backup og meta

बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी साबित होती है बेहद कारगर!

बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी साबित होती है बेहद कारगर!

बच्चों के सही विकास के लिए माता पिता को कई थेरिपी का सहारा लेना पड़ता है। यह थेरिपी बच्चों के सही विकास में मददगार साबित होती है। कई बार बच्चों को मनोवैज्ञानिक समस्याओं (Psychological problems) के चलते कई तरह की तकलीफ उठानी  पड़ती है, ऐसी समस्याएं उनके विकास पर गलत प्रभाव डालती हैं। इसलिए ऐसी स्थिति में बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy) का सहारा लिया जाता है। बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy for kids) अपने आप में एक कारगर थेरिपी मानी जाती है। इस थेरिपी के अंतर्गत बच्चों में पैदा होने वाली नकारात्मक सोच और भावनाओं (negative thoughts and feelings) को सही दिशा देकर उनके दृष्टिकोण को बेहतर बनाया जाता है। जिससे उनका सही मानसिक विकास हो सकता है। यही वजह है कि बच्चों के शुरुआती सालों में बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी का इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी के बारे में यह जरूरी बातें।

और पढ़ें: बच्चों और प्री स्कूलर्स में मोटर स्किल का विकास क्यों है जरूरी?

क्या है बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी? (Cognitive Behavioral Therapy for kids)

कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी एक प्रकार की टॉक थेरिपी (Talk therapy) मानी जाती है, जिसका इस्तेमाल मनोवैज्ञानिक समस्याओं, नकारात्मक विचारों और व्यवहार में आ रही समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। अक्सर शुरुआती सालों में कई फ़ैक्टर्स के चलते बच्चों के व्यवहार में समस्याएं दिखाई देती हैं, जिसका प्रभाव बच्चे के मानसिक विकास पर पड़ता है। बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy for kids) के अंतर्गत बातचीत से उनके नकारात्मक विचारों को बदलकर सकारात्मक ढंग से प्रस्तुत करने का करने की कोशिश की जाती है। हालांकि कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी बच्चों से लेकर बड़ों तक कोई भी ले सकता है। खास तौर पर जिन लोगों को मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हैं, उन लोगों को कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी की जरूरत आमतौर पर पड़ती है। कई बार बच्चों में भी एंग्जायटी और स्ट्रेस की समस्याएं देखी जाती हैं, जो आगे चलकर गंभीर तकलीफों में परिवर्तित हो सकती हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy) का इस्तेमाल किया जाता है।

और पढ़ें: स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए ये वैक्सीन हैं जरूरी, बचा सकती हैं जानलेवा बीमारियों से!

हर बच्चे के विकास का मार्ग अलग-अलग होता है और उनके सोचने का तरीका भी एक दूसरे से अलग होता है। जब हम अपने विचारों को किसी तरह का माध्यम दे देते हैं, तो हमारे लिए सोच को सही दिशा देना आसान हो जाता है। बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy for kids) के अंतर्गत इसी को आधार बनाया जाता है, जिससे उनके विचार सकारात्मक हो और उन्हें हो रही मानसिक समस्याओं (Mental problems) को ठीक किया जा सके। बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy) के जरिए उनके विचार, भावनाओं और अनुभव को भी प्रभावित किया जा सकता है, जिससे भविष्य में वह मानसिक समस्याओं से आसानी से उबर सकें।

और पढ़ें: जानिए, स्कूल जाने वाले बच्चों के जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं उनके माता-पिता

बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy for kids) की मदद से नकारात्मक विचारों को बदलकर उन्हें सकारात्मक विचारों में तब्दील किया जाता है, जिससे बच्चे को भविष्य में डिप्रैशन, एंग्जायटी, मेंटल इलनेस (Depression, Anxiety, Mental Illness) जैसी समस्याएं ना हो। आइए अब जानते हैं बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy) किस तरह से काम करती है।

बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy for kids)

कैसे काम करती है बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी? (Cognitive Behavioral Therapy for kids)

बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy for kids) आमतौर पर किसी केरगिवर, पेरेंट या मेंटोर के जरिए दी जाती है। इसमें स्ट्रक्चरल अप्रोच का सहारा लिया जाता है, जिसमें अलग-अलग सेशन के दौरान बच्चों की नकारात्मक सोच को सकारात्मक सोच में बदलने की कोशिश की जाती है। अलग-अलग बच्चों में  उनकी जरूरतों के मुताबिक कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी के सेशन निर्धारित किए जाते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy) टॉक थेरिपी मानी जाती है, जिसमें बच्चों को अलग-अलग तकनीक के जरिए अप्रोच किया जाता है। इसके जरिए बच्चों को सेशन दिए जाते हैं, जिससे उनकी मानसिक स्थिति बेहतर बन सके।

और पढ़ें: बच्चे के लिए आर्ट थेरिपी : बच्चों में बढ़ रहे तनाव को दूर करने का उपाय!

इसके साथ ही यदि बच्चे की मानसिक स्थिति पर जरूरत से ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ा है, तो बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy for kids) के साथ-साथ उन्हें मेडिकेशन भी दी जा सकती है। उन्हें किस तरह की मेडिकेशन दी जानी चाहिए, यह उनके थैरेपिस्ट तय करते हैं, इसलिए किसी भी तरह की मेडिसिन बच्चों को डॉक्टर की सलाह के बगैर नहीं देना चाहिए। आइए जानते हैं बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy) के अंतर्गत किस तरह की टेक्निक का इस्तेमाल किया जाता है।

  • प्ले थेरिपी : बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy for kids) के अंतर्गत प्ले थेरिपी बेहद आसान टेक्निक मानी जाती है। इसमें आर्ट और क्राफ्ट के जरिए रोलप्ले का सहारा लिया जाता है और बच्चों की समस्याओं को समझ कर उन्हें सुलझाने का प्रयत्न किया जाता है। इससे बच्चे आसानी से एंगेज हो सकते हैं।

और पढ़ें: कैसे हैंडल करें किशोरों का मूड स्विंग और सिबलिंग फाइटिंग?

  • ट्रॉमा फोकस सीबीटी : बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy) के अंतर्गत ट्रॉमा फोकस सीबीटी इस्तेमाल तक किया जाता है। जब बच्चा किसी तरह के ट्रॉमेटिक इवेंट से प्रभावित हुआ हो, ऐसे में उसके बिहेवियर पर ध्यान देते हुए उसके समस्या को सुलझाया जा सकता है।
  • मॉडलिंग : बच्चों में कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी के अंतर्गत ये एक ऐसी तकनीक मानी जाती है, जिसमें किसी व्यक्ति को मेंटोर के तौर पर पेश किया जाता है। जिस से प्रभावित होकर बच्चा खुद में बदलाव लाने की कोशिश करता है।
  • रिस्ट्रक्चरिंग : बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy for kids) के अंतर्गत स्ट्रक्चरिंग एक खास टेक्निक मानी जाती है। इसमें बच्चों के नकारात्मक विचारों को समझकर उन्हें सकारात्मक विचारों में बदलने की कोशिश की जाती है। इससे बच्चे में सेल्फ कॉन्फिडेंस का निर्माण होता है।

और पढ़ें: चाइल्ड स्लीप और मेंटल हेल्थ : जानिए बच्चे की उम्र के अनुसार कितनी नींद है जरूरी

  • एक्स्पोज़र : बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy)  के अंतर्गत एक्स्पोज़र ऐसी टेक्निक मानी जाती है, जिसमें बच्चों को उन समस्याओं के सामने धीरे-धीरे लाया जाता है, जिससे उनकी एंग्जायटी ट्रिगर होती है। इसके बाद उस समस्या को समझ कर उसे सुलझाने का प्रयत्न किया जाता है।

बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy for kids) अलग अलग तरह से इस्तेमाल की जा सकती है, जिसमें इंडिविजुअली, पैरंट – चाइल्ड, फ़ैमिली और ग्रुप सीबीटी का प्रयोग किया जाता है।

और पढ़ें : बच्चों के विकास का बाधा बन सकता है चाइल्ड लेबर, जानें कैसे

बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy) की मदद से कई समस्याओं को ठीक करने में मदद मिल सकती हैं, जिसमें अटेंशन डिफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी), एंग्जायटी और मूड डिसऑर्डर जैसी समस्याओं में मदद मिलती है। बच्चों के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (Cognitive Behavioral Therapy for kids) अपने आप में एक बेहतरीन थेरिपी मानी जाती है। इससे बच्चों की इमोशनल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ भी बेहतर बनती है, जिससे उनका विकास बेहतर रूप से हो सकता है।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Accessed on 30 Oct, 2021

Cognitive Behavioral Therapy

https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/cognitive-behavioral-therapy/about/pac-20384610

Cognitive Behavioral Therapy

https://www.goodtherapy.org/learn-about-therapy/types/cognitive-behavioral-therapy

Cognitive Behavioral Therapy

https://beckinstitute.org/

Cognitive Behavioral Therapy

https://www.nacbt.org/

Cognitive Behavioral Therapy

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK279297/

Current Version

31/10/2021

Toshini Rathod द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Sayali Chaudhari

Updated by: Toshini Rathod


संबंधित पोस्ट

बच्चे के लिए आर्ट थेरिपी : बच्चों में बढ़ रहे तनाव को दूर करने का उपाय!

बच्चों में मानसिक तनाव को दूर करने में प्रभावकारी साबित हो सकती है प्ले थेरिपी!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Sayali Chaudhari

फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


Toshini Rathod द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/10/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement