आपने जरूर गैस्ट्राइटिस की समस्या का नाम सुना होगा, पेट की परत में जब सूजन या जलन की समस्या उत्पन्न होती है, तो उसे गैस्ट्राइटिस कहा जाता है। यह सामान्य तौर पर पेट में अल्सर पैदा करने वाले बैक्टीरिया के कारण होती है। गैस्ट्राइटिस (Gastritis) के दो प्रकार होते हैं, एक्यूट गैस्ट्राइटिस और क्रॉनिक गैस्ट्राइटिस (Chronic gastritis)। एक्यूट गैस्ट्राइटिस (Acute gastritis) की समस्या आपको कभी भी हो सकती है, जबकि क्रॉनिक गैस्ट्राइटिस धीरे-धीरे समय के साथ बढ़ती है।कुछ तकलीफदेह मामलों में गैस्ट्राइटिस के कारण अल्सर और पेट के कैंसर जैसी गंभीर स्थिति भी पैदा हो सकती है। हालांकि यह समस्या सही इलाज करने पर ठीक भी हो सकती है, लेकिन इसका समय पर इलाज करना बेहद जरूरी है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट के बारे में। गैस्ट्राइटिस के लिए होम्योपैथी ट्रीटमेंट (Homeopathic treatment for Gastritis) एक उपयोगी साथ ही साथ फायदेमंद उपचार साबित हो सकता है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं गैस्ट्राइटिस के बारे में कुछ खास जानकारी।