नौकरी, पेशा और बिजनेस की वजह से लोग अपनी जड़ों को छोड़कर दूर-दूर और एक-दूसरे से भिन्न शहरों में जीवन बिताने को मजबूर हैं। इसने समाज में एकल परिवार को फैमिली का नया प्रारूप बना दिया है। कई बार इस तरह की एकल फैमिली से कई तरह की छोटी बड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ जाता है। ऐसे में जब आप घर से दूर जा रहे हों, बच्चों के लिए सावधानियां (Safety tips for children) बरतना बहुत जरूरी होता है।