing)
चिक्को स्विंग (Chicco Swing) अपने रिमूवल सीट Removable Seat एवं मशीन वॉश Machine washable की वजह से अत्यधिक पसंद किया जाता है। यही कारण है कि इसे बेस्ट बेबी स्विंग की लिस्ट में शामिल किया गया है। बच्चों के लिए हाइजीन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और इस बेबी स्विंग में दी गई ये दोनों फेसिलिटी बेहद पसंद की जाती है। इस बेस्ट बेबी स्विंग की कीमत बाजार में 9,891 रूपए है।
7. बेबी मो ग्रीन पोर्टेबल स्विंग (Baby Moo Green Portable Swing)
बेबी मो ग्रीन पोर्टेबल स्विंग (Baby Moo Green Portable Swing) में दी गई आसान कंट्रोल पैनल इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान बनाता है। इस बेबी स्विंग में भी टॉय होल्डर, स्विंग विथ वाइब्रेटर और एडजस्टेबल आर्म की सुविधा दी गई है। इस बेस्ट बेबी स्विंग की कीमत बाजार में 12499 रूपए है।
बाजार में कई अलग-अलग तरह के बेस्ट बेबी स्विंग (Best Baby Swing) आसानी से उपलब्ध है। यहां बताई गई बच्चों के लिए झूलों लोगों द्वारा ज्यादा पसंद के अनुसार ही आपके साथ शेयर की जा रही है। अगर आप भी बेबी स्विंग शॉपिंग (Baby swing shopping) की प्लानिंग कर रहें हैं, तो स्विंग से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को समझें और फिर इसे ख़रीदे।
नोट: शिशु के लिए बेस्ट बेबी स्विंग (Best Baby Swings) के कीमत भी दी गई है, जो कम या ज्यादा भी हो सकती है। यहां कीमत सिर्फ आपकी जानकारी के लिय दी गई है।
और पढ़ें : शिशुओं में रेस्पिरेटरी सिंसिशल वायरस (RSV) : सामान्य सर्दी-जुकाम समझने की न करें गलती!
बच्चों के लिए झूला खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें? (5 Tips to buy Baby Swing)
बच्चों के लिए झूला खरीदने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे:
- बेबी स्विंग को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक (Plastic) एवं कपड़ों (Cloth) की क्वॉलिटी।
- बच्चों के लिए झूला खरदने से पहले झूले की सिलाई (Stiching) पर भी ध्यान दें।
- झूले में अगर रस्सी (Rope) का इस्तेमाल किया गया है, तो वो मजबूती से बंधी हो।
- झूले का बैलेंस ठीक हो और स्टैंड की क्वॉलिटी अच्छी हो।
- बेबी स्विंग में म्यूजिक (Music) एवं टॉय (Toy) होल्डर जैसी फेसिलिटी हो।
इन पांच बातों को ध्यान में रखकर बच्चों के लिए झूला खरीदना चाहिए।
और पढ़ें : Babies Sleep: शिशु की रात की नींद टूटने के कारण और रात भर शिशु सोना कब कर सकता है शुरू?
नवजात शिशुओं के लिए बेबी स्विंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी (Tips to use baby swing for infants)
शिशुओं के लिए झूले का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन पेरेंट्स को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे:
- शिशु को कभी भी झूले में ना सुलाएं।
- झूलें में बच्चों को जब भी रखें, तो बेल्ट जरूर लगाएं।
- बेबी स्विंग के स्विंग की स्पीड (Swing speed) तेज ना रखें।
- नवजात शिशुओं के लिए झूले का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो सेफ झूले का इस्तेमाल करें।
नवजात शिशुओं के लिए इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
बच्चों के विकास के साथ-साथ मां को अपना ख्याल रखना भी जरूरी है। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर एक्सपर्ट से जानें न्यू मॉम अपना ध्यान कैसे रख सकती हैं और यह उनके लिए क्यों जरूरी है।
[embed-health-tool-vaccination-tool]