और पढ़ें: ब्लोटिंग (पेट फूलना) का कारण बनते हैं ये फूड्स, जानें इनकी जगह क्या खा सकते हैं?
एल्कोहॉल ब्लोटिंग का इलाज कैसे किया जाता है? (How is alcohol bloating treated?)
अगर आपने ये नोटिस कर लिया है कि जब आप एल्कोहॉल का सेवन करते हैं तो वेट गेन या ब्लोटिंग होती है तो आपको एल्कोहॉल कंजप्शन को कम करना होगा। पुरुषों के लिए दो ड्रिंक्स पर डे वहीं महिलाओं के लिए एक ड्रिंक रिकमंड की जाती है।
शरीर हर घंटे केवल एक निश्चित मात्रा में एल्कोहॉल को मेटाबॉलाइज कर सकता है। आप कितनी शराब को मेटाबोलाइज कर सकते हैं यह आपकी उम्र, वजन, लिंग और अन्य कारकों पर निर्भर करता है। अपने पीने पर नजर रखने के साथ-साथ स्वस्थ खाने और पर्याप्त व्यायाम करने से आपको बियर बेली को रोकने में मदद मिल सकती है।
क्या एल्कोहॉल ब्लोटिंग को रोका जा सकता है? (Is alcohol bloating preventable?)
अगर आप एल्कोहॉल का सेवन कर रहे हैं तो फेस और स्टमक पर होने वाली एल्कोहॉल ब्लोटिंग (Alcohol bloating) से बचने के लिए पानी पीना चाहिए। यहां तक कि एल्कोहॉल से पहले इसके बाद और एल्कोहॉल पीने के दौरान भी पानी पीते रहना चाहिए। ऐसा करने से बॉडी पर एल्कोहॉल के इंफ्लामेटरी प्रभाव को रोका जा सकता है। अगर ड्रिंक करते वक्त भी आपको ब्लोटेड फील हो रहा है तो तुरंत पानी पर स्विच कर लेना चाहिए।
और पढ़ें: Upper Abdomen Pain: जानिए पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के 16 कारण!
ब्लोटिंग रोकने के दूसरे उपाय (Other ways to prevent bloating)
ब्लोटिंग रोकने के लिए निम्न उपाय अपनाए जा सकते हैं।
- धीरे-धीरे खाना और पीना, जिससे आपके द्वारा निगली जाने वाली हवा की मात्रा कम हो सकती है। हवा निगलने से ब्लोटिंग बढ़ सकती है।
- कार्बोनेटेड पेय और बीयर से दूर रहना, जो शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड को रिलीज करते हैं और ब्लोटिंग को बढ़ाते हैं।
- गम या हार्ड कैंडी से परहेज। इन्हें खाते वक्त आप अधिक मात्रा में एयर को अंदर लेते हैं।
- धूम्रपान छोड़ना, जो आपके श्वास लेने और हवा निगलने का भी कारण बनता है।
- सुनिश्चित करें कि आपके डेन्चर अच्छी तरह से फिट हैं, क्योंकि खराब फिटिंग वाले डेन्चर अतिरिक्त हवा निगलने का कारण बन सकते हैं।
- खाने या पीने के बाद व्यायाम करना, जो सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।
- अपने आहार से गैस पैदा करने वाले भोजन को हटाना या कम करना, जैसे डेयरी, वसायुक्त खाद्य पदार्थ, उच्च फाइबर वाले खाद्य पदार्थ, कृत्रिम शर्करा, बीन्स, मटर, दाल, गोभी, प्याज, ब्रोकोली, फूलगोभी, साबुत अनाज वाले खाद्य पदार्थ, मशरूम, कुछ फल। बीयर, और कार्बोनेटेड पेय।
- एक ओवर-द-काउंटर गैस रेमेडीज को अपनाना, जो सूजन को कम कर सकते हैं।
- पाचक एंजाइम या प्रोबायोटिक्स का सेवन करना। ये गट में हेल्दी वैक्टीरिया को बढ़ाने का काम करते हैं और डायजेस्टिव सिस्टम को अच्छा रखते हैं।

एल्कोहॉल ब्लोटिंग के अलावा एल्कोहॉल के अन्य साइड इफेक्ट्स क्या हैं? (Side effects of alcohol bloating)
एल्कोहॉल ब्लोटिंग (Alcohol bloating) के अलावा इस बात का ध्यान रखें कि शराब मॉडरेशन में पीना चाहिए। अधिक मात्रा में एल्कोहॉल का सेवन बॉडी को डैमेज कर सकता है। यह ब्रेन और लिवर डैमेज का कारण बन सकता है ओर कैंसर के रिस्क को बढ़ा सकता है। इसकी वजह से एक्सीडेंट, चोट लगने या सुसाइड करने का खतरा बढ़ जाता है। अगर प्रेग्नेंसी में एल्कोहॉल का सेवन किया जाए तो यह बेबी को नुकसान पहुंचा सकता है।
यदि आप अपनी प्लानिंग से अधिक शराब का सेवन करते हैं, या जब आप शराब पीते हैं तो आप नियंत्रण से बाहर महसूस करते हैं, तो चिकित्सा सहायता लें। शराब का सेवन एक गंभीर समस्या है, लेकिन आप मदद ले सकते हैं। अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
और पढ़ें: गैस और ब्लोटिंग की समस्या से हैं परेशान, तो हो सकता है हाइपोक्लोरहाइड्रिया
उम्मीद करते हैं कि आपको एल्कोहॉल ब्लोटिंग (Alcohol bloating) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।