प्रेग्नेंसी के दौरान कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine During Pregnancy) का इस्तेमाल करें या नहीं?
एक्सपर्ट्स यह मानते हैं कि प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली माताएं कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19) का इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से एलिजिबल हैं। यही नहीं, अभी तक कई गर्भवती महिलाएं वैक्सिनेशन का इस्तेमाल कर चुकी हैं और इस बात के पूरे सुबूत हैं कि उनमें वैक्सिनेशन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। लेकिन, एक्सपर्ट्स से यह भी नोट किया है कि प्रेग्नेंसी में कोविड-19 कांट्रेक्टिंग का जोखिम हो सकता है, जिसमें प्रीटर्म बर्थ आदि शामिल है। यही नहीं, उन महिलाओं की तुलना में जो गर्भवती नहीं हैं, गर्भवती महिलाओं में कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण गंभीर समस्याओं यहां तक होस्पिटलिजेशन की संभावना भी बढ़ सकती है। ऐसे में उन्हें वैक्सीन गंभीर समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करती है। यही नहीं, इस वैक्सीन के बाद गर्भवती महिलाएं संक्रमित होने के बाद उनमें माइल्ड सिम्पटम्स ही नजर आते हैं।
स्टडीज से यह पता चला है कि गर्भवती महिलाएं जिन्होंने कोरोना वायरस (Corona virus) वैक्सीन्स लगाई है, उनमें वायरस के लिए एंटीबॉडीज क्रिएट हो जाती है और गर्भनाल के माध्यम से उनके अजन्में शिशु तक पास होती हैं। यह भी देखा गया है कि ब्रेस्टमिल्क के माध्यम से भी यह एंटीबॉडीज शिशु तक पहुंचती हैं। ऐसे में नवजात शिशु तक वायरस के लिए इम्युनिटी प्राप्त होती है, जो छोटे बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो वैक्सीन नहीं लगा सकते। यह तो थी जानकारी प्रेग्नेंसी के दौरान कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine During Pregnancy) और इसके फायदों के बारे में जानकारी। अब पाते हैं इससे जुड़े कुछ आम पूछे जाने वाले सवालों के जवाब।
और पढ़ें: कोविड-19 और हार्ट डैमेज : कोरोना के मरीज पहले से ही रहें अलर्ट!
क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस वैक्सीन को लगवाया जा सकता है?
अगर आप एक मां हैं और शिशु को ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं, तो यह सवाल आपके मन में आना सामान्य है। इसका उत्तर यह है कि ब्रेस्टफीडिंग के दौरान यह वैक्सीन को लगवाना पूरी तरह से सेफ है। हालांकि, इसके बारे में पहले पर्याप्त स्टडी नहीं की गयी थी। लेकिन, अब हुए सर्वे और स्टडी के अनुसार ऐसा करना पूरी तरह से सुरक्षित है। इस वैक्सीन में लाइव वायरस नहीं है, ऐसे में इस वैक्सीनेशन से शिशु को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है।
क्या कोविड-19 वैक्सीन से फर्टिलिटी पर प्रभाव पड़ता है?
प्रेग्नेंसी के दौरान कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine During Pregnancy) के साथ ही यह सवाल मन में आना स्वभाविक है। कोविड-19 वैक्सीन का फर्टिलिटी पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। जो महिलाएं कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं वो भी इस वैक्सीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। अमेरिकन सोसाइटी फॉर रीप्रोडक्टिव मेडिसिन (American Society for Reproductive Medicine) के अनुसार वैक्सीन को रिसीव न करने से संबंधित फर्टिलिटी-रिलेटेड कोई जानकारी मौजूद नहीं हैं।
