क्या आपका बच्चा नाखून चबाता है? अधिकतर बच्चों में नाखून चबाने या अंगूठा चूसने की आदत होती है, जिससे पेरेंट्स परेशान रहते हैं। ऐसा तब होता है जब बच्चे इसमें स्वाद को महसूस करने लगते हैं या उनके दांत आने लगते हैं, तब बच्चे ये आदत पकड़ लेते हैं। नाखून चबाने से वैसे तो कोई बहुत अधिक नुकसान तो नहीं होता है, लेकिन पेट की समस्या और गंदगी की शिकायत हो सकती है। नाखून को चबाना सेहत के लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है। अगर आप बच्चे के नाखून चबाने की आदत से परेशान हैं, तो इस लेख में जानें नाखून चबाने से होने वाले नुकसानों को-
क्या आपका बच्चा नाखून चबाता है, क्या है कारण?
आपने महसूस किया होगा कि, जब बच्चे शिशु अवस्था में होते हैं, तब उनमें यह आदत नहीं होता। लेकिन, जैसे-जैसे बड़े होते हैं, बच्चों में नाखून चबाने की आदत लगने लगती है। कुछ बच्चे तनाव के कारण नाखून चबाते हैं। कई बार इस आदत के बढ़ने में माता-पिता भी जिम्मेदार होते हैं। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीनिवास कहते हैं, कि कई बार पेरेंट्स बच्चों को नाखून या अंगूठा चबाने से मना करते हैं और अंगूठा बाहर निकाल देते हैं, जिससे बच्चा कोई दूसरा तरीका ढूंढ लेता है।