यूं तो कला के माध्यम से खुद को व्यक्त करना सदियों से चला रहा है लेकिन मानसिक रोगों में पेंटिंग आदि की मदद से खुद को अभिव्यक्त करने को यह तरीका ट्रीटमेंट के लिए काफी प्रभावशाली माना जाता है।
और पढ़ें: डायबिटीज में प्रोटीन के सेवन को लेकर हैं कंफ्यूज? यह आर्टिकल आ सकता है आपके काम!
बच्चे के लिए कैसे फायदेमंद है आर्ट थेरिपी (Benefits of Art therapy)
यह एक रचनात्मक प्रक्रिया है, जिसमें मनोचिकित्सक कलर की तकनीकों को मिलाकर बच्चे के मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक हेल्थ को समझने की कोशिश करते हैं। इसमें ड्राइंग, पेंटिंग, मूर्तिकला और कोलाज आदि शामिल होता है। यह जरूरी नहीं है कि इस थेरिपी लेने वाले बच्चे में कोई आर्टिस्टिक क्वालिटी होना जरूरी है। इसे बच्चे के अलावा बड़ें लोग भी इस थेरिपी को ले सकते हैं।कला उन लोगों के लिए संचार का एक गैर-मौखिक तरीका है, जो बच्चे अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने में कठिनाई महसूस करते हैं। तो ऐसे में बच्चे दर्दनाक अनुभवों के बारे में बात करते हुए रंगों और चित्रों के साथ काम करने से बच्चों में चिंता, क्रोध और भय की भावनाओं को कम करने में मदद मिलती है।
और पढ़ें: अच्छी ग्रोथ के लिए छह साल के बच्चे की डायट में शामिल करें ये चीजें!
जानिए कौन से रंग आपके बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताते हैं (What colors reveal about your child’s mental health)
तनाव के शिकार कई बच्चे रंगों के साथ कुछ इनोवेशन करने और खेलने से खुश रहते हैं। मुख्य रूप से बच्चे पीले, नीले, हरे और लाल रंग का उपयोग करते हैं। बच्चे अपनी सोच कैनवास पर उतारने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें काफी आराम मिलता है। रंगों के चुनाव को बच्चे की मानसिक स्थिति से जाेड़ा जा सकता है। हालांकि किसी बच्चे को उसके कार्यों के माध्यम से समझना बहुत आसान नहीं है। एक बच्चे की मानसिक स्थिति का आकलन करने के सबसे सामान्य तरीकों में से एक हाउस-ट्री-पर्सन मैथेड है। एक प्रक्षेपी टेस्ट, इसे किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व के पहलुओं को मापने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बच्चे को एक घर, एक पेड़ बनाने के लिए कहा जाता है और एक व्यक्ति और टेस्ट देने वाला प्रत्येक चित्र के बारे में प्रश्न पूछता है। इस पद्धति में, बच्चे वाटर कलर का उपयोग करते हैं, जो गीले कागज पर आसानी से फैल जाता है और अन्य रंगों के साथ मिल जाता है। केवल प्राथमिक रंगों (लाल, नीला और पीला) का उपयोग किया जाता है क्योंकि वे हरे, नारंगी, भूरे, भूरे और बैंगनी रंग के कई रंगों को बनाने के लिए एक दूसरे के साथ मिश्रित होते हैं। यह बच्चों को इमैजिनेशन का कैनवास प्रदान होता है।