backup og meta

Gastrointestinal Fistula: क्या होती है गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला की समस्या, जानिए इसका निदान!

Gastrointestinal Fistula: क्या होती है गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला की समस्या, जानिए इसका निदान!

हमारा पाचन तंत्र खाने को डायजेस्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर किसी कारण से पाचन तंत्र में किसी प्रकार की समस्या हो जाती है, तो पेट में दर्द के साथ ही अन्य समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला (जीआईएफ) आपके पाचन तंत्र में एक एब्नॉर्मल ओपनिंग है, जिसके कारण गैस्ट्रिक फ्लूड पेट या फिर इंटेस्टाइन की लेयर से रिसने या फिर निकलने लगता है। पाचन संबंधित समस्या या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला (Gastrointestinal Fistula) के कारण इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला की समस्या किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। आमतौर पर इंट्रा-एब्डॉमिनल सर्जरी के बाद गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला के चांसेज बढ़ जाते हैं। अगर आपको पहले कभी पाचन तंत्र से संबंधित कोई समस्या हो चुकी है, तो ऐसे में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला (Gastrointestinal Fistula) का खतरा बढ़ जाता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला (Gastrointestinal Fistula) के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही इसके लक्षणों के बारे में भी बताएंगे।

और पढ़ें: इजी डायजेस्टिव फूड के बारे में जाने यहां और अपने पाचन को दे आराम

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला (Gastrointestinal Fistula)

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला

एक्सटरनल फिस्टुला (External fistulas) के कारण स्किन डिस्चार्ज होने लगता है। इसके साथ ही   गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला के कारण निम्नलिखित लक्षण नजर आते हैं।

इंटरनल फिस्टुला के कारण निम्नलिखित लक्षण नजर आ सकते हैं।

अगर आपको भी उपरोक्त दिए गए लक्षणों में से कोई लक्षण नजर आते हैं, तो ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर जांच के बाद ही बता सकते हैं कि आखिर यह किस बीमारी के लक्षण है।

और पढ़ें: 8 प्राकृतिक पाचक एंजाइम युक्त खाद्य पदार्थ जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में करेंगे मदद!

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला के कारण (Causes of a Gastrointestinal Fistula)

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं। जानिए आखिर इस समस्या का क्यों सामना करना पड़ सकता है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला की समस्या सर्जरी के कारण हो सकती है। लगभग 85-90 प्रतिशत गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला की समस्या सर्जरी के बाद डेवलप हो सकती है। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला के विकसित होने के कई कारण हो सकते हैं।

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला (Gastrointestinal Fistula) के सभी मामले सर्जरी से जुड़े हुए नहीं होते हैं। लगभग 10 से 15% तक मामले अचानक से सामने आते हैं। सूजन की समस्या के कारण, इंटेस्टाइन रोग से संबंधित, ट्यूमर आदि के कारण भी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला की समस्या हो सकती है। क्रोहन डिसीज के कारण भी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला की समस्या पैदा हो सकती है। करीब 40% लोग, जिनको  क्रोहन डिजीज (Crohn’s disease) हुई है उनमें इस बीमारी का खतरा रहता है। वैस्कुलर इंसफिशिएंसी के कारण भी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला की समस्या हो सकती है। कई बार फिजिकल ट्रॉमा (Physical trauma) जैसे कि बंदूक या फिर चाकू आदि के घाव के कारण भी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला (Gastrointestinal Fistula) विकसित हो सकता है।

और पढ़ें: इसोफैगस: पाचन तंत्र के इस अंग के बारे में कितना जानते हैं आप?

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला (Gastrointestinal Fistula) कितने प्रकार के हो सकते हैं?

इंटेस्टाइनल फिस्टुला (Intestinal fistula)-इंटेस्टाइनल फिस्टुला में गैस्ट्रिक फ्लूड आंत के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में रिसता है, जहां अन्य फोल्ड्स एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं।

एक्स्ट्राइनटेस्टिनल फिस्टुला (Extraintestinal fistula)- इस प्रकार का फिस्टुला तब होता है, जब गैस्ट्रिक फ्लूड इंटेस्टाइन से शरीर को अन्य अंगों जैसे कि ब्लैडर, लंग्स या फिर वैस्कुलर सिस्टम ( vascular system) से लीक हो है।

एक्सटरनल फिस्टुला (External fistula)- एक्सटरनल फिस्टुला की समस्या में, गैस्ट्रिक फ्लूड त्वचा के माध्यम से लीक होता है। इसे “कॉन्टेनियस फिस्टुला” के नाम से भी जानते हैं।

कॉम्प्लेक्स फिस्टुला (Complex fistula)- इस प्रकार का फिस्टुला एक नहीं बल्कि कई अंगों में पैदा हो सकता है।

इस समस्या के कारण कुछ कॉम्प्लिकेशंस भी हो सकते हैं। ऐसे में शरीर में इंफेक्शन होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। अगर समय पर ट्रीटमेंट ना कराया जाए, तो लो ब्लड प्रेशर के साथ ही ऑर्गन डैमेज की समस्या हो सकती है। कई केस में तो पेशेंट की मृत्यु भी हो जाती है। वैसे तो सर्जरी के कारण ही कई कॉम्प्लिकेशंस पैदा हो जाते हैं लेकिन इस बीमारी के कारण समस्याएं और ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए।

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला का डायग्नोसिस (Diagnosis Of Gastrointestinal Fistula)

डॉक्टर बीमारी को डायग्नोज करने से पहले आपसे बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी लेंगे। इसके बाद डॉक्टर रन ब्लड टेस्ट (Run blood tests) करते हैं। जिसमें सिरम इलेक्ट्रोलाइट्स और न्यूट्रीशनल स्टेटस को जांचा जाता है। इससे एल्ब्यूमिन और प्री-एल्बुमिन के बारे में जानकारी मिल जाती है। ये प्रोटीन घाव के भरने में अहम रोल अदा करते हैं। साथ ही टेस्ट में अपर और लोअर एंडोस्कोपी (Perform an upper and lower endoscopy), अपर और लोअर इंटेस्टाइनल एक्स-रे, फिस्टुलोग्राम ( fistulogram) की मदद से बाहरी फिस्टुला की जांच के लिए एक्स-रे (X-ray) किया जाता है। आप डॉक्टर से इस बीमारी के डायग्नोसिस के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

और पढ़ें: टॉप डायजेस्टिव एंजाइम्स : यह एंजाइम्स निभाएं पाचन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला का ट्रीटमेंट (Treatment of a GIF)

कई मामलों में फिस्टुला का उपचार अपने आप हो जाता है। डॉक्टर जांच के माध्यम से यह पता करते हैं कि आखिर कितना गैस्ट्रिक फ्लूड रिस रहा है। इसके आधार पर ही ट्रीटमेंट किया जाता है। फिस्टुला की समस्या तब नियंत्रित हो जाती है, जब इंफेक्शन अधिक मात्रा में नहीं होता है या फिर बॉडी पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिएंट्स को अवशोषित कर लेती है। साथ ही जिन लोगों की हेल्थ अच्छी होती है, उनको भी फिस्टुला की समस्या ज्यादा दिनों तक परेशान नहीं करती है। डॉक्टर नॉन सर्जिकल (non-surgical) तरीके से इस बीमारी का ट्रीटमेंट करते हैं, जो कि 5 सप्ताह के भीतर सही हो जाता है। ट्रीटमेंट के दौरान घाव को संक्रमण से रोका जाता है ताकि समस्या अधिक ना बढ़े। जरूरत पड़ने पर सर्जरी भी की जाती है।

अगर आप सर्जरी करा रहे हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से इस बीमारी के बारे में बात करनी चाहिए। डॉक्टर आपको इस बीमारी के खतरे से बचने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए कुछ मेडिसिंस भी लिख सकते हैं। इस तरह से अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है।

ब्लड सीरम इलेक्ट्रोलाइट्स को करेक्ट किया जाता है साथ ही एसिड और बेस के इम्बैलेंस को भी नॉर्मल किया जाता है। डॉक्टर लगातार घाव की देखभाल करते हैं और जरूरत पड़ने पर फिस्टुला को बंद करने के लिए सर्जिकल प्रोसेस की मदद भी लेते हैं। सर्जिकल प्रोसेस 3 से 6 महीने के बाद अपनाया जाता है, जब नॉनसर्जिकल प्रोसेस काम नहीं करता है।

और पढ़ें: गैस्ट्रोपैरीसिस : पाचन क्रिया से जुड़ी इस समस्या से हो सकती है टाइप 2 डायबिटीज की तकलीफ!

इस आर्टिकल में हमने आपको गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला (Gastrointestinal Fistula) को लेकर जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।

[embed-health-tool-bmr]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

 

 Gastrointestinal fistula endoscopic closure techniques/Accessed on 28/2/2022
ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC7599355/

Albumin: /Accessed on 28/2/2022
unckidneycenter.org/wp-content/uploads/sites/413/2017/10/albumin.pdf

Gastrointestinal fistulas. /Accessed on 28/2/2022
loyolamedicine.org/digestive-health/gastrointestinal-fistulas

Cure and prevention strategy for postoperative gastrointestinal fistula after esophageal and gastric cardiac cancer surgery/Accessed on 28/2/2022
pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/25436292/

 Gastrointestinal fistulae./Accessed on 28/2/2022
ijam-web.org/article.asp?issn=2455-5568;year=2017;volume=3;issue=3;spage=77;epage=81;aulast=Stawicki

Current Version

28/02/2022

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Bhawana Awasthi


संबंधित पोस्ट

क्या हैं पाचन समस्याएं कैसे करें इन समस्याओं का निदान?

एंजाइम क्या है: एंजाइम का पाचन के साथ क्या संबंध है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/02/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement